मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

किसानों ने डाला महापड़ाव

किसानों ने डाला महापड़ाव

सुमेरपुर। जवाई बांध के पानी के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने पर आमादा है। वहीं प्रशासन के लिए भी पानी का बंटवारा गले की फांस साबित हो रहा है।

अतिरिक्त संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित जवाई जल वितरण समिति की बैठक में भाग लेने के लिए सवेरे से ही किसान जवाई डाक बंगले पहंुचना शुरू हो गए। प्रशासन ने डाक बंगला परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए थे। किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेन्द्रसिंह गलथनी ने किसानों की सभा में स्पष्ट कर दिया कि किसान अपना हक लेकर ही जाएंगे।

वार्ता के दौरान भी किसानों ने स्थानीय विधायक श्रीमती बीनाकाक व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना विरोध जताया। किसानों को जैसे-तैसे शांत किया गया। इस दौरान किसानों ने डाकबंगले के मार्ग पर अवरोध लगाकर उसे आवागमन के लिए बंद कर दिया। किसान कहने लगे की जब तक मामले का निस्तारण नहीं होता किसी अधिकारी को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा।

बंद कमरे में नहीं बनी सहमति
किसानों की सहमति को लेकर अधिकारी बंद कमरे में बैठे। जहां अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि व किसानों के साथ बैठकर बिंदूवार समीक्षा की। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद भी दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। इस बात से नाराज होकर संघर्ष समिति अध्यक्ष ने प्रतिनिधि मण्डल को बाहर बुला लिया। बैठक में जिला दुग्ध उत्पादक संघ अध्यक्ष प्रतापसिंह बिठीया, भंवरसिह चौधरी, रघुवीरसिंह बिसलपुर, नारायणसिंह कोशेलाव, नरपत मदेरणा, श्यामसिंह देवडा, ईश्वरसिंह थुम्बा, तखतगढ पूर्व पालिकाध्यक्ष अम्बादेवी रावल, मानसिंह पाल समेत कई किसान उपस्थित रहे।

जाखामाता मंदिर पर डाला डेरा
महापड़ाव की घोषणा के साथ ही किसानों से जाखामाता मंदिर डेरा डाल दिया। गलथनी ने बताया कि अगर किसानों को पानी नहीं मिला तो पाली भी पानी नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रात्रि विश्राम के बाद सवेरे किसान जुलूस के रूप में रवाना होकर नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंचेंगे। जहां आंदोलन की रूपेखा पर विचार होगा। दोपहर तक मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो किसान मंदिर परिसर के बाहर धरना देकर राजमार्ग को जाम करेंगे। किसानों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था जाखामाता मंदिर पर की गई है।

पुलिस का कड़ा सुरक्षा घेरा
बैठक के दौरान जवाई डाक बंगला परिसर में भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात था। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह चौधरी, सीओ सुरेन्द्र दीक्षित समेत कई थाना प्रभारी घेराबंदी किए रहे।

नकली मुद्रा बरामद,दो गिरफ्तार

नकली मुद्रा बरामद,दो गिरफ्तार

जालोर। शहर के तिलक द्वार के भीतर कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार शाम 29 हजार 900 रूपए की जाली मुद्रा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक दीपककुमार ने बताया कि शहर में नकली नोटों की खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी पृथ्वीराज मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी मांगीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तिलक द्वार के अंदर नकली नोटों के साथ आ रहे जुझांणी रोड भीनमाल निवासी नारायणलाल पुत्र सांकलाराम माली व मालियों की ढाणी भीनमाल निवासी महेन्द्रकुमार पुत्र भंवरलाल माली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 100-100 रूपए के 29 हजार 900 रूपए बरामद किए। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

पहले भी बरामद हुए नोट
जिले में भी नकली नोटों के चलन के प्रकरण बढ़ रहे हैं। कोतवाली पुलिस की ओर से पहले भी नकली नोट बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने वर्ष 2002 में 16 हजार 700, 2003 में 500, 2005 में 16 हजार, 2006 में 29 हजार 200 तथा 2009 में 29 हजार 200 रूपए की जाली मुद्रा बरामद की थी। इनमें अधिकांश नोट 500 व 100 रूपए के थे।

29 का आंकड़ा
जाली मुद्रा पकड़ने की पिछली तीन पुलिस कार्रवाइयों में 29 का आंकड़ा उल्लेखनीय है। वर्ष 2006, वर्ष 2009 में तो कार्रवाई में बरामद जाली नोट का आंकड़ा एक समान 29 हजार 200 रहा जबकि सोमवार की ताजा कार्रवाई में पकड़ी राशि भी 29 हजार 700 रही।

रूमालों वाला मन्दिर,हजारों रूमालों में झलकती आस्था


रू

रूमालों वाली मातारानी तनोट माता
रूमालों वाला मन्दिर,हजारों रूमालों में झलकती आस्था
जैसलमेर भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित माता तनोटराय के मन्दिर से भला कौन परिचित नही हैं।भारत पाकिस्तान के मध्य 1965 तथा 1971 के युद्ध के दौरान सरहदी क्षैत्र की रक्षा करने वाली तनोट माता का मन्दिर विख्यात हैं।तनोट माता के प्रति आम लोगों के साथ साथ सेनिकों में जबरदस्त आस्था हैं,श्रदालु अपनी मनोकामना लेकर दार्न करने आते हैं ।इस मूल मन्दिर के पास में ही श्रदालुओं नें श्रमालों का भानदार मनिदर बना रखा हैं जो देखतें बनता हैं।तनोअ माता के मन्दिर की देखरेख ,सेवा तथा पूजा पाठ सीमा सुरक्षा बल के जवान ही करते हैं।इस मन्दिर में आने वाला हर श्रदालु मन्दिर परिसर के पास अपनी मनोकामना लेकर एक रूमाल अवय बांधता हैं।पगतिदिन आने वाले सैकडो रदालुओं द्घारा इस परिसर में अतने रूमाल बान्ध दिऐ कि रूमालों का एक भव्य मन्दिर ही बन गया।श्रआलु मनोकामना पूर्ण होने पर अपना रूमाल खोलने जरूर आतें हैं।मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने वाले सीमा सुरक्षा बल के एस चौहान नें बताया कि माता के दरबार में आने वाला हर श्रदालु अपनी मनोकामना के साथ एक रूमाल जरूर बांधता हैं40 हजार से अधिक रूमाल बनधे हैाव्यवस्थित रूप से रूमाल बान्धने के कारण एक मन्दिर का स्वरूप बन गया हे।तनोट माता मन्दिर की ख्याति पिछले पॉच सालों में जबरदस्त बी हैं।तनोट माता के बारे में जग विख्यात हैं कि भारत पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के इौरान सैकडों बम मन्रि परियर में पाक सेना द्घारा गिराऐं गयें ।मगर एक भी बम फूटा नही।जिसके कारण गा्रमीणों के साथ साथ सेना और अर्ध सैनिक बलों के जवान पूर्ण रूप से सुरक्षित रह गये।मन्दिर को भी खरोंच तक नही आई।ं। भारत पाक युद्ध 1965 के बाद तो भारतीय सेना व सीमा सुरक्षा बल की भी यह आराध्य देवी हो गई व उनके द्वारा नवीन मंदिर बनाकर मंदिर का संचालन भी सीमा सुरक्षा बल के आधीन है। देवी को शक्ति रूप में इस क्षेत्र में प्राचीन समय से पूजते आये हैं।बहरहाल आस्था के प्रतिक तोट माता के मन्दिर परिसर में रूमालों का परिसर वाकई दशर्नीय व आकशर्क हैं।

सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

भंवरी सेक्स सीडी कांड: मदेरणा को सुनाए अपहरण व हत्या के आरोप

 

जोधपुर। अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण मामलों की विशेष अदालत ने सोमवार को एएनएम भंवरी के अपहरण, हत्या व सबूत मिटाने के मामले में पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा को दोषी ठहराते हुए खुली अदालत में आरोप सुनाए। इसी मामले में एक अन्य आरोपी लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई को भी आरोप सुनाया जाना तय था, लेकिन जयपुर के फोर्टिस एस्कॉट्र्स अस्पताल में भर्ती होने तथा हर्निया के ऑपरेशन के बाद अन्य कई तरह की व्याधियों से घिर जाने के कारण अदालत में पेश नहीं हो सके। अदालत में विशेष न्यायाधीश गिरीश कुमार शर्मा ने मलखान को आरोप सुनाने के लिए अब 30 अक्टूबर की तिथि तय की है।



गौरतलब है कि भंवरी मामले में अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत ने चार्ज बहस पूरी होने के बाद 4 अक्टूबर को सभी 16 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए थे। इन में से 14 आरोपियों को उनके आरोप उसी दिन पढ़ कर सुना दिए गए, जबकि मामले के दो अहम आरोपियों पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा के उनकी माता के स्वर्गवास हो जाने के कारण पैतृक गांव जाने के कारण तथा मलखान के जयपुर में फोर्टिस अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन कराए जाने के कारण आरोप नहीं सुनाए जा सके थे।



सहारा दे कर लाए मदेरणा को
न्यायिक अभिरक्षा में जेल में चिकित्सकों की सलाह पर बेड रेस्ट कर रहे मदेरणा सोमवार को अजा-जजा मामलों की अदालत में उनके पुराने सहयोगी आईदान सिंह हाथ पकड़ कर सहारा देकर लाए। मातृशोक के कारण साफा पहने मदेरणा के साथ उनकी पुत्री दिव्या भी अदालत में पहुंची।



एस्कॉर्ट का खर्च रोजाना दस हजार
अदालत में मलखान के अधिवक्ता हनुमान खोखर ने आवेदन पेश करते हुए कहा गया कि उनका जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में 5 अक्टूबर को ऑपरेशन हुआ है, इस लिए अजमेर जेल से उनके साथ 4 व्यक्तियों की एस्कॉर्ट भेजी गई है जिसका खर्च प्रतिदिन 10 हजार रूप के हिसाब से मलखान से वसूला गया है। अधिवक्ता ने अस्पताल की एक रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि ऑपरेशन के बाद से मलखान को तेज बुखार है, स्लिप डिस्क भी हो गया है। फेफड़ों में पानी भरने की भी शिकायत हो गई है इस लिए उनको अस्पताल में काफी दिन तक रहना पड़ सकता है।


इस लिए अदालत एस्कॉर्ट का खर्च मलखान से वसूल नहीं करे व पूर्व में जमा कराए गए 1 लाख 60 हजार रूपए भी लौटा दें। इस पर अदालत में मौजूद सीबीआई के लोक अभियोजकों एसएस यादव तथा अशोक जोशी ने कहा कि मलखान सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं करवाते। अदालत ने आवेदन पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया।

बेटियों के लिए अनूठा प्रयास, कल से होगा आगाज



पधारो म्हारी लाडो’’
बेटियों के लिए अनूठा प्रयास, कल से होगा आगाज
बाडमेर। बेटेबेटियों के बीच गहरे भेदभाव और कन्या भू्रण हत्या जैसे अभिप को कम करने के उद्देय से स्वास्थ्य विभाग, केयर्न एनर्जी, हेल्पेज इंडिया व स्माईल फाउंडोन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता महाअभियान चलाया जाएगा। नवरात्रा के पावन अवसर पर 17 अक्टूबर से भाुरू हो रहे इस अभियान का नाम ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ रखा गया है। अभियान की विधिवत भाुरूआत बुधवार को जिला प्रमुख मदनकौर के आतिथ्य में आयोजित इस महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग और केयर्न के अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा कन्या भू्रण हत्या एवं बेटेबेटी के बीच के भेदभाव को कम करने के उद्देय से कार्यक्रम तैयार कर प्रस्ताव दिया गया था। जिस पर जिला प्रमुख मदनकौर द्वारा स्वीकृति देने के बाद केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया एवं स्माईल फाउंडोन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि अभियान की भाुरूआत बुधवार को बाडमेर भाहर की आंगनबाड़ी केंद्र (वार्ड नंबर 20) में सुबह दस बजे और बायतु ब्लॉक के खानजी का तला उप स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 12 बजे होगी। अभियान की पहली कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से तीन वर्ष तक की कन्याओं का जन्मदिन मनाया जाएगा। जन्मदिवस पर कन्याओं को केयर्न इंडिया की ओर से उपहार स्वरूप विोश स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी। साथ ही अन्य बच्चों को भी मिठाई, टॉफियां व अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। अभियान के तहत आगामी दिनों में अन्य कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

प्रदोभर में अनूठा रहेगा अभियान

केयर्न इंडिया के सहायक प्रधबंक (सीएसआर) सुमन तालुकदार ने बताया कि यह अभियान प्रदो स्तर पर अनूठा होगा। क्योंकि अभियान में कड़ी दर कड़ी ऐसे कार्यक्रम जोड़े जाएंगे जिससे की आमजन की भागीदारी सुनिचत हो सके। यही नहीं कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त लोगों को झकझोर देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि इस कुकृत्य पर प्रभावी अंकुा लगाया जा सके। इसी तरह धार्मिकता के आधार पर सामाजिक बदलाव लाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि बेटेबेटियों के बीच के भेदभाव को समाप्त किया जा सके।

समाज की भागीदारी जरूरी

हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदार भार्मा ने बताया कि अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब समाज की सकि्रय भागीदारी इसमें भामिल हो। इसके लिए जरूरी है कि आमजन हर घर में बेटे की तरह की बेटियों को बराबरी का हक दे और बेटियों का भी बेटों की ही तरह धूमधाम से जन्मदिन मनाए। स्माईल फाउंडोन के संजय जोाी ने बताया कि अक्सर बेटियों की बजाए बेटों का जन्मदिन ही मनाया जाता है, इसीलिए उक्त कार्यक्रम को भाुरू किया गया है कि बेटियों को बेटों के बराबर तवज्जो मिले।

गौवंश अधिनियम का अपराधी गिरफ्तार व सम्बधिंत ट्रक बरामद


गौवंश अधिनियम का अपराधी गिरफ्तार व सम्बधिंत ट्रक बरामद
जैसलमेर पांच रोज पूर्व सरहद आकल हरचंद्र की तलाई के पास नेश्नल हाईवे के पास एक ट्रक वाले द्वारा अत्यधिक मात्रा में गायों के बछड़े भरकर ले जाते समय दम घुटने से बछड़े बैहोश हो गये जिन्हे ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 506 में निचे पटक दिये जिससे तीन बछड़े मर गये हैं इतला मिलने पर मौका पर पुलिस जाब्ता पहुंचे जहां श्री दानसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि0 आकल ने उक्त सिलसिले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर को उक्त घटना की जानकारी दी गई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले में शरीर वांछित को जल्द से जल्द पकडने के निर्देश दिये गये तथा मुकदमा में अनुसधान अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

इसी दरम्यान वहां आस पास के गांवों की काफि लोग इक्कठे हो गये तथा पूर्व विद्यायक श्री सांगसिंह भाटी मौका पर आये तथा ट्रक वालों द्वारा गौहत्या करने का आरोप लगाते हुए मुल्जिमान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगाये रखा जिन्हे जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बधिंत ट्रक का पता लगाया जाकर मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। करीब 03 तीन घंटे तक समझाईस करने पर जाम हटाया गया ।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन में वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में चिमनाराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित ट्रक नम्बर नम्बर त्श्र 15 ळ 506 को चुरू से दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया मगर उक्त ट्रक घटना में शरीक होना नहीं पाया गया जिस पर मामुरा टीम द्वारा पुनः तलाश करने पर बछड़े भरकर ले जाने वाले ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 509 पाया जिस पर इस ट्रक को मय चालक सांवलाराम पुत्र नखतुराम जाति सुथार नि0 मती पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर पुछताछ की जाकर गिरफ्तार किया गया जिसने बताया कि वह अपने गांव में चारा की कमी होने से गांव के बलों व बछड़ों को अपने ट्रक में भरकर भादरिया राय गौ शाला ले जा रहे थे, उसके साथ दीनाराम पुत्र हंजाराम कुम्हार, स्वरूपगिरी पुत्र भंवरगिरी स्वामी, डुंगराराम पुत्र गिरधारीराम सुथार, आलाराम पुत्र रामाराम नाई, देवीलाल पुत्र गुमानाराम कुम्हार व रतनाराम पुत्र शंकराराम नाई सभी निवासी ग्राम मती पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर बैलों व बछड़ों थे। रास्ते में दम घुटने से तीन बैल बैहोश हो गये थे। जिन्हे सरहद आकल में हरचन्द की तलाई के पास नीचे उतारा था जिनकी बाद मृत्यु हो गई।

उक्त तथ्यों की पुष्टि की गई तो पाया गया कि ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 509 का चालक सांवलाराम व मती गांव के उपरोक्त सभी व्यक्ति अपने बैलों व बछड़ों को अपने गांव से भादरिया माता गौशाला में छोड़ने जा रहे थे, बीच में ट्रक में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बछड़ों की मृत्यु हो गई। ट्रक चालक व उसके साथियों द्वारा ट्रक में ठुंस ठुंस कर बछड़े भरे जिससे दमघुटने से तीन बैलों की मृत्यु दमघुटने से हुई जो उनकी लापरवाही रही। मगर गौ तस्करी या गौहत्या करने के के उदेश्य से ले जाना नहीं पाया गया हैं।

जीम म्दक

नवरात्रा कल से,घर-घर में घटस्थापना

नवरात्रा कल से,घर-घर में घटस्थापना
जयपुर। प्रदेशभर में मंगलवार से नवरात्रा का उल्लास छाया रहेगा। चतुर्थी तिथि के क्षय के बाद नवरात्र आठ दिन(23 अक्टूबर) के ही होंगे। छोटी काशी में आमेर के शिलामाता मन्दिर में शारदीय नवरात्रा मेला भी मंगलवार से शुरू होगा। यहां घटस्थापना सुबह 11.15 पर होगी। दर्शनार्थियों को दर्शन 12.30 बजे से ही होंगे,इससे पूर्व दर्शन नही होंगे। घट स्थापना के बाद बुधवार से भक्त सुबह 6 से दोपहर 12.30 बजे और शाम 4 से 8.30 बजे तक मंदिर भक्तों के लिए खुलेगा।

पुलिस उपायुक्त(उत्तर) के अनुसार 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 6.00 बजे से दोपहर 12.30 तक व शाम को 4.00 बजे से रात 8.30 बजे तक दर्शन चालू रहेंगे। शिलामाता मंदिर के साथ ही शहर के अन्य मंदिरों में भी भव्य आयोजन होंगे। मंदिरों को रोशनी से सजाया गया है। शुभ मुहूर्त में घर-घर घटस्थापना होगी। नवरात्रा के दौरान शहर के मंदिरों के साथ घरों में भी दुर्गासप्तशती,रामचरित मानस के नवाह्न परायण के पाठ होंगे।

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल

सड़क हादसों में एक की मौत कई घायल
बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में दो अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो हो गई वही कई घायल हो गए .पुलिस ईशराराम पुत्र हमीराराम लोहार नि. रामसर ने मुलजिम किशनाराम पुत्र कोजाराम लोहार नि. बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी नम्बर आरजे 37 टीए 0131 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. के पुत्र के टक्कर मारना जिसकी ईलाज के दोरान मृत्यू होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह राणाराम पुत्र मोडाराम जाट नि. शोभाला जेतमाल ने मुलजिम बस न. आरजे 04 पीए 2525 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा बस को तेज गति लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाने मुस्त. व अन्य सवारियो के चोटे आना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

बाड़मेर एयर फोर्स की केन्टीन से शराब चोरी

 एयर फोर्स  की केन्टीन से शराब चोरी 

बाड़मेर    पडौसी दुश्मन देश से भारत की सुरक्षा के लिए बाड़मेर जिले के उतरलाई में तैनात एयर फ़ोर्स की केन्टीन से अज्ञात चोरो ने सेंध लगा कर बड़ी मात्र में शराब चोरी कर ली ,एयर फोरसे केन्टीन से शराब  की बोतलों  की चोरी को पुलिस प्रशासन बहूत संवेदनशील घटना मान रही हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार   शशीकान्त पुत्र कमलकांन्त यादव नि. उतरलाई ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा उतरलाई एयरफोर्स केन्टीन मे से शराब कक्ष से शराब चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री गोरव अमरावत नि. पु. थानाधिकारी. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद उड़ासर में मुलजिम चिमाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. उड़ासर को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 10 बोतल बीयर व 55 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे

अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा के जवानों ने जमालपुर इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो एजेंटों को रविवार को गिरफ्तार किया।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए. के. शर्मा ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि जमालपुर इलाके में छुपे दो लोग भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर इलाके में छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों एजेंटों के पास से कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

शर्मा ने बताया कि दोनों में से एक सिराजुद्दीन चार वर्ष पहले कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था। उसी दौरान आईएसआई के एक अधिकारी ने उससे संपर्क करके उसे अहमदाबाद और भुज में भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारियां भेजने के लिए तैयार कर लिया। इसके लिए उसे 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सिराजुद्दीन अहमदाबाद लौटा और उसने अपने दोस्त मोहम्मद अयूब को अपनी मदद के लिए राजी कर लिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वे दोनों ईमेल के जरिये कूट भाषा में जानकारियां भेजा करते थे। उनके फोन काल का ब्यौरे से खुलासा हुआ कि वे देश के कई राज्यों के लोगों के संपर्क में थे। इन एजेंटों की जानकारियों के एवज में आईएसआई अब तक उन्हें एक निजी धन स्थानांतरण कंपनी के जरिये 2.5 लाख रूपए भेज चुकी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप

जयपुर में अश्लील वीडियो बनाकर किया रेप
जयपुर। आमेर थाना इलाके में राजकीय सैकंडरी स्कूल पिली की तलाई में अध्ययनरत एक स्कूली छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर एक व्यक्ति ने अश्लील क्लिपिंग बना ली और 2007 से देह शोषण करता रहा। छात्रा ने सात माह का गर्भधारण होने के पश्चात परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद न्यायालय अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट क्र.सं. 10 जयपुर महानगर जयपुर के जरीये इस्तगासा पेश किया गया। इसके बाद आमेर थाने में अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रवण मीणा निवासी मालाखेड़ा अलवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी व्यक्ति ने छात्रा को स्वयं को कनिष्ठ अभियंता के रूप में विद्युत विभाग में काम करना बता रखा था। जबकि वह विद्युत विभाग में हेल्पर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के वैद्य नगर में रहने वाली किशोरी अध्ययन के लिए पिली की तलाई सैकंडरी विद्यालय में जाया करती थी।

छात्रा के मकान के पास ही शैतान सिंह के मकान पर अभियुक्त का आना-जाना था। आरोपी छात्रा के छोटे भाई बहनों की अनुपस्थिति में छात्रा को अपनी मामी को उस ननिहाल पक्ष का बताकर दोस्ती गांठकर अनुचित फायदा उठाने लग गया। इसी रिश्तेदारी का फायदा उठाकर रोज छात्रा के घर आना-जाना शुरू हो गया व 2007 मार्च में अभियुक्त ने अपने मोबाइल में फोटो खींचकर भाई बहनों के अनुपस्थिति में छेड़छाड़ के साथ ही बलात्कार किया।

इससे छात्रा को गर्भ ठहर गया। छात्रा ने जब इस बाबत आरोपी को बताया तो वह शादी करने की झूठी दिलासा देता रहा। जबकि अभियुक्त के ज्येष्ठ भाई की मौत के बाद भाभी से शादी कर ली। इसके अलावा आरोपी ने अन्य दूसरी शादी भी कर ली। इससे आरोपी के तीन बच्चे हैं। आमेर थानाधिकारी गौरीशंकर ने बताया पुलिस ने शुक्रवार देर रात अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया। यहां आरोपी को जेल भेज दिया गया।

मां,बीवी को गोली मारी,खुद ने दी जान

मां,बीवी को गोली मारी,खुद ने दी जान
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर जिले के साधुवाली गांव में सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और मां को गोली मार दी। बाद में खुद को भी गोली मार ली। घटना में आरोपी और उसकी पत्नी की मौत हो गई जबकि उसकी मां बच गई। वह अस्पताल में भर्ती है।

सुबह करीब 7.30 बजे हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि घर में हथियार कहां से आया।

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  के गंगानगर संवादादाता ने बताया कि 32 साल के दीपेन्द्र का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी साक्षी से झगड़ा हो गया। मां निर्मला बीच बचाव करने आई तो दीपेन्द्र ने पत्नी और मां पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। बाद में खुद को भी गोली मार दी। घटना के वक्त दीपेन्द्र की चार साल की बेटी स्कूल गई हुई थी।

फायरिंग की आवाज सुनकर रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों को सरकारी अस्पातल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दीपेन्द्र और उसकी पत्नी साक्षी को मृत घोषित किया। निर्मला का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या में कथित तौर पर अमेरिका की मदद करने वाले चिकित्सक के पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद किया है। यह चिकित्सक फिलहाल पेशावर की एक जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में जेल में चिकित्सक के कक्ष की निगरानी करने वाले चार पुलिस कमांडो को गिरफ्तार किया गया है।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शनिवार को पेशावर के केंद्रीय कारागार से चिकित्सक शकील अफरीदी के पास से सैटेलाइट फोन बरामद किया। इस मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिनमें से एक ने स्वीकार किया कि उसी ने चिकित्सक को फोन मुहैया कराया है।

सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने जेल के अंदर से कम से कम 68 फोन कॉल किए हैं और इनमें से अधिकांश लम्बी दूरी के कॉल हैं। फोन कॉल के विस्तृत विवरण के लिए प्रयास जारी है। सूत्रों के मुताबिक एक अमेरिकी समाचार चैनल को दिए गए विवादास्पद इंटरव्यू के बाद अफरीदी की कोठरी के आसपास सुरक्षा सम्बंधी उपकरण लगा दिए, जिनके माध्यम से उसके द्वारा फोन किए जाने की बात का पता चला। अधिकारियों का कहना है कि बहुत सम्भव है कि अफरीदी ने सैटेलाइट फोन पर ही समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया होगा।

बिहार बंद: लालू-पासवान हिरासत में, मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज



पटना। मधुबनी पुलिस फायरिंग के विरोध में बिहार बंद के दौरान जगह-जगह सड़क और रेल ट्रैक को जाम कर दिया गया। वहीं, मुजफ्फरपुर में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इधर, पटना में पुलिस ने लालू और पासवान को हिरासत में ले लिया है।
बिहार बंद: लालू-पासवान हिरासत में, मुजफ्फरपुर में लाठीचार्ज 


बताते चलें कि बंद समर्थक सुबह से ही सड़कों पर निकल गये थे। अलग-अलग रूटों पर ट्रेनों व वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। पटना, आरा, जहानाबाद, मुंगेर, गया, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, नालंदा, गोपालगंज, बक्सर, सासाराम, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर में बंद समर्थकों ने राज्य सरकार को बरखास्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया।



आज का बंद वाम दलों की ओर से कराया गया जिसे राजद और लोजपा ने भी अपना समर्थन दिया था। बंद के समर्थन में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान भी सड़क पर उतरे। लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार को अब समझ लेना चाहिए कि राज्य के लोग उनकी ठगी समझ गये हैं। रामविलास पासवान ने कहा कि संपूर्ण बिहार ने नीतीश कुमार की जुल्मी सरकार के खिलाफ अपना इरादा जाहिर कर दिया है। इस बीच, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे तथा रामकृपाल यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं का दल बंद के समर्थन में सड़क पर उतरा। राजधानी के अति व्यवस्त डाक बंगला चौराहे पर बंद समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। वहां बंद समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ी। लाठी-गोली की सरकार नहीं चलेगी और भ्रष्टाचारी सरकार गद्दी छोड़ के नारे सड़कों पर गूंजते रहे।



बंद को देखते हुए राज्य जहग-जगह पुलिस की अतिरिक्त सतर्कता के बावजूद बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर जमे और नेशनल हाईवे 31 को आरा में तथा 81 को जहानाबाद में जाम कर दिया गया। इससे आरा-सासाराम मार्ग पर लंबी दूरी की गाड़ियों की कतार लग गयी। कई सवारी गाड़ियां जाम में घंटों फंसी रहीं। मधुबनी सहित पूरे मिथिला में पुलिस सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किये गये थे। हालांकि दरभंगा स्टेशन पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने कमला इंटरसिटी को रोक दिया। गया में रांची की ओर जाने वाली जनशताब्दी बंद समर्थकों का निशाना बनी। उसे घंटों रोका गया। बिहारशरीफ में राजगीर पैसेंजर तथा पटना के पास धनबाद-झाझा पैसेंजर ट्रेन को रोका गया। उधर, नवादा में बंद समर्थकों ने पटना-रांची मार्ग को जगह-जगह जाम दिया। भागलपुर में विक्रमशीला एकसप्रेस को कुछ समय के लिए रोका गया।



राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलिस ने बड़ी तादाद में बंद समर्थकों को हिरासत में लिया। बंद के कारण सभी निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। दिन चढ़ने के बाद सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा। प्राइवेट औद्योगिक प्रतिष्ठनों के शटर गिरे रहे। सरकारी कार्यालय तो खुले थे पर आम लोगों की मौजूदगी कम रही। कल से शुरू हो रही दुर्गा पूजा के ठीक पहले बंद का आम लोगों के रोज र्मे के काम पर असर पड़ा।



मालूम हो कि मधुबनी में एक गुमशुदा छात्र का शव पाने के लिए उसके परिजनों ने अनशन किया था। शुक्रवार को वहां भड़की हिंसा के बाद हालात काफी बिगड़ गये थे। शुक्रवार और शनिवार को हुई अलग-अलग पुलिस फायरिंग में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस फायरिंग के विरोध में भाकपा, भाकपा माले और माकपा के आज के बंद को राजद व लोजपा का समर्थन मिल जाने प्रतिपक्ष के तेवर चढ़ गये।