सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार

अवेध शराब सहित एक गिरफ्तार
बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री गोरव अमरावत नि. पु. थानाधिकारी. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद उड़ासर में मुलजिम चिमाराम पुत्र जोगाराम जाट नि. उड़ासर को दस्तयाब कर उसक कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 10 बोतल बीयर व 55 पव्वे देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें