गरबा रास को लेकर देवी भक्तों में उत्साह बाड़मेर नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को धार्मिक अनुष्ठान व विशेष पूजन का दौर जारी रहा। आठ दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर मंदिरों व घरों में भक्त श्रद्धा से पूजा के साथ सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्र के उपलक्ष्य में शहर के गढ़ मंदिर, स्टेशन रोड स्थित मां वांकल मंदिर, सुभाष चौक स्थित मेढ़ स्वर्णकार मंदिर, ढाणी स्थित सच्चियाय मंदिर व नागाणा के नागणेच्यां मंदिर में सुबह-शाम मां दुर्गा की आरती में भक्तों की कतारें लगी रहीं है। भजन संध्या का दौर जारी जटिया समाज की ओर से भजन संध्या का आयोजन हुआ। महामंत्री भैरु सिंह फुलवारिया ने बताया कि गंगे मैय्या मंदिर प्रांगण में शैल पुत्री की पूजा विधि विधान से की गई। गायक श्यामलाल सुवासिया, शंकरलाल मौर्य, चंदणाराम फुलवारिया व खेमाराम भार्गव ने मां के भजनों की प्रस्तुति दी। डांडिया की खनक जोरों पर : शहर के मां शेरा वाली ग्रुप की ओर से प्रताप जी की प्रोल, महावीर नगर, माजीसा मंदिर सहित सुमेर गोशाला के पीछे गरबा महोत्सव को लेकर जबरदस्त धूम रही। शाम होते ही युवतियां एवं महिलाएं रंग बिरंगे परिधान पहने माता के भजनों पर श्रद्धा से गरबा कर रही हैं। मां हिंगलाज मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन : हिंगलाज माता मंदिर जसाई में महाप्रसादी का आयोजन किया गया। ट्रस्टी आसूलाल ने बताया कि इस मौके जातरुओं व श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसादी का आयोजन विक्रमसिंह जयसिंधर ने किया। बुधवार को नवदुर्गा पैदल यात्रा संघ के 200 पैदल जातरुओं का जत्था मंदिर पहुंच कर आरती का लाभ लिया। इसी तरह ग्राम गेहूं में नवरात्र गरबा समारोह का विधिवत उद्घाटन विकास अधिकारी आईदान सिंह सोलंकी के आतिथ्य में हुआ। सवाई सिंह भाटी ने बताया कि यह आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है। वहीं मां वडेर गरबा मंडल की ओर से रानी गांव में गरबा रास का आयोजन हुआ। |
गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012
गरबा रास को लेकर देवी भक्तों में उत्साह
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें