सोमवार, 15 अक्टूबर 2012

बालोतरा राजस्थानी शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित



राजस्थानी शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित

बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के बाड़मेर-जैसलमेर संभाग उप पाटवी चंदनसिंह भाटी व बालोतरा उपखंड पाटवी भीखदान चारण के निर्देशानुसार राजस्थानी शिक्षक परिषद के अध्यक्ष तनसिंह जुगतावत ने घटक परिषद की कार्यकारिणी घोषित की। जुगतावत ने बताया कि कार्यकारिणी में संरक्षक मूलदान आशिया, पुखराज खारवाल व रेवतदान चारण को चुना गया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष गजेंद्रसिंह जुगतावत व पृथ्वीसिंह रोहडिय़ा, महामंत्री चंदनसिंह चांदेसरा, महासचिव चंडीदान आशिया को चुना गया। वहीं मंत्री जेठूसिंह भाटी व नरपतसिंह बाणियावास, सचिव गोविंददान चारण व कुलदीप पंवार, सह सचिव तुलछाराम पटेल व किशोरदास संत, प्रवक्ता अशोक व्यास, सह प्रवक्ता ईकबाल मोहम्मद तथा सदस्यता प्रभारी बाबूलाल माली को चुना गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें