गुरुवार, 18 अक्टूबर 2012

सांसद की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे


सांसद की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे


बाड़मेर बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी बुधवार शाम को एक दुर्घटना में बाल बाल बच गए। जानकारी के अनुसार सांसद बालोतरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जोधपुर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। उन्हें जोधपुर से जालंधर (पंजाब) की फ्लाइट पकडऩी थी। लेट होने के कारण चालक कार को तेज गति से दौड़ा रहा था। इसी बीच रास्ते में सामने से आ रहे ट्रक व दूसरी साइट गड्ढा होने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार पलट गई। क ार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सांसद बाल-बाल बच गए। सांसद ने बताया कि वे सकुशल हैं और रात तक जालंधर भी पहुंच गए। पार्टी के एक कार्यक्रम में वे वहां गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें