सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे

अहमदाबाद में दो आईएसआई एजेंट दबोचे
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा के जवानों ने जमालपुर इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो एजेंटों को रविवार को गिरफ्तार किया।

अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त ए. के. शर्मा ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि जमालपुर इलाके में छुपे दो लोग भारतीय सेना के बारे में गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर इलाके में छापे मारे गए। उन्होंने बताया कि दोनों एजेंटों के पास से कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

शर्मा ने बताया कि दोनों में से एक सिराजुद्दीन चार वर्ष पहले कथित तौर पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए पाकिस्तान गया था। उसी दौरान आईएसआई के एक अधिकारी ने उससे संपर्क करके उसे अहमदाबाद और भुज में भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारियां भेजने के लिए तैयार कर लिया। इसके लिए उसे 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण के बाद सिराजुद्दीन अहमदाबाद लौटा और उसने अपने दोस्त मोहम्मद अयूब को अपनी मदद के लिए राजी कर लिया।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वे दोनों ईमेल के जरिये कूट भाषा में जानकारियां भेजा करते थे। उनके फोन काल का ब्यौरे से खुलासा हुआ कि वे देश के कई राज्यों के लोगों के संपर्क में थे। इन एजेंटों की जानकारियों के एवज में आईएसआई अब तक उन्हें एक निजी धन स्थानांतरण कंपनी के जरिये 2.5 लाख रूपए भेज चुकी है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें