कलेक्टर ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार को चार्जशीट थमाई
जोधपुरकलेक्टर गौरव गोयल ने शेरगढ़ तहसीलदार व बालेसर नायब तहसीलदार को लापरवाही पर चार्जशीट थमाई है। वहीं आगोलाई में सड़क निर्माण में अनियमितताएं मिलने पर मनरेगा के मेट को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। बीडीओ आगोलाई के ग्रामसेवक, रोजगार सहायक व सहायक अभियंता सहित पांच से स्पष्टीकरण भी मांगा है। कलेक्टर गोयल ने बताया कि उन्होंने बुधवार को शेरगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया तो अप्रैल से अक्टूबर तक छह माह से म्युटेशन के रजिस्टर में एंट्रियां ही नहीं होना पाया। उन्होंने तत्काल तहसीलदार को चार्जशीट थमाई। वहां से बालेसर पहुंचे तो पाया कि कुछ लोगों ने पिछले साल हटाए जाने के बाद फिर से अतिक्रमण कर रखे थे। इसके लिए जिम्मेदार नायब तहसीलदार ने कोई कार्रवाई ही नहीं की। इस पर नायब तहसीलदार को चार्जशीट थमाई गई।
इसको किया ब्लैक लिस्टेड: कलेक्टर ने बताया कि आगोलाई में मनरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण में मेट के पास पुस्तिका नहीं मिली। मेट ने टास्क के अनुसार भुगतान नहीं किया, साथ ही दूसरी अनियमितताएं पाई गईं। इस पर मेट को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।
प्रसूता से दवा के पैसे खर्च करवा दिए, जांच के लिए टीम भेजी: कलेक्टर ने बताया कि बालेसर सामुदायिक केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में अनियमितताएं पाई गई हैं। वहां सीएमएचओ को तत्काल जांच टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
इसको किया ब्लैक लिस्टेड: कलेक्टर ने बताया कि आगोलाई में मनरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण में मेट के पास पुस्तिका नहीं मिली। मेट ने टास्क के अनुसार भुगतान नहीं किया, साथ ही दूसरी अनियमितताएं पाई गईं। इस पर मेट को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया।
प्रसूता से दवा के पैसे खर्च करवा दिए, जांच के लिए टीम भेजी: कलेक्टर ने बताया कि बालेसर सामुदायिक केंद्र में जननी सुरक्षा योजना में अनियमितताएं पाई गई हैं। वहां सीएमएचओ को तत्काल जांच टीम भेजने के निर्देश दिए गए हैं।