गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

जैसलमेर के समीप अज्ञात शव मिलने से सनसनी

जैसलमेर के समीप अज्ञात शव मिलने से सनसनी 
जैसलमेर जिले के डाबला गांव के समीप एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा अनुसंधान प्रारंभ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की षिनाख्त डालाराम पुत्र खुमाराम निवासी मोखाब गांव शिव, के नाम से हुई। वहीं परिजनों ने मौके पर पहंुचकर शव की षिनाख्त कर ली। शव की हालत को देखते हुए आषंका जताई जा रही है कि संभवतया युवक की हत्या करके शव को फेंक दिया गया। मृतक के शव पर चोटों के निषान है तथा गला दबाकर उसकी हत्या का अंदेषा लगाया जा रहा है। वहीं शव को देखकर आषंका लगाई जा रही है उसके शव को हत्या के बाद जलाने का प्रयास भी किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा शव को मोर्चरी लाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया गया तथा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें