गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

जिस्म बेच रही थी चीयर लीडर,गिरफ्तार

जिस्म बेच रही थी चीयर लीडर,गिरफ्तार

मुंबई। शाहरूख खान की आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स की चीयर लीडर को वैश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुणे की क्राइम ब्रांच की सोशल सिक्योरिटी सेल ने उसे कोरेगांव पार्क स्थित एक चार सितारा होटल से गिरफ्तार किया। चीयर लीडर के साथ एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान 34 साल की सीमा भगवान जगतप के रूप में हुई है।

सीनियर इंस्पेक्टर भानुप्रताप बारगे के नेतृत्व में सोशल सिक्योरिटी सेल ने यह कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि चीयर लीडर सेक्स रैकेट चला रही है। इस पर सोशल सिक्योरिटी सेल के एक अधिकारी ने फर्जी ग्राहक बनकर सीमा से संपर्क किया। जगतप ने ग्राहक से कहा कि वह उसे चीयर लीडर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए 1 लाख 51 हजार रूपए देने होंगे।

फर्जी ग्राहक बने अधिकारी ने जब वैश्यावृत्ति की पुष्टि की तो सोशल सेक्योरिटी की सेल ने होटल पर छापा मारा। वहां से सीमा और चीयर लीडर को गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ इममोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक चीयर लीडर नागपुर से ताल्लुक रखती है। वह फिलहाल मुंबई में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही वह अपनी मां और दो भाईयों के साथ पुणे आई थी। उसने कथित रूप से जगतप को कोरेगांव पार्क स्थित होटल में ग्राहक भेजने के लिए कहा था।

एनिकट में डूबने से तीन छात्राओं की मौत

एनिकट में डूबने से तीन छात्राओं की मौत

माण्डल। भीलवाड़ा. करेड़ा क्षेत्र के कानजी का खेड़ा के निकट बुधवार शाम एनिकट में नहाने उतरी तीन छात्राओं टीना, रेशमा तथा मुस्कान की डूबने से मौत हो गई। बालिकाएं विद्यालय से लौटते समय रास्ते में नहाने के लिए एनिकट में उतर गई थी। रात तक घर नहीं पहुंचने पर उनकी तलाश की गई तो घटना का पता चला।

पुलिस के अनुसार टीना, रेशमा तथा मुस्कान दोपहर में गांव के निकट विद्यालय में पढ़ने गई थी। तीनों एक ही कक्षा में पढ़ती थी। शाम को साढे पांच बजे विद्यालय से छुट्टी के बाद तीनों घर लौट रही थी। रास्ते में वे तारनिया एनिकट में नहाने उतर गई। लेकिन गहराई में चले जाने से तीनों ही डूब गई।

तारनिया एनिकट सूनसान क्षेत्र में होने से सामान्यतया वहां लोगों की आवाजाही कम होती है। ऎसे में बालिकाओं के डूबने का किसी को पता नहीं चला। रात साढे आठ बजे तक भी जब तीनों छात्राएं घर नहीं पहुंची तो परिजन चिंतित हो गए। उनकी आसपास तलाश करवाई गई। इसी बीच किसी ने एनिकट के बाहर छात्राओं के कपड़े देखने की सूचना दी। इसके डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद रात करीब पौने दस बजे एक के बाद एक तीनों शवों को बाहर निकाला गया।

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल


बाड़मेर जिले में आज तीन सड़क हादसों में जने की मौत हो गई जने घायल हो गए .पुलिस अधीक्षक बारहट के अनुसार मिरणखां पुत्र अलाणाखां मुसलमान नि. खुडाला ने मुलजिम बिना नम्बरी टेक्टर चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेक्टर को तेजगति लापरवाही से चलाना जिससे ट्रोली पलटी खाने से अन्दर बैठे मुस्त. के भाई की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह रमेशकुमार पुत्र केसाराम मेगवाल नि. पनोरिया ने मुलजिम जोगाराम पुत्र विरमाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकल के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर टीकमाराम पुत्र भुराराम जाट नि. खारा महेचा ने मुलजिम बाबूखां मुसलमान नि. मिठोड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की माता के टक्कर मारकर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर दो महिलाओ के साथ बलात्कार

दो महिलाओ के साथ बलात्कार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग जगहों पर बलात्कार के दो मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजसिंह वुत्र मोडसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम कल्याणसिंह पुत्र धनसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। श्रीमति लेहरोदेवी पत्नि मावाराम भील नि. गोड़ा ने मुलजिम मावाराम पुत्र बगताराम भील नि. उड़ासर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्त. को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्री धन हड़पना तथा बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

दुष्कर्म के मामलों ने किए रिश्ते तार-तार

दुष्कर्म के मामलों ने किए रिश्ते तार-तार

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक 17 वर्षीया किशोरी के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने किशोरी की अश्लील क्लीपिंग बनाकर उसे बदनामी का डर दिखाकर करीब एक साल तक यौन शोष्ाण किया। पीडिता के पिता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक कुणाल नजदीक ही रहने वाला है।

मई 2011 में मेलजोल बढ़ा कर उसने पीडिता से दोस्ती कर ली। इस दौरान आरोपी लौहा मंडी स्थित एक कमरे पर किशोरी को ले गया। जहां उसने पीडिता के साथ जबरदस्ती की और उसकी वीडियो क्लीपिंग भी बना ली। पिछले एक साल से आरोपी उसे अश्लील क्लीप का डर दिखाकर देहशोष्ाण करता रहा। इस दौरान आरोपी के दोस्त जितेंद्र ने भी पीडिता के साथ शोष्ाण किया। एसीपी झोटवाड़ा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बहन और जीजा ने ही दिया दगा
रामगंज थाना इलाके में 17 वर्षीया किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी बहन-जीजा व उनका मकान मालिक करीब पंद्रह दिन पहले उसे बहला-फुसलाकर कार में बिठाकर झालाना की ओर ले गए। वहां जाने के बाद पीडिता की बहन तो कोल्डड्रिंक लाने का बहाना करके गाड़ी से उतरकर चली गई। इस दौरान बहन के मकान का मालिक पीडिता के साथ छेड़छाड़ करने लगा और अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीडिता चिल्लाने लगी तो तीनों आरोपी उसे वापस घर के पास छोड़ कर चले गए।

पहले शादी की फिर घर से निकाला
लालकोठी थाना इलाके में एक महिला ने मामला दर्ज कराया है कि शादी कर आरोपी पति ने उससे शादी करने के तीन साल बाद दूसरी शादी करके उसको घर से निकाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि वष्ाü 2007 में आरोपी से कार्य के दौरान जान-पहचान हो गई।

जिसके बाद विश्वास में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पति ने कुछ दिनों बाद ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में वर्ष 2010 में आरोपी ने दूसरी शादी कर ली और दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कही। महिला ने आरोप लगाए हैं कि अब आरोपी पति व उसके घरवाले परेशान करने लगे हैं और घर से निकाल दिया। पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस निरीक्षक ने जांच शुरू कर दी है।

जैसलमेर के समीप अज्ञात शव मिलने से सनसनी

जैसलमेर के समीप अज्ञात शव मिलने से सनसनी 
जैसलमेर जिले के डाबला गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा अनुसंधान प्रारंभ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की षिनाख्त डालाराम पुत्र खुमाराम निवासी मोखाब गांव शिव, के नाम से हुई। वहीं परिजनों ने मौके पर पहंुचकर शव की षिनाख्त कर ली। शव की हालत को देखते हुए आषंका जताई जा रही है कि संभवतया युवक की हत्या करके शव को फेंक दिया गया। मृतक के शव पर चोटों के निषान है तथा गला दबाकर उसकी हत्या का अंदेषा लगाया जा रहा है। वहीं शव को देखकर आषंका लगाई जा रही है उसके शव को हत्या के बाद जलाने का प्रयास भी किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी लाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तथा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कलेक्टर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को चार्जशीट थमाई

कलेक्टर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को चार्जशीट थमाई

जोधपुरकलेक्टर गौरव गोयल ने शेरगढ़ तहसीलदार व बालेसर नायब तहसीलदार को लापरवाही पर चार्जशीट थमाई है। वहीं आगोलाई में सड़क निर्माण में अनियमितताएं मिलने पर मनरेगा के मेट को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। बीडीओ आगोलाई के ग्रामसेवक, रोजगार सहायक व सहायक अभियंता सहित पांच से स्पष्टीकरण भी मांगा है। कलेक्टर गोयल ने बताया कि उन्होंने बुधवार को शेरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया तो अप्रैल से अक्टूबर तक छह माह से म्युटेशन के रजिस्टर में एंट्रियां ही नहीं होना पाया। उन्होंने तत्काल तहसीलदार को चार्जशीट थमाई। वहां से बालेसर पहुंचे तो पाया कि कुछ लोगों ने पिछले साल हटाए जाने के बाद फिर से अतिक्रमण कर रखे थे। इसके लिए जिम्मेदार नायब तहसीलदार ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। इस पर नायब तहसीलदार को चार्जशीट थमाई गई।
इसको किया ब्लैक लिस्टेड: कलेक्टर ने बताया कि आगोलाई में मनरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण में मेट के पास पुस्तिका नहीं मिली। मेट ने टास्क के अनुसार भुगतान नहीं किया, साथ ही दूसरी अनियमितताएं पाई गईं। इस पर मेट को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।
प्रसूता से दवा के पैसे खर्च करवा दिए, जांच के लिए टीम भेजी: कलेक्टर ने बताया कि बालेसर सामुदायिक केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में अनियमितताएं पाई गई हैं। वहां सीएमएचओ को तत्काल जांच टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।




चरस की हेराफेरी करते दंपत्ति गिरफ्तार

चरस की हेराफेरी करते दंपत्ति गिरफ्तार

अहमदाबाद. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने चरस की हेराफेरी करने के आरोप में दंपत्ति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आठ किलोग्राम चरस जब्त की गई है, जिसे ये कश्मीर से लेकर शहर में बिक्री करने के इरादे से आए थे।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक हरीओम गांधी ने बताया कि ब्यूरो को सूचना मिली कि तीन लोग चरस लेकर अहमदाबाद आ रहे हैं। इसके आधार पर ब्यूरो के अधिकारियों ने नरोडा सर्कल पर वॉच रखी। जयपुर से अहमदाबाद आ रही एक लक्जरी बस में सफर कर शहर में आए वेजलपुर सेहबाजपार्क निवासी मोहम्मद रफीक शेख व उसकी पत्नी रूक्सानाबानू शेख तथा नारोल बॉम्बे होटल के समीप सरताज नगर निवासी रंगरेज इम्तखाब को पकड़ा।

रंगरेज इम्तखाब के पास से आठ किलोग्राम चरस बरामद हुई। इसकी पूछताछ में उसने कबूला कि यह चरस मोहम्मद रफीक शेख व उसकी पत्नी रूक्साना की मालिकी की है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इनकी पूछताछ में इन्होंने कबूला कि यह चरस ये कश्मीर घाटी से लेकर आए हैं। कश्मीर घाटी में अशरफ नाम के युवक से इन्होंने यह चरस ली थी। इससे पहले भी ये कश्मीर से चरस ला चुके हैं। गांधी ने बताया कि पति-पत्नी खुद ही कश्मीर से चरस लाकर शहर में उसे ऊंचे दाम पर बेचा करते थे, जबकि रंगरेज कैरियर है।

पिता ने बेटा माना, बेटियों ने किया साबित

पिता ने बेटा माना, बेटियों ने किया साबित

पाली। बेटा होने की चाह में कन्या भू्रण हत्या और बेटियों के उपेक्षा भरे हालातों को दरकिनार करतीं दो किशोरियों ने समाज के समक्ष नए प्रतिमान गढ़े और अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर मिसाल पेश की। इसके पीछे दोनों बहनों का कहना है कि पिता ने उन्हें हमेशा बेटी नहीं, अपना बेटा माना तो वे उनके अंतिम समय में कैसे अपना फर्ज भूल जातीं।

शहर के सरदार पटेल नगर निवासी महेन्द्र कुमार चार दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए। जोधपुर में मंगलवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शव को मुखाग्नि कौन देगा? यह सवाल खड़ा होता।

इससे पहले ही खड़ी हुई मृतक की दोनों बेटियां पन्द्रह वर्षीया सोनाली और सत्रह वर्षीया सुरभि ने हिम्मत दिखाते हुए अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया और श्मसान भूमि में मुखाग्नि भी दी। सोनाली ने बताया कि उनके पिताजी दोनों बहनों को बेटा ही मानते थे।

उन्होंने अपने सारे फर्ज बेटा समझकर पूरे किए तो हमें भी लगा कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके अंतिम सफर में बेटे का फर्ज निभाना चाहिए। दोनों बहने फिलहाल दसवीं कक्षा में पढ़ती है और बड़ी होकर अपने पिता और माता सरोज के सपने पूरा करना चाहती हैं। भाणजे पीयूष का कहना है कि उन्हें गर्व है कि दोनों बहनों ने इस मुश्किल घड़ी में हौसला दिखाकर एक मिसाल पेश की। बेटियों द्वारा शव को कंधा और मुखाग्नि दिए जाने की दिनभर में चर्चा रही।

राहुल पर स्टांप डयूटी चोरी का आरोप

राहुल पर स्टांप डयूटी चोरी का आरोप
जालंधर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के बाद अब आरोपों के घेरे में सोनिया के बेटे राहुल गांधी हैं। भारतीय नेशनल लोकदल (आईएनडी) के प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बुधवार को आरोप लगाया कि वाड्रा तथा राहुल ने हरियाणा में बाजार भाव से कहीं कम दर पर जमीन खरीदी तथा स्टांप डयूटी चोरी की।


इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हुए चौटाला ने आरोप लगाया कि जमीन खरीदने में राहुल व वाड्रा को राज्य सरकार का पूरा साथ मिला। चौटाला ने आरोप लगाया कि वाड्रा ने 74 एकड़ जमीन करीब 1.64 करोड़ में आठ सौदों में खरीदी। वहीं राहुल ने 2008-09 में पलवल में 6.5 एकड़ जमीन खरीदी।


चौटाला ने राहुल व वाड्रा की सेल डीड की कॉपी पेश करते हुए कहा कि राहुल ने 3 मार्च, 2008 को डीएलएफ,गुड़गांव निवासीएचएल पहवा से पलवल में 51 कनाल 13 मार्ला (करीब 6.5 एकड़) जमीन मौजा हसनपुर गांव में खरीदी। राहुल ने यह जमीन 26.47 लाख रूपए में खरीदी जबकि सेल डीड पर कलेक्टर रेट 1.5 लाख प्रति एकड़ दर्ज है।


कांग्रेस ने चौटाला के आरोपों को आधारहीन व अपमानजनक करार दिया है। पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि राहुल ने 6456 एकड़ जमीन पलवल में 26.47 लाख रूपए में 2008 में खरीदी। तब मौजूदा कलेक्टर रेट था 1.50 लाख प्रति एकड़ तथा राहुल ने इसके लिए 4,10,006 प्रति एकड़ अदा किया। राहुल ने छह प्रतिशत स्टांप डयूटी दी जो कि 1.58,820 रूपए थी। वहीं चौटाल का आरोप है कि त बाजार दी करीब 30-35 लाख थी तथा कलेक्टर रेट छह लाख प्रति एकड था।


इस जमीन की मौजूदा बाजार दर करीब 40 से 45 लाख रूपए प्रति एकड़ है। चौटाला ने आरापे लगाया कि राहुल ने राजस्व अधिकारियों की मदद से कम स्टांप डयूटी चुकाई।


उन्होंने कहा कि पलवल जिले से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ने वाला ललित नागर इस सेल डीड का गवाह है।


चौटाला ने एक और सेल डीड दिखाते हुए आरोप लगाया कि वाड्रा ने भी 72 कनाल करीब नौ एकड़ जमीन इसी दाम पर उसी व्यक्ति से उसी दिन तथा उसी गवाह की मौजूदगी में खरीदी।


चौटाला ने आरोप लगाया कि वाड्रा ने दलितों से भी जमीन खरीदी जो उन्हें 1981 में आवंटित की गई थी जबकि कानूनन यह जमीन किसी दलित के नाम ही ट्रांसफर हो सकती है।

भतीजी ने लगाया विधायक चाचा पर उत्पीडऩ का आरोप

बयाना/जयपुर.विधायक ग्यारसाराम कोली, उसके पुत्र व भाई पर विधायक के दूसरे बड़े भाई की पुत्री ने मारपीट करने व उत्पीडऩ का आरोप लगाते हुए महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिख कर शिकायत की है। 

विधायक के बड़े भाई शेडूराम कोली की पुत्री गीतादेवी ने लिखे पत्रों में कहा है कि वह विकलांग है और अपनी ससुराल से पीहर आई थी, जो कि विधायक के घर के पास ही भीमनगर बयाना है। यहां विधायक, उसके भाई पूर्व सरपंच व पुत्रों द्वारा मारपीट की गई।
इसकी शिकायत थाने करने गई तो उसे विधायक के कहने पर थाने में बैठा लिया गया और उसके पिता शेडूराम व दो भाइयों को पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत शांतिभंग के आरोप में बंद करा दिया गया। पीडि़ता का कहना है कि पिता व भाइयों की जमानत कराने एसडीएम के पास गई तो पहले से ही मौजूद विधायक ने पद का दुरुपयोग करते हुए दो भाइयों की जमानत नहीं होने दी, और उन्हें जेल भिजवा दिया।
पुलिस द्वारा उसे सोमवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक थाने में बैठाए रखा गया। विधायक व पूर्व सरपंच भाई ने उसे घर छोडऩे को मजबूर कर दिया है। पत्र में गीता द्वारा उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
इधर, बयाना थानाधिकारी अर्जुन सिंह शेखावत का कहना है कि रविवार को विधायक के परिवार के सदस्यों में दीवार को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें विधायक के भाई शेडूराम को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया। सोमवार को शेडूराम के दो पुत्रों सतीश व योगेश को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। जहां तस्दीकशुदा जमानत नहीं दिए जाने के कारण दोनों को जेल भेज दिया।
इस मामले में मेरा व मेरे पुत्रों का कोई लेना-देना नहीं है। छोटे व बड़े भाइयों के बीच आपसी विवाद है। झगड़ा होने पर पुलिस पकड़ कर ले गई थी। मैं ना तो थाने गया और ना ही एसडीएम के पास गया। राजनैतिक विरोधी मामले को तूल देकर मेरी छवि को खराब करना चाहते हैं।
ग्यारसाराम कोली, विधायक

मानवता शर्मसार: युवक को नंगा कर दी यातनाएं, गुप्तांगों को आग से जलाया



उदयपुर/वल्लभनगर
.भीण्डर थाना क्षेत्र में युवक का अपहरण करने के बाद निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधने और यातना देने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने रिपोर्ट में बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसके गुप्तांगों को आग से जलाया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारता निवासी माधुलाल (21) ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले 7 अक्टूबर को रात 8 बजे मदनपुरा निवासी हरिराम अहीर, उसका पुत्र पप्पू, मुकेश पुत्र मोहनलाल अहीर, धारता निवासी बाबरू ने सालेड़ा से उसका अपहरण कर लिया।
अपहरणकर्ताओं ने मुख्य रास्ते से एक किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर उन्होंने उसे पेड़ से बांध दिया। इसके बाद माता जी का खेड़ा निवासी खेमराज भी वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर उसके कपड़े उतार दिए। कपड़े को पेट्रोल में भिगोकर उसमें आग लगाकर उसके गुप्तांगों को जलाया। रातभर यातनाएं देने के बाद तड़के 3 बजे सभी बदमाश उसे पेड़ से खोलकर मुख्य रोड पर लाए और वहां खड़ी उसकी जीप में डालकर चले गए। राहगीरों ने माधुलाल के परिजनों को सूचित किया तो उसका भाई उदयलाल मौके पर पहुंचा।
घटना से क्षुब्ध कन्हैयालाल ने पुलिस उप अधीक्षक वल्लभनगर के समक्ष पेश होकर आपबीती सुनाई। डीएसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। भींडर थानाधिकारी सुबोध जांगिड़ ने बताया कि पीडि़त का मेडिकल करवा दिया है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
घटना से क्षुब्ध कन्हैयालाल मामला दर्ज कराने सीधे थाने नहीं पहुंचा। मंगलवार को वह मेरे समक्ष पेश हुआ था। मैंने तत्काल प्रकरण दर्ज करने के आदेश दिए। मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। पीडि़त से जिस तरह से सलूक किया है उससे लगता है कि विवाद का कारण महिला भी हो सकती है।
जसवंत सिंह बालोत, डीएसपी वल्लभनगर

आपसी मनमुटाव को कार्य पर हावी नहीं होने दें: सालोदिया


आपसी मनमुटाव को कार्य पर हावी नहीं होने दें: सालोदिया


पोकरण  राजस्थान राजस्व मंडल के अध्यक्ष उमराव सालोदिया का रामदेवरा दर्शन के पश्चात पोकरण पहुंचने पर बुधवार को तहसीलदार तथा पटवार मंडल के अधिकारियों की ओर से उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंडल अध्यक्ष उमराव सालोदिया उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान तहसीलदार सेवा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सालोदिया ने कहा कि मेरे कार्यकाल में मैने देखा है कि अधिकारियों तथा लोगों के बीच में मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अधिकारियों को हटाने की सिफारिश की जाती है। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को सरकार के बदलने नियमों ने बांध दिया है। जिसके चलते कर्मचारियों में सौहार्द की भावना कम होती दिखाई दे रही है। उन्होंने आपसी सहभागिता तथा सौहार्द की भावना से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज भी कई प्रकरण मात्र स्थगन के आदेश लेकर लंबित पड़े हैं। जिसके कारण प्रार्थियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने राजस्व मंडल के अधिकारियों से अपील की है कि आपस में बैठक कर पिछले लंबे समय से लंबित चल रहे मामलों को सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सरकार की नीति की गरीब को सस्ता व सुलभ न्याय मिले को अपनाते हुए कार्य करना चाहिए।

जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने कहा कि रेवेन्यू बोर्ड प्रशासन की रीढ़ की हड्डी है। इसके बिना प्रशासनिक कार्रवाई का कोई अत्यधिक महत्त्व नहीं है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की कमी के चलते व्यवस्था बनाए रखने में कार्मिकों को बेतहाशा परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने कार्मिकों से अपील की है कि धैर्य के साथ अपना कार्य करें। साथ ही कार्य को अंजाम देते समय पूर्ण पादर्शिता बरती जाए।

परिसर में किया पौधरोपण

उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंडल के अध्यक्ष उमराव सालोदिया, अध्यक्ष जिला कलेक्टर शुचि त्यागी, तहसीलदार त्रिलोकचंद वैष्णव, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, भू अभिलेख निरीक्षक आईदान माली, अधिशाषी अधिकारी जोधाराम विश्नोई, कर्मचारी संघ एकीकृत के तहसील अध्यक्ष अजय केवलिया ने परिसर में पौधरोपण किया।

उपखंड अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण : स्वागत समारोह के बाद राजस्व मंडल के अध्यक्ष ने उपखंड अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही पटवार मंडल के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात कर कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर तहसील सेवा परिषद के अध्यक्ष ने नायब तहसीलदार व तहसीलदार पद की रिव्यू डीपीसी तथा तदर्थ पदोन्नति को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर तहसीलदार त्रिलोकचंद्र वैष्णव, भू अभिलेख निरीक्षक आईदान माली, विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई, अधिशाषी अधिकारी जोधाराम विश्नोई, सहायक अभियंता धन्नाराम विश्नोई, अधिशाषी अभियंता आशाराम जांगिड़, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी. के. प्रजापत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चैनसुख पुरोहित, सीडीपीओ राणीदानसिंह भाटी, शिक्षक नेता वेणीदान माडवा, एकीक्रत संघ के तहसील अध्यक्ष अजय केवलिया सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दलपतसिंह भाटी ने किया।

राजस्व मंडल के अध्यक्ष उमराव सालोदिया के पोकरण पहुंचने पर स्वागत समारोह आयोजित

जैसलमेर तनोटराय दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं श्रद्धालु


तनोटराय दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं श्रद्धालु
loading...


जैसलमेर  रामगढ़   मातेश्वरी तनोटरॉय के दर्शनार्थ कस्बे से भारी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा कर तनोट पहुंचे। इन पैदल जत्थों में महिलाएं, बालक बालिकाएं तथा युवक शामिल थे। पैदल तनोट पहुंचे श्रद्धालु दोपहर की आरती में शरीक हुए उसके बाद माता के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। शारदीय नवरात्रा के अवसर पर नौ दिनों तक चलने वाले माता तनोट के मेले में दूर दराज से सैंकडों श्रद्धालु पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचते है। इन दिनों तनोट सड़क मार्ग पर पैदल जत्थों को जाते देखा जा सकता है जिसमें महिलाओं के साथ बालक भी शामिल होते है। पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बीच रास्ते में दो स्थानों निशुल्क भंडारे खोले गए है जिनमें मान मनुहार कर भोजन कराया जाता है।

तनोट में उमड़े भक्त

सीमा क्षेत्र में स्थित शक्तिपीठ मातेश्वरी तनोटरॉय मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैं। मंदिर में दिन में तीन बार आरती होती है। आरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर खचाखच भर जाता है तथा माता के दर्शनों के लिए कतारें लग जाती है। पूरे दिन भक्तों की आवाजाही लगी रहती है।

तनोट के लिए पैदल यात्री रवाना

जैसलमेर. तनोट माता के दर्शनों के लिए बुधवार को जैसलमेर से 35 सदस्यों का दल रवाना हुआ। जीतसिंह भाटी के नेतृत्व में रवाना हुए इस दल में महिलाएं एवं पुरुष शामिल है। दल हनुमान चौराहा से रामगढ़ के लिए रवाना हुआ। पैदल यात्रियों का पहला रात्रि विश्राम लाणेला तथा दूसरा रामगढ़ में होगा। दल में महेन्द्रसिंह, मांगीलाल, जितेन्द्र गहलोत, रामकिशोर जोशी, नाथूसिंह चौहान, प्रागाराम माली, दुर्गादेवी, जया भाटी सहित अन्य शामिल है।






तीसरी आँख ...एक नज़र समाचारों पर





पैदल यात्रा संघ गुड़ामालानी से रवाना

गुड़ामालानी मुख्यालय से नवरात्र के अवसर पर गुड़ामालानी से जसोल के लिए बुधवार को माजीसा ग्रुप के सहयोग से माता राणी भटियाणी के जैकारे लगाते हुए पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।ग्रामीणों ने पैदल यात्रा संघ का स्वागत किया।संघ में माजीसा ग्रुप के मदनलाल मालू, ललित शर्मा, सावलाराम माली, दिलीप शर्मा, जगसिंह राजावत, नरपत सिंह, खीमसिंह, दिनेश सिंह, राजेश, राजू सिंह, रुघनाथ, छोगसिंह, समरथाराम, ओमप्रकाश, मुकेश जैन, महावीर प्रसाद, कपिल लखारा सहित तेजाराम शामिल है।  
प्राकृतिक आपदा पीडि़त को दी सहायता

बाड़मेरराज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता कोष से रामसर तहसील के दो पीडि़तों को डेढ़-डेढ़ लाख की नकद राशि तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित ने दी। उन्होंने बताया कि यह राशि तामलियार निवासी हाजी पुत्र अलाब साया को उसकी पत्नी सलीमत की बिजली गिरने से हुई मौत पर दी गई। इसी तरह कोटडिय़ा तला निवासी गौरी देवी को उनके पति स्व.तिलोकाराम भील की मौत बिजली गिरने से होने के कारण आर्थिक सहायता दी गई।


जिलेवार डीपीसी की मांग
बाड़मेर राजस्थान शिक्षक संघ (सनाढ्य) ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेज तृतीय श्रेणी शिक्षक से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति जिलेवार करने की मांग की है। यह जानकारी संघ के जिलामंत्री प्रेमदान चारण ने दी। उन्होंने बताया कि संभागवार डीपीसी होने से जिले के शिक्षक पदोन्नति में पिछड़ जाएंगे तथा आर्थिक नुकसान होगा।
रोडवेज बंद होने से यात्री परेशान
बाड़मेर जयपुर रोडवेज डिपो की कई वर्षों से नियमित रूप से जयपुर-बाड़मेर विरात्रा माता मार्ग पर चल रही बस को बंद करने से यात्री परेशान है। यह मार्ग सबसे ज्यादा आय का मार्ग है। रोडवेज की उक्त व्यवस्था से निजी वाहनों की मनमानी बढ़ेगी। यात्रियों ने बंद की गई बस को फिर से शुरू करने की मांग की है।
स्काउट में डूंगराराम का राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन
बाड़मेरत्न जिले की मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक के स्काउट डूंगराराम जाखड़ का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है। यह जानकारी जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी(माशि.) गोरधन लाल पंजाबी ने दी। प्रभारी जिला सहायक कमिश्नर स्काउट एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र मल सुराणा ने बताया कि स्काउट का अच्छा कार्य सीखा कर देश एवं समाज सेवा योग्य बनाया जाता है। स्काउट प्रभारी गोपाल गर्ग, वरिष्ठ शिक्षक किशनलाल प्रजापत, मांगीलाल तातेड़, बाबूलाल ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भूमि आवंटन की मांग
बाड़मेर गाडोलिया लौहार समाज के अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज के भूमिहीन परिवारों को निशुल्क भूमि आवंटन की मांग की है।


वकीलों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

बालोतरा राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति व जन जाति अत्याचार निवारण का विशिष्ट न्यायालय सृजित करने के विरोध में जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों की ओर से छठे दिन भी हड़ताल रही। बुधवार को जिला अभिभाषक संघ बालोतरा की आम बैठक संघ के सभागार में अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बालोतरा एवं सिवाना उपखंड के प्रकरणों की सुनवाई पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश (विशिष्ट न्यायालय) बालोतरा में ही करने पर पूर्व में पारित प्रस्ताव के संदर्भ में शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रमुख शासन सचिव जयपुर को दिए ज्ञापन व उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर विचार-विमर्श किया गया। बालोतरा में क्षेत्राधिकार पूर्ववत रखने के लिए उचित आदेश पारित नहीं होने तक संघ के सभी सदस्य बालोतरा स्थित न्यायालयों में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे व हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान महिला थाना बाड़मेर में बालोतरा, सिवाना व सिणधरी थाना के प्रकरण जो महिला थाना बाड़मेर में है इन क्षेत्रों के प्रकरण यहीं दर्ज किए जाने एवं निस्तारणबालोतरा स्थित न्यायालय में करने पर चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, सचिव रूगाराम सियाग, कोषाध्यक्ष करणसिंह चारण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण अमराराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भूराराम चौधरी, रामसिंह सोढ़ा, रामसिंह सोढ़ा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, लाधुराम चौधरी, श्रीमती इन्द्र कौर व्यास, लूणकरण शर्मा, इंद्रा चारण, सोनिया गौड़ व सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

अभिषेक से आत्मा निर्मल व पवित्र बनती है: साध्वी

बालोतरा  स्थानीय विमलनाथ जैन मंदिर में साध्वी उपेन्द्रयशा की निश्रा में बुधवार सुबह 9 बजे से 18 अभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर साध्वी ने कहा कि अभिषेक द्वारा अपनी आत्मा निर्मल व पवित्र बनती है। परमात्मा का अभिषेक करने से हमारे अनादिकाल के कर्मों का नाश होता है। वीतराग परमात्मा के दर्शन से भी महान लाभ प्राप्त होता है। वो भाग्यशाली होते हैं, वह हमेशा परमात्म के दर्शन व पूजा करते हैं। जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष गणपत पटवारी ने बताया कि बुधवार को विमलनाथ भगवान के मंदिर में 18 अभिषेक का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नाकोड़ा तीर्थ की ज्ञानशाला के गुरुजी नरेंद्र भाई कोरडिया व हितेश, सुनील ने विधि विधान से अभिषेक में अलग-अलग प्रकार की औषधियों से परमात्मा के अभिषेक किए तथा सुहितरत्नाश्री व सुरभिरत्नाश्री ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। साध्वी ने मुद्रा द्वारा परमात्मा के सामने विधि की। इस अवसर पर मोहन सिंघवी, नारायणदास पटवारी, कानमल कुवाड, फूलचंद सहित कई जने उपस्थित थे।