सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"

पाक के उड़े होश,जेल में "सैटेलाइट फोन"
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी अधिकारियों ने अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की हत्या में कथित तौर पर अमेरिका की मदद करने वाले चिकित्सक के पास से एक सैटेलाइट फोन बरामद किया है। यह चिकित्सक फिलहाल पेशावर की एक जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस मामले में जेल में चिकित्सक के कक्ष की निगरानी करने वाले चार पुलिस कमांडो को गिरफ्तार किया गया है।

कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने शनिवार को पेशावर के केंद्रीय कारागार से चिकित्सक शकील अफरीदी के पास से सैटेलाइट फोन बरामद किया। इस मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ की गई, जिनमें से एक ने स्वीकार किया कि उसी ने चिकित्सक को फोन मुहैया कराया है।

सूत्रों ने बताया कि अफरीदी ने जेल के अंदर से कम से कम 68 फोन कॉल किए हैं और इनमें से अधिकांश लम्बी दूरी के कॉल हैं। फोन कॉल के विस्तृत विवरण के लिए प्रयास जारी है। सूत्रों के मुताबिक एक अमेरिकी समाचार चैनल को दिए गए विवादास्पद इंटरव्यू के बाद अफरीदी की कोठरी के आसपास सुरक्षा सम्बंधी उपकरण लगा दिए, जिनके माध्यम से उसके द्वारा फोन किए जाने की बात का पता चला। अधिकारियों का कहना है कि बहुत सम्भव है कि अफरीदी ने सैटेलाइट फोन पर ही समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें