भीनमाल न्यायालय परिसर से फरार आरोपी व भगाने में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया, जबकि एक अन्य सहयोगी को 20 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा। पुलिस के अनुसार गत 10 सितंबर को न्यायालय परिसर से चालानी गार्ड को चकमा देकर फरार पुलिस थाना सरवाना बिछावाड़ी निवासी भरतकुमार पुत्र छगताराम पुरोहित व भरत को भगाने में सहयोगी पुलिस थाना धोरीमन्ना अंतर्गत रोयला निवासी ओमप्रकाश पुत्र लादूराम उर्फ भोपा विश्नाई व वाड़ाभाडवी निवासी सुनील उर्फ सुनका उर्फ चुन्नीलाल पुत्र हरिराम विश्नोई की मंगलवार को रिमांड अवधि पूर्ण होने पर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा।
छोटिया उर्फ खंगारा फिर गिरफ्तार
भरत को भगाने में सहयोग करने के आरोपी वाड़ाभाडवी निवासी छोटिया उर्फ खंगारा पुत्र बलवंता विश्नोई को गत 12 अप्रैल को वाड़ाभाडवी गांव में फायरिंग करने के मामले में पुन: गिरफ्तार कर 20 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पटियाला व सिरोही पुलिस पहुंची भीनमाल
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में फरार आरोपी पुलिस थाना धोरीमन्ना अंतर्गत रोयला निवासी ओमप्रकाश पुत्र लादूराम उर्फ भोपा विश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पटियाला पुलिस मंगलवार को भीनमाल पहुंची। वहीं, चोरी के मामले में पूछताछ के लिए आबूरोड (सिरोही) पुलिस के अधिकारी भी भीनमाल पहुंचे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें