सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

बाड़मेर एयर फोर्स की केन्टीन से शराब चोरी

 एयर फोर्स  की केन्टीन से शराब चोरी 

बाड़मेर    पडौसी दुश्मन देश से भारत की सुरक्षा के लिए बाड़मेर जिले के उतरलाई में तैनात एयर फ़ोर्स की केन्टीन से अज्ञात चोरो ने सेंध लगा कर बड़ी मात्र में शराब चोरी कर ली ,एयर फोरसे केन्टीन से शराब  की बोतलों  की चोरी को पुलिस प्रशासन बहूत संवेदनशील घटना मान रही हें पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार   शशीकान्त पुत्र कमलकांन्त यादव नि. उतरलाई ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा उतरलाई एयरफोर्स केन्टीन मे से शराब कक्ष से शराब चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें