गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

दुष्कर्म के मामलों ने किए रिश्ते तार-तार

दुष्कर्म के मामलों ने किए रिश्ते तार-तार

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में एक 17 वर्षीया किशोरी के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने किशोरी की अश्लील क्लीपिंग बनाकर उसे बदनामी का डर दिखाकर करीब एक साल तक यौन शोष्ाण किया। पीडिता के पिता की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक कुणाल नजदीक ही रहने वाला है।

मई 2011 में मेलजोल बढ़ा कर उसने पीडिता से दोस्ती कर ली। इस दौरान आरोपी लौहा मंडी स्थित एक कमरे पर किशोरी को ले गया। जहां उसने पीडिता के साथ जबरदस्ती की और उसकी वीडियो क्लीपिंग भी बना ली। पिछले एक साल से आरोपी उसे अश्लील क्लीप का डर दिखाकर देहशोष्ाण करता रहा। इस दौरान आरोपी के दोस्त जितेंद्र ने भी पीडिता के साथ शोष्ाण किया। एसीपी झोटवाड़ा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बहन और जीजा ने ही दिया दगा
रामगंज थाना इलाके में 17 वर्षीया किशोरी ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी बहन-जीजा व उनका मकान मालिक करीब पंद्रह दिन पहले उसे बहला-फुसलाकर कार में बिठाकर झालाना की ओर ले गए। वहां जाने के बाद पीडिता की बहन तो कोल्डड्रिंक लाने का बहाना करके गाड़ी से उतरकर चली गई। इस दौरान बहन के मकान का मालिक पीडिता के साथ छेड़छाड़ करने लगा और अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगा। पीडिता चिल्लाने लगी तो तीनों आरोपी उसे वापस घर के पास छोड़ कर चले गए।

पहले शादी की फिर घर से निकाला
लालकोठी थाना इलाके में एक महिला ने मामला दर्ज कराया है कि शादी कर आरोपी पति ने उससे शादी करने के तीन साल बाद दूसरी शादी करके उसको घर से निकाल दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि वष्ाü 2007 में आरोपी से कार्य के दौरान जान-पहचान हो गई।

जिसके बाद विश्वास में दोनों ने शादी कर ली। लेकिन पति ने कुछ दिनों बाद ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाद में वर्ष 2010 में आरोपी ने दूसरी शादी कर ली और दोनों पत्नियों को साथ रखने की बात कही। महिला ने आरोप लगाए हैं कि अब आरोपी पति व उसके घरवाले परेशान करने लगे हैं और घर से निकाल दिया। पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस निरीक्षक ने जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें