सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

रतिया रेप केस: बहनों समेत पीड़ित किशोरी को स्कूल प्रशासन ने निकाला



रतिया। गांव खाई की 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में पीडि़त पिता ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद उसकी तीन बेटियों को गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल से निकाल दिया गया है। इस खुलासे से स्कूल विवादों में घिर गया है। हालांकि मामला तूल पकडऩे पर स्कूल प्रशासन का कहना है कि पीडि़ता के पिता ने खुद ही लड़कियों को पढ़ाने से इनकार कर दिया था। जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को स्कूल से तीनों का नाम काटा गया।

 


किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी दो बेटियां छठी और एक सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। जैसे ही स्कूल प्रशासन को दुष्कर्म की घटना का पता चला तो तीनों का नाम काट दिया गया। पीडि़त के मुताबिक स्कूल का तर्क था कि ऐसी घटनाओं से स्कूल में माहौल खराब होता है। पीडि़त किशोरी की संगत से अन्य बच्चे बिगड़ सकते हैं। यही नहीं अन्य दो बेटियों के चरित्र पर शक करते हुए उनका भी नाम काट दिया। उस वक्त वह काफी दुखी था, इसलिए विरोध नहीं कर सका। वहीं स्कूल के मुख्य अध्यापक राज सिंह ने कहा कि स्कूल की तरफ से किसी छात्रा का नाम नहीं काटा गया। तीनों लड़कियों का पिता ही स्कूल में आया था और कहा कि वह अपनी बेटियों को नहीं पढ़ाना चाहता। उसकी इच्छानुसार ही बच्चियों को हटाया गया था।


पंचायत पर मामला दबाने का आरोप
पीडि़त किशोरी के पिता ने कहा कि वह मामले को पंचायत में भी ले गए थे, लेकिन गांव के 'चौधरीÓ लोगों ने इसको दबाने की कोशिश की। उनके मुताबिक पंचायत वालों ने आरोपी सोहनलाल व उसके परिवार वालों को बुलाया। बाद में पंचायत में लोग जबरन समझौता कराना चाहते थे। इसके लिए उसे 35 हजार की पेशकश की थी। लोगों ने उसे सामाजिक रूप से भी डराया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीडि़ता के पिता के बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके आधार पर उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी, जो मामले को दबाने की फिराक में थे।



मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जो भी मामला होगा उसे सुलझाया जाएगा।Ó
-मंजू गुप्ता, डीईओ, फतेहाबाद

जिन लड़कियों के नाम कटे हैं या काटे गए हैं। इसकी जांच होगी। परिवार अपनी बेटियों को स्कूल भेजना चाहता है तो उनको दाखिला मिलेगा। किसी तरह का अन्याय नहीं होगा।Ó-राजीव रतन, एडीसी

इधर, आरोपी 14 दिन की हिरासत में : किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी 65 वर्षीय सोहन लाल को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बालोतरा राजस्थानी शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित



राजस्थानी शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित

बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के बाड़मेर-जैसलमेर संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी व बालोतरा उपखंड पाटवी भीखदान चारण के निर्देशानुसार राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष तनसिंह जुगतावत ने घटक परिषद की कार्यकारिणी घोषित की। जुगतावत ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक मूलदान आशिया, पुखराज खारवाल व रेवतदान चारण को चुना गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष गजेंद्रसिंह जुगतावत व पृथ्वीसिंह रोहडिय़ा, महामंत्री चंदनसिंह चांदेसरा, महासचिव चंडीदान आशिया को चुना गया। वहीं मंत्री जेठूसिंह भाटी व नरपतसिंह बाणियावास, सचिव गोविंददान चारण व कुलदीप पंवार, सह सचिव तुलछाराम पटेल व किशोरदास संत, प्रवक्ता अशोक व्यास, सह प्रवक्ता ईकबाल मोहम्मद तथा सदस्यता प्रभारी बाबूलाल माली को चुना गया।

लालटेन की रोशनी में जीत लिया आसमान


लालटेन की रोशनी में जीत लिया आसमान


 बाड़मेर  आजादी के बाद से घर में बिजली नहीं आई। लालटेन की रोशनी घर का अंधेरा मिटाती है, लेकिन इस अंधेरे के बीच सुनहरे भविष्य का सपना संजोकर दिन रात मेहनत करने वाले एक ही गांव के छह युवक शिक्षक बन गए हैं। इनके अलावा गांव के पांच और युवक भी शिक्षक बने हैं। इस तरह एक ही गांव के एक साथ 11 युवक शिक्षक बने हैं जो अपने आप में मिसाल है। ये सभी अभावों से उठकर जिंदगी जीने वाले युवक हैं। गांव में पहली बार किसी को शिक्षक की नौकरी मिली है। 9 युवक किसान परिवार है तथा दो युवक ऐसे भी हैं जिन पर पूरे परिवार को पालने की जिम्मेदारी थी। ये खुशकिस्मत गांव है रावतसर। पहली बार एक साथ एक दर्जन युवकों के अध्यापक बनने से गांव में भी खुशी का माहौल है। रावतसर गांव में कई घरों तक आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है। लालटेन की इनकी रोशनी का सहारा है। बड़े बुजुर्ग पढ़े नहीं। अब जो पढ़ रहे हैं उनमें से कई लालटेन की रोशनी में ही पढ़ाई पूरी करते हैं। शिक्षक भर्ती की परीक्षा देने वाले युवकों ने भी ऐसी ही विकट परिस्थितियों में पढ़ाई कर परीक्षा दी। गांव के इन युवकों ने कॉलेज की पढ़ाई बाड़मेर से की, लेकिन घर की जरूरतों के कारण उन्हें गांव में ज्यादा रहना पड़ा। इन्होंने लालटेन की रोशनी में प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढा़ई कर अपना लोहा मनवाया।

अच्छी खबर : आजादी के बाद पहली बार एक ही गांव के 11 युवक एक साथ बने अध्यापक, सात के घरों में बिजली तक नहीं, लालटेन की रोशनी के सहारे की पढ़ाई





जैसलमेर पैसे वालों के लिए जवाहर कॉलोनी !


जैसलमेर   पैसे वालों के लिए जवाहर कॉलोनी !


जैसलमेर  नगरपरिषद की जवाहर लाल नेहरू आवासीय योजना पैसे वालों के लिए तैयार की गई हैं। कॉलोनी का तैयार किया गया प्लान शायद यही साबित कर रहा है। आम आदमी के साथ इस आवासीय योजना में छलावा किया गया है। कॉलोनी के नियम व शर्ते शायद यही बयां कर रही है। हालांकि इस योजना में सरकारी कर्मचारियों के लिए भूखंड आरक्षित है लेकिन उनकी तनख्वाह को ही ध्यान में रखकर आवंटन प्रक्रिया तैयार की गई है जिससे अल्प आय वर्ग के लोग इससे दूर होते नजर आ रहे हैं।

जवाहर लाल नेहरू आवासीय योजना में कुल 1 हजार 97 भूखंड लॉटरी से आवंटित किए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इसमें 30 गुणा 60 के 744 और 25 गुणा 50 के 353 भूखंड है। नगरपरिषद की शर्तों में 20 हजार से ज्यादा आय वाले 30 गुणा 60 के लिए आवेदन कर सकते हैं और उससे कम आय वाले 25 गुणा 50 वाले भूखंड के लिए। ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि अधिक आय वालों को ध्यान में रखकर ही यह योजना बनाई गई है। यदि ऐसा नहीं होता तो 30 गुणा 60 के भूखंड ज्यादा क्यों रखे गए हैं और 25 गुणा 50 के भूखंडों की संख्या कम क्यों है। नगरपरिषद की इस एक मात्र शर्त की वजह से हजारों लोग 30 गुणा 60 के भूखंड के लिए आवेदन करने से ही वंचित रह जाएंगे।

आम आदमी के साथ छलावा साबित हो रही है, जिसकी तनख्वाह अच्छी है उनको ध्यान में रखकर कॉलोनी का प्लान तय किया गया है



20 हजार से अधिक तनख्वाह वालों के लिए मौका

नगरपरिषद की इस आवासीय योजना में 20 हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वालों के पास अधिक मौका है। क्योंकि 1097 भूखंडों में 744 भूखंड 30 गुणा 60 के है जिसके लिए 20 हजार से अधिक तनख्वाह वाला ही आवेदन कर सकता है। जो लोग इंकम टैक्स के दायरे में आते हैं वे ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि नगरपरिषद को आम आदमी के लिए यह आवासीय योजना तैयार करनी होती तो 25 गुणा 50 के भूखंडों की संख्या ज्यादा रखते या फिर 20 हजार से अधिक तनख्वाह वाली शर्त नहीं रखते।

और इधर 45 हजार से ज्यादा वाला आवेदन ही नहीं कर सकता

दूसरी तरफ 45 हजार से ज्यादा जिसकी आय है वह इस आवासीय योजना में आवेदन ही नहीं कर सकता है। एक तरफ 20 हजार से अधिक आय रखी गई है तो दूसरी 45 हजार तक सीमित आय रखी गई है। ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिनकी आय 45 हजार से अधिक है और ऐसे भी मामले हैं जिनमें पति पत्नी की आय 45 हजार से ज्यादा है, तो ये सब इस प्रस्तावित योजना से वंचित रह जाएंगे।




10 हजार से अधिक आवेदन बिके

जवाहर लाल नेहरू कॉलोनी के प्रति जैसलमेरवासियों सहित बाहरी लोगों में भी जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। 10 दिनों में लगभग 10 हजार से अधिक आवेदन बिक चुके हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि 1097 भूखंडों के लिए 50 हजार से भी अधिक आवेदन होंगे। वर्तमान में आवेदन लेने के लिए जहां बैंकों में भीड़ उमड़ रही है वहीं मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी तहसील कार्यालय में लोग पहुंच रहे हैं। बिना मूल निवास के आवेदन नहीं किया जा सकता है।

॥पूर्व में कई कॉलोनियां काटी गई है वह आम आदमी के लिए ही थी। इसमें सीनियर टाउन प्लानर द्वारा जो नक्शा तैयार किया गया है उसमें बड़े भूखंड ज्यादा है। आय के संबंध में जो नोम्र्स है उनके अनुसार ही शर्ते रखी गई है। फिर भी मामले को दिखवाएंगे। ञ्जञ्ज

आर.के. माहेश्वरी, आयुक्त, नगरपरिषद

रविवार, 14 अक्टूबर 2012

शारदीय नवरात्री (अक्तूबर,2012 )का घट/कलश स्थापना मुहूर्त ----

शारदीय नवरात्री (अक्तूबर,2012 )का घट/कलश स्थापना मुहूर्त ----


पंडित दयानन्द शास्त्री

आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र हिन्दू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. आश्विन शुक्लपक्ष प्रथमा को कलश की स्थापना के साथ ही भक्तों की आस्था का प्रमुख त्यौहार शारदीय नवरात्र आरम्भ हो जाता है. ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067) के अनुसार नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां भगवती के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा की जाती है. यह महापर्व सम्पूर्ण भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इन दिनों भक्तों को प्रातः काल स्नानादि क्रियाओं से निवृत्त होकर निष्कामपरक संकल्प कर पूजा स्थान को गोमय से लीपकर पवित्र कर लेना चाहिए और फिर षोडशोपचार विधि से माता के स्वरूपों की पूजा करना चाहिए. पूजा करने के उपरान्त इस मंत्र द्वारा माता की प्रार्थना करना चाहिए-

विधेहि देवि कल्याणं विधेहि परमांश्रियम्| रूपंदेहि जयंदेहि यशोदेहि द्विषोजहि||

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067) के अनुसार नवरात्र माता की उपासना करने का विशेष समय होता है। इन नौ दिनों में सभी तन-मन से माता की आराधना करते हैं। इस त्योहार की शुरुआत अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से होता है। अगर आप भी माता की आराधना कर आपकी मनोकामना पूरी करना चाहते हैं तो नीचे लिखे गए तरीके से माता की स्थापना करें-

घट स्थापना :-
नवरात्र का श्रीगणेश शुक्ल पतिपदा को प्रात:काल के शुभमहूर्त में घट स्थापना से होता है। घट स्थापना हेतु मिट्टी अथवा साधना के अनुकूल धातु का कलश लेकर उसमे पूर्ण रूप से जल एवं गंगाजल भर कर कलश के ऊपर नारियल को लाल वस्त्र/चुनरी से लपेट कर अशोक वृक्ष या आम के पाँच पत्तो सहित रखना चाहिए। पवित्र मिट्टी में जौ के दाने तथा जल मिलाकर वेदिका का निर्माण के पश्चात उसके उपर कलश स्थापित करें। स्थापित घट पर वरूण देव का आह्वान कर पूजन सम्पन्न करना चाहिए।

घट स्थापना व पूजा प्रारंभ :----
इस वर्ष शारदीय नवरात्रों की शुरुआत 16 अक्टूबर से मंगलवार के दिन मंगल के ही नक्षत्र चित्रा से हो रही है। चित्रा नक्षत्र में कलश स्थापना करना अशुभ माना जाता है। अत सुबह स्वाति नक्षत्र में कलश की स्थापना करे जो की छह बजकर 45 मिनट पर शुरू हो जाएगा। वैसे कलश लाभ की चौघडि़या व अभिजीत मुहूर्त में स्थापना करना चाहिए।
मंगलवार को अश्विनी शुक्ल प्रतिपदा है। इसी दिन घट स्थापना होगी। सुबह 9.18 बजे से सुबह 11.07 बजे तक घट स्थापना का श्रेष्ठ समय है। इस समय स्थिर लग्न वृश्चिक और चर और लाभ के श्रेष्ठ चौघड़िया हैं। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय हो रहा है, जिसके चलते तृतीया और चतुर्थी एक ही दिन 18 अक्तूबर को मनाई जाएगी। 23 अक्तूबर तक नवरात्र चलेंगे।
अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11.30 बजे से दुपहर 12.30 बजे तक
स्थिर लग्न में स्थापना करें-
ज्योतिष के अनुसार स्थिर लग्न में किए हुए कार्य पूर्ण होते है, शुभ फल देने वाले होते है। साथ ही किए हुए कार्य का प्रभाव भी स्थायी होता है। इसलिए शुभ कार्यों को करने से पहलें स्थिर लग्न का विचार किया जाता।घट स्थापना का शुभ समय: ---स्थिर लग्न - सुबह 9.18 बजे से 11.07 बजे तक
राहुकाल में स्थापना न करें-
ज्योतिष के अनुसार राहुकाल को अशुभ समय माना जाता है एवं ऐसा माना जाता है कि इस काल में किया हुआ कार्य अशुभ फल देता है। इस दिन
राहुकाल- प्रात: 10:30 से 12:00 बजे तक रहेगा।(16 अक्तूबर,2012 को मंगलवार)




नवरात्रों में कमी आना शुभ नहीं माना जाता। वहीं नवरात्र पर्व का आरंभ 16 अक्टूबर से हो रहा है और इसका समापन 23 अक्टूबर को होगा।

इसलिए हुई तिथियों में घट-बढ़----

ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067 ) के अनुसार तिथियां सूर्य-चंद्रमा की गति से संबंध रखती हैं।

जब सूर्य चंद्र की गति का अंतर अधिक रहता है तब चंद्रमा 15 दिनों के बजाय 14 दिन में ही सूर्य के सम्मुख आ जाता है।

यदि गति का अंतर धीमा हो तो 16 दिन भी लग जाते हैं। सूर्य-चंद्र की यही गति तिथियों की घट-बढ़ का प्रमुख कारण होती है।

इस दफा दो नवरात्र एक ही दिन-----

इस वर्ष शारदीय नवरात्र की शुरुआत 16 अक्टूबर से मंगलवार के दिन मंगल के ही नक्षत्र चित्रा से हो रही है । 16 अक्टूबर को घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि शुरू होगी।

ज्यादातर पंचांग तृतीया व चतुर्थी एक ही दिन बता रहे हैं। कुछ में पंचमी व षष्ठमी एक ही दिन बताई गई है। ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद

शास्त्री(मोब.--09024390067 ) के अनुसार 18 अक्टूबर को तृतीया सुबह 7.45 बजे तक है।

बाद में चतुर्थी होगी। 22 को दूर्गा अष्टमी मनाई जाएगी। ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067) के अनुसार भारतीय संस्कृति में आराधना और साधना करने के लिए नवरात्र पर्व को सर्वश्रेष्ठ माना गया है। जहां अन्य त्योहार होली, दीवाली, ग्रहण आदि में समय बहुत कम होता है, वहीं नवरात्र अपेक्षाकृत दीर्घकालिक होते हैं।
मूर्ति या तस्वीर स्थापना:- माँ दुगा की मूर्ती या तसवीर को लकड़ी की चौकी पर लाल अथवा पीले वस्त्र(अपनी सुविधानुसार) के उपर स्थापित करना चाहिए। जल से स्नान के बाद, मौली चढ़ाते हुए, रोली अक्षत(बिना टूटा हुआ चावल), धूप दीप एवं नैवेध से पूजा अर्चना करना चाहिए।

आसन:- लाल अथवा सफेद आसन पूरब की ओर बैठकर नवरात्रि करने वाले विशेष को पूजा, मंत्र जप, हवन एवं अनुष्ठान करना चाहिए।

कुलदेवी का पूजन:- हर परिवार में मान्यता अनुसार जो भी कुलदेवी है उनका श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा अर्चना करना चाहिए।


ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067 ) के अनुसार वर्ष 2012 में यह व्रत 16 अक्टूबर से शुरु होकर 23 अक्तूबर तक रहेगे़. व्रत का संकल्प लेने के बाद पंडित से या स्वयं मिटटी की वेदी बनाकर जौ बौया जाता है. इसी वेदी पर घट स्थापित किया जाता है. घट के ऊपर कुल देवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन किया जाता है. तथा "दुर्गा सप्तशती" का पाठ किया जाता है. पाठ पूजन के समय दीप अखंड जलता रहना चाहिए. वैष्णव लोग राम की मूर्ति स्थापित कर रामायण का पाठ करते हुए इस व्रत को करते है. कहीं कहीं नवरात्रे भर रामलीलाएं भी होती है.

देवी पूजा में इनका रखे ध्यान :-----
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशास्त्री पंडित दयानंद शास्त्री(मोब.--09024390067 ) के अनुसार इन नवरात्रों में रखें की कोई असावधानी न हो, दुर्गा पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है जैसे एक घर में दुर्गा की तीन मूर्तियां न हों अर्थात देवी की तीन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा, पूजन न करें। देवी के स्थान पर वंशवाध, शहनाई का घोष नहीं करना चाहिए तथा दुर्गा पूजन में दूर्वा अर्थात दूब का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दुर्गा आवाहन के समय बिल्वपत्र, बिल्व शाखा, त्रिशूल, श्रीफल का प्रयोग करना चाहिए। पूजन में सुगंधहीन व विषैले फूल न चढ़ाए बल्कि लाल फूल मां को प्रिय हैं। रात्रि में कलश स्थापना नही करनी चाहिए। मां दुर्गा को लाल वस्त्र पहनाए और उनका मुख उत्तर दिशा की तरफ कदापि न करें। विभिन्न लग्न, मुहूर्तो में मंत्र जाप और उपासना का विशिष्ट फल मिलता है जैसे मेष, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर, कुम्भ में एश्वर्य, धन लाभ, स्वर्ण प्राप्ति और सिद्धि मिलती है। परंतु वृष, मिथुन, सिंह, धनू, मीन लग्न में अपमान, मृत्यु, धन नाश और दुखों की प्राप्ति होती है।

आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं:



आरक्षण में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं:
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन आयोजित
मंच से हुई प्रदेश में तीसरे राजनीतिक मोर्चे की घोषणा, दिल्ली की रैली ताकत दिखाने का आव्हान  
बाड़मेर।

पिछले 65 सालों से प्रदेश में भाजपा एवं कांग्रेस ने दलितों को सिर्फ ठगा हैं। उन्होंने दलित समाज का उपयोग सिर्फ वोटबैंक के रूप में करके सदैव उनका शोषण किया हैं। दलित समाज द्वारा इन पार्टियों का हर मुद्दे पर समर्थन के बावजुद दोनो ही पार्टिया ने सिर्फ इनका इस्तेमाल किया हैं। लेकिन अब यह यहीं होने दिया जाएगा। दलितों को उनका हक मिलकर रहेगा और इसके लिए प्रदेश में तीसरे मोर्चे का उदय होना जरूरी हैं। यह बात अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज ने रविवार को आयोजित परिसंघ के संगठनों के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथी के रूप में कही।

उदित राज ने कहा कि अब वक्त आ गया हैं और दलित समाज को एक जुट होना होगा। इसके लिए अनुसूचित जातिजनजाति एवं आदिवासी समाज के लोगो को एक मंच पर आना होगा। इनकी एकजुटता से प्रदेश में सता परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता। उन्होने कहा कि आरक्षण में छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उल्टा संगठन अपनी मुहिम चलाकर आने वाले दिनों में निजी क्षेत्रों एवं न्यायपालिका में भी आरक्षण की मांग को मनवा कर ही रहेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष दौसा सांसद किरोणीलाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का दलित समाज कांगे्रस एवं भाजपा राज के शोषण से तंग आ चुका हैं। दोनो ही पार्टियों ने दलित समाज को चुसने का काम किया हैं। उन्होंने वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि गुर्जरों को आरक्षण के मामले में जब उन्होंने वसुंधरा को आंख दिखाई तो वसुंधरा राजे ने उनके खिलाफ षड़यंत्र रचकर उन्हें पार्टी से निकलवा दिया। साथ ही भाजपा ने भी उनकी तीस साल की मेहनत का उन्हें कोई महत्व नहीं दिया। लेकिन इसका नतीजा वसुंधरा को गत चुनावों में हमने दिखा दिया। वहीं कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी वसुंधरा से मिले हुए हैं और वसुंधरा पर लगे भ्रष्ट्राचार के आरोपो की सही जांच करने की बजाए गहलोत एवं वसुंधरा में समझोता हो गया हैं। अब गहलोत वसुंधरा के काले कारनामो को उजागर नहीं करेगे और बदले में वसुंधरा गहलोत सरकार की खिलाफत नहीं करेगी। इस खेल को दलित समाज को समझना होगा और उन्हें दोनो ही पार्टियों को प्रदेश से उखाड़ते हुए तीसरे मोर्चे को सता दिलानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 65 सालों में हर वर्ग के लोगो ने राज किया तो फिर दलित समाज का कोई मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। इसलिए संगठन का एक ही लक्ष्य हैं कि अगला मुख्यमंत्री दलित समाज से ही होगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी एवं वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. गंगासहाय मीणा ने आरक्षण के मामले में अदालतो के आ रहे निर्णयों को अदालती निर्णय की बजाए अदालतो में बैठे स्वर्ण जाति के लोगो के व्यक्तिगत निर्णय बताए। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णय न्यायपालिका की छवि को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने निजी क्षेत्र में आरक्षण के साथ ही न्यायपालिका में भी आरक्षण की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक इन उच्च पदों पर दलित समाज के लोग नहीं होगे तब तक दलित विरोधी निर्णय यह लोग करते रहेगे। उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण के मसले पर बात करते हुए कहा कि अब दलीले दी जा रही हैं कि निम्न तबके का कर्मचारी आज उनका अधिकारी बनकर आदेश देगा। इसका यही मतलब हैं कि आज भी स्वर्ण जाति के लोगो की सोच दकियानुसी हैं और वह दलित समाज के लोगो को आगे आने ही नहीं देना चाहते हैं। यही कारण हैं कि वह लोग पदोन्नति में आरक्षण का विरोध कर रहे हैं।

परिसंघ के सम्मेलन में परिसंघ के राष्ट्रीय सलाहकार विशिष्टि अतिथी जुथिका बैनर्जी, राष्ट्रीय महामंत्री लूणचंद सिनवारिया, बाड़मेर प्रधान धाई देवी, शिक्षा विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक सोहनलाल सिंघारिया, सेवानिवृत आरएएस पी.एस.राठौड़, मीणा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मीणा सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर भोजाराम मंगल, मिश्रीमल जेलिया सहित करीब छः हजार से अधिक विभिन्न क्षेत्रों से आए दलित समाज के लोग मौजुद थे।

कर्नल सोनाराम को घुर विरोधी अमीन खान के क्षेत्र में दावत


कर्नल सोनाराम को घुर विरोधी अमीन खान के क्षेत्र में दावत
 

बाड़मेर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घुर विरोधी माने जाने वाले बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी को आज उनके विरोधी माने जाने वाले अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान के क्षेत्र में अमीन खान के समर्थको ने दावत देकर राजनीति में नए समीकरणों की और इशारा किया .हुआ युकी कर्नल सोनाराम चौधरी को अमीन खान के कट्टर समर्थक माने जाने वाले रोशन खान खालीफे की बावड़ी के गाँव में हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया ,कर्नल ने जोधपुर से आज सुबह रवाना होकर सीधे खालीफे की बावड़ी गन पहुंचे ,हज यात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्या अतिथि के रूप में शिरकत कर सभी को चोंका दिया क्योकि खालिफे की बावड़ी मुस्लिम बाहुल्य गाँव हें और यह पूरा गाँव अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खान का कट्टर समर्थक हें ऐसे में अमीन खान के विरोधी सोनाराम को दावत पर बुलाकर अमीन समर्थको ने राजनीति के नए समीकरण लोखाने की कवायद शुरू कर दी ,हें ,सोनाराम चौधरी का खालीफे की बावड़ी का दौर बाड़मेर के राजनीती गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हें

राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने


राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने



भाजपा और कांग्रेस से उकता गई जनता
बाड़मेर राजस्थान से निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीना ने कहा की राजस्थान के मारवाड़ की धरा से आज राजस्थान में तीसरे मोर्चे के गठन की विधिवत घोषणा करता हूँ ,मीना आज बाड़मेर में अ जा ज जा प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में भाग लेने बाड़मेर आये थे इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की राजस्थान में ही नहीं भारत वर्ष में जनता भाजपा और कांग्रेस से उकता गई हें ,जनता को तीसरा विकल्प चाहिए जो हम देने जा रहे हें ,उन्होंने कहा की देश भर में भर्ष्टाचार और आंतकवाद की मार जनता सह रही हें ,दलित वर्ग के साथ दोनों दल भेदभाव कर रहे हें ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जन जाती वर्ग को न्याय पालिका ,सरकारी नौकरियों ,पदोनती में आरक्षण चाहिए ,उन्होंने कहा की राजस्थान में आज ही में तीसरे मोर्चे की घोषणा करता हूँ ,इसके साथ कोण कोण होंगे पार्टी का नाम क्या होगा हम जल्द तय करेंगे ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली में विशाल रेली और धरना शीघ्र आयोजित किया जा रहा हें जिसमे एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे ,मीना ने कहा की राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिन लद चुके हें

एक लड़की, सात लड़के, हो रहा था शर्मनाक काम !

रायपुर। आधुनिकता की चकाचौंध में देह का कारोबार किस तरह फल फूल रहा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि यहां मुंबई जैसे महानगरों से लड़कियां लाई जा रही हैं। रात को जब पुलिस ने मोवा के एक अपार्टमेंट से एक लड़की के साथ सात लड़कों को पकड़ा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। वहां शराब और शबाव के साथ जो कुछ चल रहा था वह सभ्य समाज को शर्मिंदा करने वाला था।
PIX:  एक लड़की, सात लड़के, हो रहा था शर्मनाक काम ! 
राजधानी के मोवा में एक फ्लैट में शुक्रवार की रात एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हो गया। फ्लैट में मुंबई से एक कॉल गर्ल को 50 हजार रुपए में बुक कर लाया गया था।

युवती के लिए रायपुर के दलालों ने रायगढ़ के खरसिया और शहर के टाटीबंध से सात ग्राहकों को तलाशा था। इसमें बड़े उद्योगपति और कारोबारियों के बेटे भी रंगे हाथों पकड़े गए।
पुलिस ने मोवा के कुबेर अपार्टमेंट में दबिश देकर मुंबई की कॉल गर्ल्स समेत सातों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीटा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

PICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चे

PICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चेPICS: राजस्थान विधानसभा में हैं चूड़ियों वाली इस दबंग एसीपी के चर्चे





जयपुर.विधानसभा में इस समय वैशाली नगर एसीपी विनीता अरोड़ा के हाथों की चूडिय़ां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। सामान्यत: ड्यूटी पर महिला पुलिस अधिकारी इस तरह चूडिय़ां पहन कर नहीं आतीं। वजह यह कि अभी उनकी शादी को एक वर्ष भी नहीं हुआ हैं। वे भारतीय परंपराओं का बखूबी निभा रही हैं।

सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत



नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा कि स्टिंग करने वाले टीवी चैनल ने विकलांगों को लालच देकर स्टिंग तैयार किया है। खुर्शीद ने टीवी चैनल को चुनौती देते हुए कहा, 'हमने रिवर्स स्टिंग किया है। हमारे पास ऐसे लोगों के दस्‍तावेज/रिकॉर्डिंग्स हैं जिन्‍हें चैनल ने मूर्ख बनाया है।' प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद स्टिंग करने वाले पत्रकार ने एफिडेविट को लेकर सलमान खुर्शीद से सवाल किया तो कानून मंत्री ने आपा खो दिया और पत्रकार पर भड़क गए

सलमान खुर्शीद ने पत्रकार वार्ता में तस्वीरें और न्यूज क्लिप पेश कर यह साबित किया कि विकलांगों के लिए कैंप आयोजित किया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता में उस व्यक्ति को भी पेश किया जिसने टीवी पर कहा था कि उसे कोई उपकरण नहीं मिला है।
LIVE: सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत 
सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि वो किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उन पर आरोप लगाने वाले मीडिया समूह की भी जांच होनी चाहिए।

सलमान खुर्शीद ने अरविंद केजरीवा के आरोपों पर एक भी जवाब नहीं दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सलमान द्वारा पेश की गई तस्वीरों पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि तस्वीरें वित्त वर्ष 2010-2011 के दौरान की है। अरविंद ने यह भी कहा कि वो सोमवार को सुबह 11 बजे सलमान खुर्शीद के खिलाफ एक और मजबूत सबूत पेश करेंगे। खुर्शीद ने सबसे पहले ही साफ कर दिया कि वह ऐसे लोगों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जो उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुर्शीद ने कहा कि गड़बड़ी के आरोप कांग्रेस पार्टी पर नहीं, एक ट्रस्‍ट पर लगे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लुईस खुर्शीद ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट ने 17 ही नहीं 34 कैंप लगाए हैं।

कानून मंत्री ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट पर विकलांगों के लिए कैंप नहीं लगाने के आरोप झूठे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके ट्रस्‍ट की तरफ से एटा, संतरविदास नगर, बुलंदशहर, इलाहाबाद, अलीगढ़, बरेली, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कांशीराम नगर, मैनपुरी, मेरठ, रामपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर में कैंप लगाए गए। उन्‍होंने इसके सबूत भी पेश किए कि यूपी सरकार के पूर्व सीडीओ जेबी सिंह उनके ट्रस्‍ट के कैंप में मौजूद थे। उन्‍होंने इस अधिकारी की मैनपुरी कैंप में मौजूदगी की फोटो भी दिखाई।



आईएसी कार्यकर्ता फिर गिरफ्तार

सलमान खर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर हिरासत में लिया गया। रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब मंदिर मार्ग थाने पर करीब 50 आईएसी सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे 

बाड़मेर चम्पालाल पुत्र मिश्रीमल प्रजापत नि. माजीवाला ने मुलजिम गाड़ी नम्बर आरजे 19 जीए 7539 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 सीए 2548 व बस नम्बर आरजे 30पीए726 के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राकेशकुमार पुत्र क्यासीलाल सैनी नि. कोटपूतली जयपुर ने मुलजिम अज्ञात 56 व्यक्तियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को गाडी से उतार कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

इलीयासखां पुत्र कादरखां मुसलमान नि. पोकरण ने मुलजिम घमण्डाराम नि. कपूरड़ी वगेरा 56 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रामस्वरूप पुत्र सोनीराम नि. मानबाग जयपुर ने मुलजिमान कंवराराम पुत्र बागाराम जाट वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मुस्तगीस की मोटर साईकल ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अरूणसिंह पुत्र नानगाराम जाट नि. रामदेरीया ने मुलजिमान भंवरसिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत नि. रामदेरीया वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अजाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. मानपुरा गिड़ा ने मुलजिम अनाराम पुत्र नाथूराम जाट नि. रामपुरा गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर झाड़ियो से बाड़ कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

तिलोकाराम पुत्र प्रभूराम सुथार नि. आदशर उण्डखा ने मुलजिमान जोगाराम पुत्र किसनाराम सुथार नि. आदशर उण्डखा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहीन पपूदेवी उम्र 32 साल को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


जैसलमेर जिले में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर सायरसिंह के निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षैत्रो मे लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु चलाये गये अभियान के तहत 06 व्यक्यिो को अलगअलग जूर्म गिरफतार किया गया।

अवैध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में 02 गिरफतार
पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि सरहद अवाय में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना नाचना से भंवरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव अवाय में जाकर दबिश दी गई तो आसुराम पुत्र भंवरूराम भील उम्र 19 साल नि0 अवाय को अवैध शराब रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सरहद साधना से रामनारायण हैड कानि मय जाब्ता द्वारा गजेसिंह पुत्र हडवतसिंह नि0 चारणवाला बीकानेर के कब्जा से अवैध 17 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर गिरफतार किया।


मोहनगढ  अस्पताल के पास तेजगति से टेप बजाते 01 गिरफतार

पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में सीएचसी मोहनग के पास केशराराम पुत्र चूनीराम जाट नि0 हनुमानग हाल मोहनग को तेजगति से टेप बजाने हुए पाया जाने पर हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ते द्वारा गिरफतार किया गया।


पोकरण में स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचते 01 गिरफतार
पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ते द्वारा कस्बा पोकरण में स्कूल के पास मूलचंद खत्री नि0 पोकरण को धूम्रपान सामग्री बेचने के जूर्म में गिरफतार किया।

सांकडा में अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में 01 गिरफतार
पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा जुराराज पुत्र फूसाराम जाति बेनिवाल नि0 पीलवा को अवैध विस्फोटक सामग्री रखने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

शहर जैसलमेर में जुआ खेलते 01 गिरफतार
आज दिनांक 14.10.12 को वक्त 2.00 पीएम पर जुआ खेलने वाले अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही का अभियान चलाते हुए निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में नरेश कुमार मुआ, मय कानि0 राजु सिंह, हुकमदान व भीख सिहं द्वारा किले के पिछे पार्किंग स्थल पर अंक लगा कर गा्रहको से पैसे लेकर जुआ खेल रहे अनिल सैन पुत्र दीनदयाल सैन निवासी गफुर भटठा जैसलमेर को जुआ रिश 220/रूपये व अंक लगाने की डायरी बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अध्यादेश में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

विदेशी पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार
आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश के तहत शैतानिंसह महेचा प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल के निर्देशन में कल दिनांक 13.10.2012 को कानि0 जालमसिंह द्वारा गडीसर तालाब पार्किग पर विदेशी पर्यटको को परेशान कर अपनी होटल में ले जाने के लिए मजबूर करते हुए गणपत आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य नि0 बबर मगरा को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

dekhe vidio... बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप


बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप



बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप


बाड़मेर अध्यापक को शिक्षा का दूसरा रूप समझा जाता है लेकिन जब अध्यापक अपने पेश्ो के साथ खिलवाड़ कर अपने पेश्ो को लज्जित कर वाला कार्य करे तो इससे शर्मसार क्या हो सकता है कुछ ऐसा ही बाड़मेर जिले के सिणधरी के एक गांव की स्कूल रामावि करना में हुआ है। जहां स्कूल शिक्षा की तालिम न देकर अश्लील विडियों क्लिप दिखाई जाती थी। शनिवार की रोज से घटना का खुलासे होते ही न केवल शिक्षा विभाग को शर्मसार हुआ बल्कि हर शिक्षक को शर्मसार होना पड़ा। विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए उपलब्ध कम्प्यूटर में विभिन्न प्रकार की अश्लील वीडियों क्लिप मिलने से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर ताला जड़ देने सहित आरोपी शिक्षक और प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। अश्लील विडियों क्लि्प मिलने की इस घटना का खुलासा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

जानकार सूत्रों के अनुसार स्कूल कम्प्यूटर में राज्य की चर्चित भंवरी देवी सीडी की क्लि्प और बाड़मेर शहर में एक निजी हास्पीटल की एएनएम के साथ बनी क्लिप सहित दो दर्जन करीब अश्लील विडियों क्लिप कम्प्यूटर में मिलने की जानकारी है। अश्लील क्लिपों से भरा कम्प्यूटर प्रधानाध्यापक के रूम में लगा हुआ था जहां से कम्प्यूटर शिक्षक सहित विद्यालय के बालक उक्त कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों क्लि्प को स्कूल समय में देखने की जानकारी मिली है। विद्यालय में कक्षा नौ एवं दस में 29 बालिका और 64 बालक को इसी कम्प्यूटर से शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय बालक और बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा तो सिखने को मिली या नही मिली यह सोचने वाला बिन्दु है।

ऐसे हुआ खुलासा

जनकारी के अनुसार इस विद्यालय पिछले काफी समय से यह चल रहा था लेकिन यह खुलासा इस विद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा विद्यालय में मोबाईल फोन लाने से मना करने पर कुछ छात्र इस बात पर गुस्सा हो गये और गुस्साए विद्यार्थियो ने कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर आपत्तिजनक वीडियों क्लिप की बात अध्यापक व अभिभावकों को बताई। जब अभिभावकों के जरिये बात पूरे गांव फैल गई और ग्रामीण विद्यालय में पहुंच कर और स्कूल में ताला जड़ दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगें।

मौके पर पहुॅचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीईओ माध्यमिक शिक्षा महेन्द्र शर्मा के स्कूल में पहुचे और शर्मा के निर्देश पर राउमावि टापरा के प्रधानाचार्य चम्पालाल व्यास ने रामावि करना पहुंच कर जांच कारवाई शुरू की। ग्रामीणो ने अश्लील क्लिपो से भरा कम्प्यूटर पुलिस कस्टडी मे लेने पर अड़े रहे, परन्तु शिक्षा विभाग इस प्रकरण को अपने स्पर पर निपटाने में लगा था सिजके चलते ग्रामीणो ने विरोध किया।

महेन्द्र शर्मा अति. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक रामावि करना के कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों की शिकायत मिली है जांच के लिए राउप्रावि टापरा के प्रधानाध्यापक को भेज दिया है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

चम्पालाल व्यास प्रधानाध्यापक राउप्रावि टापरा के मुताबिक जिला मुख्यालय के निर्देश के अनुसार मैं रामावि करना के अश्लील क्लिप प्रकरण की जांच में लगा हुआ हॅू अब तक की जांच में अश्लील वीडियों की बात साबित हो रही है। मैं सम्पूर्ण प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही की अनुशषां करूगा।