सोमवार, 15 अक्तूबर 2012

गौवंश अधिनियम का अपराधी गिरफ्तार व सम्बधिंत ट्रक बरामद


गौवंश अधिनियम का अपराधी गिरफ्तार व सम्बधिंत ट्रक बरामद
जैसलमेर पांच रोज पूर्व सरहद आकल हरचंद्र की तलाई के पास नेश्नल हाईवे के पास एक ट्रक वाले द्वारा अत्यधिक मात्रा में गायों के बछड़े भरकर ले जाते समय दम घुटने से बछड़े बैहोश हो गये जिन्हे ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 506 में निचे पटक दिये जिससे तीन बछड़े मर गये हैं इतला मिलने पर मौका पर पुलिस जाब्ता पहुंचे जहां श्री दानसिंह पुत्र मेघसिंह राजपूत नि0 आकल ने उक्त सिलसिले में प्रथम सूचना रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक जिला जैलसमेर को उक्त घटना की जानकारी दी गई तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले में शरीर वांछित को जल्द से जल्द पकडने के निर्देश दिये गये तथा मुकदमा में अनुसधान अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

इसी दरम्यान वहां आस पास के गांवों की काफि लोग इक्कठे हो गये तथा पूर्व विद्यायक श्री सांगसिंह भाटी मौका पर आये तथा ट्रक वालों द्वारा गौहत्या करने का आरोप लगाते हुए मुल्जिमान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए नेशनल हाईवे पर जाम लगाये रखा जिन्हे जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बधिंत ट्रक का पता लगाया जाकर मुल्जिमान की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। करीब 03 तीन घंटे तक समझाईस करने पर जाम हटाया गया ।

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सायरसिंह पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर के सुपरविजन में वीरेन्द्रसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में चिमनाराम उ.नि. मय जाब्ता द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित ट्रक नम्बर नम्बर त्श्र 15 ळ 506 को चुरू से दस्तयाब कर जैसलमेर लाया गया मगर उक्त ट्रक घटना में शरीक होना नहीं पाया गया जिस पर मामुरा टीम द्वारा पुनः तलाश करने पर बछड़े भरकर ले जाने वाले ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 509 पाया जिस पर इस ट्रक को मय चालक सांवलाराम पुत्र नखतुराम जाति सुथार नि0 मती पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर पुछताछ की जाकर गिरफ्तार किया गया जिसने बताया कि वह अपने गांव में चारा की कमी होने से गांव के बलों व बछड़ों को अपने ट्रक में भरकर भादरिया राय गौ शाला ले जा रहे थे, उसके साथ दीनाराम पुत्र हंजाराम कुम्हार, स्वरूपगिरी पुत्र भंवरगिरी स्वामी, डुंगराराम पुत्र गिरधारीराम सुथार, आलाराम पुत्र रामाराम नाई, देवीलाल पुत्र गुमानाराम कुम्हार व रतनाराम पुत्र शंकराराम नाई सभी निवासी ग्राम मती पुलिस थाना शिव जिला बाड़मेर बैलों व बछड़ों थे। रास्ते में दम घुटने से तीन बैल बैहोश हो गये थे। जिन्हे सरहद आकल में हरचन्द की तलाई के पास नीचे उतारा था जिनकी बाद मृत्यु हो गई।

उक्त तथ्यों की पुष्टि की गई तो पाया गया कि ट्रक नम्बर त्श्र 15 ळ 509 का चालक सांवलाराम व मती गांव के उपरोक्त सभी व्यक्ति अपने बैलों व बछड़ों को अपने गांव से भादरिया माता गौशाला में छोड़ने जा रहे थे, बीच में ट्रक में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बछड़ों की मृत्यु हो गई। ट्रक चालक व उसके साथियों द्वारा ट्रक में ठुंस ठुंस कर बछड़े भरे जिससे दमघुटने से तीन बैलों की मृत्यु दमघुटने से हुई जो उनकी लापरवाही रही। मगर गौ तस्करी या गौहत्या करने के के उदेश्य से ले जाना नहीं पाया गया हैं।

जीम म्दक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें