गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

बाड़मेर दो महिलाओ के साथ बलात्कार

दो महिलाओ के साथ बलात्कार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग जगहों पर बलात्कार के दो मामले दर्ज हुए .पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजसिंह वुत्र मोडसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी ने मुलजिम कल्याणसिंह पुत्र धनसिंह पुरोहित नि. कालूड़ी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की पुत्री के साथ जबरन बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। श्रीमति लेहरोदेवी पत्नि मावाराम भील नि. गोड़ा ने मुलजिम मावाराम पुत्र बगताराम भील नि. उड़ासर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्त. को दहेज हेतु प्रताड़ित कर मारपीट करना व स्त्री धन हड़पना तथा बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें