रविवार, 14 अक्टूबर 2012

राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने


राजस्थान में तीसरे मोर्चे के आगाज़ की घोषणा की किरोड़ीलाल मीणा ने



भाजपा और कांग्रेस से उकता गई जनता
बाड़मेर राजस्थान से निर्दलीय सांसद किरोड़ीलाल मीना ने कहा की राजस्थान के मारवाड़ की धरा से आज राजस्थान में तीसरे मोर्चे के गठन की विधिवत घोषणा करता हूँ ,मीना आज बाड़मेर में अ जा ज जा प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में भाग लेने बाड़मेर आये थे इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा की राजस्थान में ही नहीं भारत वर्ष में जनता भाजपा और कांग्रेस से उकता गई हें ,जनता को तीसरा विकल्प चाहिए जो हम देने जा रहे हें ,उन्होंने कहा की देश भर में भर्ष्टाचार और आंतकवाद की मार जनता सह रही हें ,दलित वर्ग के साथ दोनों दल भेदभाव कर रहे हें ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जन जाती वर्ग को न्याय पालिका ,सरकारी नौकरियों ,पदोनती में आरक्षण चाहिए ,उन्होंने कहा की राजस्थान में आज ही में तीसरे मोर्चे की घोषणा करता हूँ ,इसके साथ कोण कोण होंगे पार्टी का नाम क्या होगा हम जल्द तय करेंगे ,उन्होंने कहा की अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग के अधिकारों की मांग को लेकर दिल्ली में विशाल रेली और धरना शीघ्र आयोजित किया जा रहा हें जिसमे एक लाख से अधिक लोग पहुंचेंगे ,मीना ने कहा की राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के दिन लद चुके हें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें