रविवार, 14 अक्टूबर 2012

पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


पुलिस की लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत 06 गिरफतार


जैसलमेर जिले में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर सायरसिंह के निर्देश में जिले के समस्त थाना क्षैत्रो मे लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने हेतु चलाये गये अभियान के तहत 06 व्यक्यिो को अलगअलग जूर्म गिरफतार किया गया।

अवैध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में 02 गिरफतार
पुलिस थाना नाचना में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि सरहद अवाय में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना नाचना से भंवरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव अवाय में जाकर दबिश दी गई तो आसुराम पुत्र भंवरूराम भील उम्र 19 साल नि0 अवाय को अवैध शराब रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया। इसी प्रकार पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में सरहद साधना से रामनारायण हैड कानि मय जाब्ता द्वारा गजेसिंह पुत्र हडवतसिंह नि0 चारणवाला बीकानेर के कब्जा से अवैध 17 पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर गिरफतार किया।


मोहनगढ  अस्पताल के पास तेजगति से टेप बजाते 01 गिरफतार

पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में सीएचसी मोहनग के पास केशराराम पुत्र चूनीराम जाट नि0 हनुमानग हाल मोहनग को तेजगति से टेप बजाने हुए पाया जाने पर हरजीराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनग मय जाब्ते द्वारा गिरफतार किया गया।


पोकरण में स्कूल के पास धूम्रपान सामग्री बेचते 01 गिरफतार
पुलिस थाना पोकरण के हल्खा क्षैत्र में श्रवण कुमार सउनि मय जाब्ते द्वारा कस्बा पोकरण में स्कूल के पास मूलचंद खत्री नि0 पोकरण को धूम्रपान सामग्री बेचने के जूर्म में गिरफतार किया।

सांकडा में अवैध विस्फोटक सामग्री रखने के जूर्म में 01 गिरफतार
पुलिस थाना सांकडा के हल्खा क्षैत्र में दौराने हल्खा गश्त सुमेरसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय जाब्ता द्वारा जुराराज पुत्र फूसाराम जाति बेनिवाल नि0 पीलवा को अवैध विस्फोटक सामग्री रखने पर विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

शहर जैसलमेर में जुआ खेलते 01 गिरफतार
आज दिनांक 14.10.12 को वक्त 2.00 पीएम पर जुआ खेलने वाले अपराधियो के विरूद्व कार्यवाही का अभियान चलाते हुए निर्देशानुसार वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर के नेतृत्व में नरेश कुमार मुआ, मय कानि0 राजु सिंह, हुकमदान व भीख सिहं द्वारा किले के पिछे पार्किंग स्थल पर अंक लगा कर गा्रहको से पैसे लेकर जुआ खेल रहे अनिल सैन पुत्र दीनदयाल सैन निवासी गफुर भटठा जैसलमेर को जुआ रिश 220/रूपये व अंक लगाने की डायरी बरामद कर आरोपी के खिलाफ धारा 13 जुआ अध्यादेश में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

विदेशी पर्यटको को परेशान करते 01 लपका गिरफतार
आगामी पर्यटक सिजन को देखते हुए ममता राहुल पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा लपको के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश के तहत शैतानिंसह महेचा प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल के निर्देशन में कल दिनांक 13.10.2012 को कानि0 जालमसिंह द्वारा गडीसर तालाब पार्किग पर विदेशी पर्यटको को परेशान कर अपनी होटल में ले जाने के लिए मजबूर करते हुए गणपत आचार्य पुत्र लीलाधर आचार्य नि0 बबर मगरा को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें