गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल


बाड़मेर जिले में आज तीन सड़क हादसों में जने की मौत हो गई जने घायल हो गए .पुलिस अधीक्षक बारहट के अनुसार मिरणखां पुत्र अलाणाखां मुसलमान नि. खुडाला ने मुलजिम बिना नम्बरी टेक्टर चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेक्टर को तेजगति लापरवाही से चलाना जिससे ट्रोली पलटी खाने से अन्दर बैठे मुस्त. के भाई की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह रमेशकुमार पुत्र केसाराम मेगवाल नि. पनोरिया ने मुलजिम जोगाराम पुत्र विरमाराम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटरसाईकल के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर टीकमाराम पुत्र भुराराम जाट नि. खारा महेचा ने मुलजिम बाबूखां मुसलमान नि. मिठोड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की माता के टक्कर मारकर चोटे पहुचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें