रविवार, 14 अक्टूबर 2012

सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत



नई दिल्‍ली. भ्रष्‍टाचार के आरोपों से घिरे केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा कि स्टिंग करने वाले टीवी चैनल ने विकलांगों को लालच देकर स्टिंग तैयार किया है। खुर्शीद ने टीवी चैनल को चुनौती देते हुए कहा, 'हमने रिवर्स स्टिंग किया है। हमारे पास ऐसे लोगों के दस्‍तावेज/रिकॉर्डिंग्स हैं जिन्‍हें चैनल ने मूर्ख बनाया है।' प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद स्टिंग करने वाले पत्रकार ने एफिडेविट को लेकर सलमान खुर्शीद से सवाल किया तो कानून मंत्री ने आपा खो दिया और पत्रकार पर भड़क गए

सलमान खुर्शीद ने पत्रकार वार्ता में तस्वीरें और न्यूज क्लिप पेश कर यह साबित किया कि विकलांगों के लिए कैंप आयोजित किया गया। उन्होंने प्रेस वार्ता में उस व्यक्ति को भी पेश किया जिसने टीवी पर कहा था कि उसे कोई उपकरण नहीं मिला है।
LIVE: सलमान ने आरोप झुठलाए, केजरीवाल सोमवार को देंगे और सबूत 
सलमान खुर्शीद ने यह भी कहा कि वो किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं लेकिन उन पर आरोप लगाने वाले मीडिया समूह की भी जांच होनी चाहिए।

सलमान खुर्शीद ने अरविंद केजरीवा के आरोपों पर एक भी जवाब नहीं दिया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सलमान द्वारा पेश की गई तस्वीरों पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि तस्वीरें वित्त वर्ष 2010-2011 के दौरान की है। अरविंद ने यह भी कहा कि वो सोमवार को सुबह 11 बजे सलमान खुर्शीद के खिलाफ एक और मजबूत सबूत पेश करेंगे। खुर्शीद ने सबसे पहले ही साफ कर दिया कि वह ऐसे लोगों के सवालों का जवाब नहीं देंगे जो उनके खिलाफ आरोप लगाते हुए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। खुर्शीद ने कहा कि गड़बड़ी के आरोप कांग्रेस पार्टी पर नहीं, एक ट्रस्‍ट पर लगे हैं। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद लुईस खुर्शीद ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट ने 17 ही नहीं 34 कैंप लगाए हैं।

कानून मंत्री ने कहा कि उनके ट्रस्‍ट पर विकलांगों के लिए कैंप नहीं लगाने के आरोप झूठे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनके ट्रस्‍ट की तरफ से एटा, संतरविदास नगर, बुलंदशहर, इलाहाबाद, अलीगढ़, बरेली, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कांशीराम नगर, मैनपुरी, मेरठ, रामपुर, सिद्धार्थनगर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर में कैंप लगाए गए। उन्‍होंने इसके सबूत भी पेश किए कि यूपी सरकार के पूर्व सीडीओ जेबी सिंह उनके ट्रस्‍ट के कैंप में मौजूद थे। उन्‍होंने इस अधिकारी की मैनपुरी कैंप में मौजूदगी की फोटो भी दिखाई।



आईएसी कार्यकर्ता फिर गिरफ्तार

सलमान खर्शीद के इस्तीफे की मांग कर रहे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं को एक बार फिर हिरासत में लिया गया। रविवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब मंदिर मार्ग थाने पर करीब 50 आईएसी सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें