मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

नकली मुद्रा बरामद,दो गिरफ्तार

नकली मुद्रा बरामद,दो गिरफ्तार

जालोर। शहर के तिलक द्वार के भीतर कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार शाम 29 हजार 900 रूपए की जाली मुद्रा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक दीपककुमार ने बताया कि शहर में नकली नोटों की खेप आने की सूचना मिली थी। इस पर एएसपी पृथ्वीराज मीणा के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी मांगीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना पर तिलक द्वार के अंदर नकली नोटों के साथ आ रहे जुझांणी रोड भीनमाल निवासी नारायणलाल पुत्र सांकलाराम माली व मालियों की ढाणी भीनमाल निवासी महेन्द्रकुमार पुत्र भंवरलाल माली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 100-100 रूपए के 29 हजार 900 रूपए बरामद किए। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।

पहले भी बरामद हुए नोट
जिले में भी नकली नोटों के चलन के प्रकरण बढ़ रहे हैं। कोतवाली पुलिस की ओर से पहले भी नकली नोट बरामद किए गए हैं। कोतवाली थाना पुलिस ने वर्ष 2002 में 16 हजार 700, 2003 में 500, 2005 में 16 हजार, 2006 में 29 हजार 200 तथा 2009 में 29 हजार 200 रूपए की जाली मुद्रा बरामद की थी। इनमें अधिकांश नोट 500 व 100 रूपए के थे।

29 का आंकड़ा
जाली मुद्रा पकड़ने की पिछली तीन पुलिस कार्रवाइयों में 29 का आंकड़ा उल्लेखनीय है। वर्ष 2006, वर्ष 2009 में तो कार्रवाई में बरामद जाली नोट का आंकड़ा एक समान 29 हजार 200 रहा जबकि सोमवार की ताजा कार्रवाई में पकड़ी राशि भी 29 हजार 700 रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें