रविवार, 14 अक्तूबर 2012

बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप



बाड़मेर स्कूल के कंप्यूटर में मिली अश्लील विडियो क्लिप


बाड़मेर अध्यापक को शिक्षा का दूसरा रूप समझा जाता है लेकिन जब अध्यापक अपने पेश्ो के साथ खिलवाड़ कर अपने पेश्ो को लज्जित कर वाला कार्य करे तो इससे शर्मसार क्या हो सकता है कुछ ऐसा ही बाड़मेर जिले के सिणधरी के एक गांव की स्कूल रामावि करना में हुआ है। जहां स्कूल शिक्षा की तालिम न देकर अश्लील विडियों क्लिप दिखाई जाती थी। शनिवार की रोज से घटना का खुलासे होते ही न केवल शिक्षा विभाग को शर्मसार हुआ बल्कि हर शिक्षक को शर्मसार होना पड़ा। विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए उपलब्ध कम्प्यूटर में विभिन्न प्रकार की अश्लील वीडियों क्लिप मिलने से पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंच कर ताला जड़ देने सहित आरोपी शिक्षक और प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। अश्लील विडियों क्लि्प मिलने की इस घटना का खुलासा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुआ।

जानकार सूत्रों के अनुसार स्कूल कम्प्यूटर में राज्य की चर्चित भंवरी देवी सीडी की क्लि्प और बाड़मेर शहर में एक निजी हास्पीटल की एएनएम के साथ बनी क्लिप सहित दो दर्जन करीब अश्लील विडियों क्लिप कम्प्यूटर में मिलने की जानकारी है। अश्लील क्लिपों से भरा कम्प्यूटर प्रधानाध्यापक के रूम में लगा हुआ था जहां से कम्प्यूटर शिक्षक सहित विद्यालय के बालक उक्त कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों क्लि्प को स्कूल समय में देखने की जानकारी मिली है। विद्यालय में कक्षा नौ एवं दस में 29 बालिका और 64 बालक को इसी कम्प्यूटर से शिक्षा दी जाती है। इस विद्यालय बालक और बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा तो सिखने को मिली या नही मिली यह सोचने वाला बिन्दु है।

ऐसे हुआ खुलासा

जनकारी के अनुसार इस विद्यालय पिछले काफी समय से यह चल रहा था लेकिन यह खुलासा इस विद्यालय के विद्यार्थीयो द्वारा विद्यालय में मोबाईल फोन लाने से मना करने पर कुछ छात्र इस बात पर गुस्सा हो गये और गुस्साए विद्यार्थियो ने कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर आपत्तिजनक वीडियों क्लिप की बात अध्यापक व अभिभावकों को बताई। जब अभिभावकों के जरिये बात पूरे गांव फैल गई और ग्रामीण विद्यालय में पहुंच कर और स्कूल में ताला जड़ दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने लगें।

मौके पर पहुॅचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीईओ माध्यमिक शिक्षा महेन्द्र शर्मा के स्कूल में पहुचे और शर्मा के निर्देश पर राउमावि टापरा के प्रधानाचार्य चम्पालाल व्यास ने रामावि करना पहुंच कर जांच कारवाई शुरू की। ग्रामीणो ने अश्लील क्लिपो से भरा कम्प्यूटर पुलिस कस्टडी मे लेने पर अड़े रहे, परन्तु शिक्षा विभाग इस प्रकरण को अपने स्पर पर निपटाने में लगा था सिजके चलते ग्रामीणो ने विरोध किया।

महेन्द्र शर्मा अति. जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक रामावि करना के कम्प्यूटर में अश्लील वीडियों की शिकायत मिली है जांच के लिए राउप्रावि टापरा के प्रधानाध्यापक को भेज दिया है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

चम्पालाल व्यास प्रधानाध्यापक राउप्रावि टापरा के मुताबिक जिला मुख्यालय के निर्देश के अनुसार मैं रामावि करना के अश्लील क्लिप प्रकरण की जांच में लगा हुआ हॅू अब तक की जांच में अश्लील वीडियों की बात साबित हो रही है। मैं सम्पूर्ण प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही की अनुशषां करूगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें