रविवार, 14 अक्टूबर 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की ताज़ा खबरे 

बाड़मेर चम्पालाल पुत्र मिश्रीमल प्रजापत नि. माजीवाला ने मुलजिम गाड़ी नम्बर आरजे 19 जीए 7539 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 सीए 2548 व बस नम्बर आरजे 30पीए726 के टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

राकेशकुमार पुत्र क्यासीलाल सैनी नि. कोटपूतली जयपुर ने मुलजिम अज्ञात 56 व्यक्तियो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को गाडी से उतार कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

इलीयासखां पुत्र कादरखां मुसलमान नि. पोकरण ने मुलजिम घमण्डाराम नि. कपूरड़ी वगेरा 56 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व जेब से रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रामस्वरूप पुत्र सोनीराम नि. मानबाग जयपुर ने मुलजिमान कंवराराम पुत्र बागाराम जाट वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मुस्तगीस की मोटर साईकल ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अरूणसिंह पुत्र नानगाराम जाट नि. रामदेरीया ने मुलजिमान भंवरसिंह पुत्र सांगसिंह राजपूत नि. रामदेरीया वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अजाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. मानपुरा गिड़ा ने मुलजिम अनाराम पुत्र नाथूराम जाट नि. रामपुरा गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर झाड़ियो से बाड़ कर कब्जा करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

तिलोकाराम पुत्र प्रभूराम सुथार नि. आदशर उण्डखा ने मुलजिमान जोगाराम पुत्र किसनाराम सुथार नि. आदशर उण्डखा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की बहीन पपूदेवी उम्र 32 साल को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें