सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

बेटियों के लिए अनूठा प्रयास, कल से होगा आगाज



पधारो म्हारी लाडो’’
बेटियों के लिए अनूठा प्रयास, कल से होगा आगाज
बाडमेर। बेटेबेटियों के बीच गहरे भेदभाव और कन्या भू्रण हत्या जैसे अभिप को कम करने के उद्देय से स्वास्थ्य विभाग, केयर्न एनर्जी, हेल्पेज इंडिया व स्माईल फाउंडोन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता महाअभियान चलाया जाएगा। नवरात्रा के पावन अवसर पर 17 अक्टूबर से भाुरू हो रहे इस अभियान का नाम ॔॔पधारो म्हारी लाडो’’ रखा गया है। अभियान की विधिवत भाुरूआत बुधवार को जिला प्रमुख मदनकौर के आतिथ्य में आयोजित इस महाअभियान में स्वास्थ्य विभाग और केयर्न के अधिकारीगण भी मौजूद रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि विभाग के आईईसी अनुभाग द्वारा कन्या भू्रण हत्या एवं बेटेबेटी के बीच के भेदभाव को कम करने के उद्देय से कार्यक्रम तैयार कर प्रस्ताव दिया गया था। जिस पर जिला प्रमुख मदनकौर द्वारा स्वीकृति देने के बाद केयर्न इंडिया, हेल्पेज इंडिया एवं स्माईल फाउंडोन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम किया जा रहा है। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि अभियान की भाुरूआत बुधवार को बाडमेर भाहर की आंगनबाड़ी केंद्र (वार्ड नंबर 20) में सुबह दस बजे और बायतु ब्लॉक के खानजी का तला उप स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर 12 बजे होगी। अभियान की पहली कड़ी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से तीन वर्ष तक की कन्याओं का जन्मदिन मनाया जाएगा। जन्मदिवस पर कन्याओं को केयर्न इंडिया की ओर से उपहार स्वरूप विोश स्वास्थ्य सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी। साथ ही अन्य बच्चों को भी मिठाई, टॉफियां व अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। अभियान के तहत आगामी दिनों में अन्य कार्यक्रम भी जोड़े जाएंगे।

प्रदोभर में अनूठा रहेगा अभियान

केयर्न इंडिया के सहायक प्रधबंक (सीएसआर) सुमन तालुकदार ने बताया कि यह अभियान प्रदो स्तर पर अनूठा होगा। क्योंकि अभियान में कड़ी दर कड़ी ऐसे कार्यक्रम जोड़े जाएंगे जिससे की आमजन की भागीदारी सुनिचत हो सके। यही नहीं कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध में संलिप्त लोगों को झकझोर देने वाले कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि इस कुकृत्य पर प्रभावी अंकुा लगाया जा सके। इसी तरह धार्मिकता के आधार पर सामाजिक बदलाव लाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि बेटेबेटियों के बीच के भेदभाव को समाप्त किया जा सके।

समाज की भागीदारी जरूरी

हेल्पेज इंडिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदार भार्मा ने बताया कि अभियान को तभी सफल बनाया जा सकता है, जब समाज की सकि्रय भागीदारी इसमें भामिल हो। इसके लिए जरूरी है कि आमजन हर घर में बेटे की तरह की बेटियों को बराबरी का हक दे और बेटियों का भी बेटों की ही तरह धूमधाम से जन्मदिन मनाए। स्माईल फाउंडोन के संजय जोाी ने बताया कि अक्सर बेटियों की बजाए बेटों का जन्मदिन ही मनाया जाता है, इसीलिए उक्त कार्यक्रम को भाुरू किया गया है कि बेटियों को बेटों के बराबर तवज्जो मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें