गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

तीसरी आँख ...एक नज़र समाचारों पर





पैदल यात्रा संघ गुड़ामालानी से रवाना

गुड़ामालानी मुख्यालय से नवरात्र के अवसर पर गुड़ामालानी से जसोल के लिए बुधवार को माजीसा ग्रुप के सहयोग से माता राणी भटियाणी के जैकारे लगाते हुए पैदल यात्रा संघ रवाना हुआ।ग्रामीणों ने पैदल यात्रा संघ का स्वागत किया।संघ में माजीसा ग्रुप के मदनलाल मालू, ललित शर्मा, सावलाराम माली, दिलीप शर्मा, जगसिंह राजावत, नरपत सिंह, खीमसिंह, दिनेश सिंह, राजेश, राजू सिंह, रुघनाथ, छोगसिंह, समरथाराम, ओमप्रकाश, मुकेश जैन, महावीर प्रसाद, कपिल लखारा सहित तेजाराम शामिल है।  
प्राकृतिक आपदा पीडि़त को दी सहायता

बाड़मेरराज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता कोष से रामसर तहसील के दो पीडि़तों को डेढ़-डेढ़ लाख की नकद राशि तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित ने दी। उन्होंने बताया कि यह राशि तामलियार निवासी हाजी पुत्र अलाब साया को उसकी पत्नी सलीमत की बिजली गिरने से हुई मौत पर दी गई। इसी तरह कोटडिय़ा तला निवासी गौरी देवी को उनके पति स्व.तिलोकाराम भील की मौत बिजली गिरने से होने के कारण आर्थिक सहायता दी गई।


जिलेवार डीपीसी की मांग
बाड़मेर राजस्थान शिक्षक संघ (सनाढ्य) ने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेज तृतीय श्रेणी शिक्षक से द्वितीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति जिलेवार करने की मांग की है। यह जानकारी संघ के जिलामंत्री प्रेमदान चारण ने दी। उन्होंने बताया कि संभागवार डीपीसी होने से जिले के शिक्षक पदोन्नति में पिछड़ जाएंगे तथा आर्थिक नुकसान होगा।
रोडवेज बंद होने से यात्री परेशान
बाड़मेर जयपुर रोडवेज डिपो की कई वर्षों से नियमित रूप से जयपुर-बाड़मेर विरात्रा माता मार्ग पर चल रही बस को बंद करने से यात्री परेशान है। यह मार्ग सबसे ज्यादा आय का मार्ग है। रोडवेज की उक्त व्यवस्था से निजी वाहनों की मनमानी बढ़ेगी। यात्रियों ने बंद की गई बस को फिर से शुरू करने की मांग की है।
स्काउट में डूंगराराम का राष्ट्रपति अवार्ड के लिए चयन
बाड़मेरत्न जिले की मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राउमावि गांधी चौक के स्काउट डूंगराराम जाखड़ का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है। यह जानकारी जिला कमिश्नर स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी(माशि.) गोरधन लाल पंजाबी ने दी। प्रभारी जिला सहायक कमिश्नर स्काउट एवं प्रधानाचार्य राजेंद्र मल सुराणा ने बताया कि स्काउट का अच्छा कार्य सीखा कर देश एवं समाज सेवा योग्य बनाया जाता है। स्काउट प्रभारी गोपाल गर्ग, वरिष्ठ शिक्षक किशनलाल प्रजापत, मांगीलाल तातेड़, बाबूलाल ने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भूमि आवंटन की मांग
बाड़मेर गाडोलिया लौहार समाज के अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज के भूमिहीन परिवारों को निशुल्क भूमि आवंटन की मांग की है।


वकीलों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

बालोतरा राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति व जन जाति अत्याचार निवारण का विशिष्ट न्यायालय सृजित करने के विरोध में जिला अभिभाषक संघ के सदस्यों की ओर से छठे दिन भी हड़ताल रही। बुधवार को जिला अभिभाषक संघ बालोतरा की आम बैठक संघ के सभागार में अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत बालोतरा एवं सिवाना उपखंड के प्रकरणों की सुनवाई पूर्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश (विशिष्ट न्यायालय) बालोतरा में ही करने पर पूर्व में पारित प्रस्ताव के संदर्भ में शिष्ट मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रमुख शासन सचिव जयपुर को दिए ज्ञापन व उनके द्वारा दिए गए आश्वासन पर विचार-विमर्श किया गया। बालोतरा में क्षेत्राधिकार पूर्ववत रखने के लिए उचित आदेश पारित नहीं होने तक संघ के सभी सदस्य बालोतरा स्थित न्यायालयों में अपनी उपस्थिति नहीं देंगे व हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान महिला थाना बाड़मेर में बालोतरा, सिवाना व सिणधरी थाना के प्रकरण जो महिला थाना बाड़मेर में है इन क्षेत्रों के प्रकरण यहीं दर्ज किए जाने एवं निस्तारणबालोतरा स्थित न्यायालय में करने पर चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी, सचिव रूगाराम सियाग, कोषाध्यक्ष करणसिंह चारण एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण अमराराम चौधरी, पूर्व अध्यक्ष भूराराम चौधरी, रामसिंह सोढ़ा, रामसिंह सोढ़ा, चंद्रप्रकाश गुप्ता, लाधुराम चौधरी, श्रीमती इन्द्र कौर व्यास, लूणकरण शर्मा, इंद्रा चारण, सोनिया गौड़ व सभी अधिवक्ता मौजूद थे।

अभिषेक से आत्मा निर्मल व पवित्र बनती है: साध्वी

बालोतरा  स्थानीय विमलनाथ जैन मंदिर में साध्वी उपेन्द्रयशा की निश्रा में बुधवार सुबह 9 बजे से 18 अभिषेक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर साध्वी ने कहा कि अभिषेक द्वारा अपनी आत्मा निर्मल व पवित्र बनती है। परमात्मा का अभिषेक करने से हमारे अनादिकाल के कर्मों का नाश होता है। वीतराग परमात्मा के दर्शन से भी महान लाभ प्राप्त होता है। वो भाग्यशाली होते हैं, वह हमेशा परमात्म के दर्शन व पूजा करते हैं। जैन श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष गणपत पटवारी ने बताया कि बुधवार को विमलनाथ भगवान के मंदिर में 18 अभिषेक का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नाकोड़ा तीर्थ की ज्ञानशाला के गुरुजी नरेंद्र भाई कोरडिया व हितेश, सुनील ने विधि विधान से अभिषेक में अलग-अलग प्रकार की औषधियों से परमात्मा के अभिषेक किए तथा सुहितरत्नाश्री व सुरभिरत्नाश्री ने सुंदर भजन प्रस्तुत किए। साध्वी ने मुद्रा द्वारा परमात्मा के सामने विधि की। इस अवसर पर मोहन सिंघवी, नारायणदास पटवारी, कानमल कुवाड, फूलचंद सहित कई जने उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें