रविवार, 14 अक्टूबर 2012

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!
वाशिंगटन। अमरीका की पॉर्न इंडस्ट्री बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के पक्ष में है। पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ी एक सोशल नेटवर्किग साइट एक्सबीआईजेड डॉट नेट के एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है। सर्वे में पॉर्न उद्योग के 339 लोग शामिल थे। इनमें से 68 फीसदी की पसंद बराक ओबामा थे जबकि सिर्फ 13 फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमन पर मोहर लगाई।

14 फीसदी ने कहा कि वो राष्ट्रपति के पद पर किसी अन्य व्यक्ति को चाहेंगे और पांच फीसदी ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अमरीकी पॉर्न इंडस्ट्री या इसका विरोध करने वालों को सर्वे के नतीजों में हैरानी वाली कोई बात नहीं लगती। लॉस एंजेलिस स्थित विविड एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी हिर्श ने एक्सबीआईजेड से बात करते हुए कहा कि ये नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि इस उद्योग से जुड़े ज्यादातर लोगों का सरकार और उसके संचालन के बारे में उदारवादी सोच है।

वित्तीय मुद्दों की तुलना में सामाजिक मुद्दे ज्यादा जरूरी हैं और ये लोग उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जिसके विचार इनसे मिलते हों। एडल्ट मैगजीन हस्लर के संस्थापक लैरी फ्लिंट ने कहा कि वो ओबामा को मिल रहे समर्थन से हैरान नहीं है। फ्लिंट वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले महीने मिट रोमनी के आयकर रिटर्न या वित्तीय लेन-देन का ब्यौरा सार्वजनिक करने वाले व्यक्ति को दस लाख डॉलर देने की घोषणा की थी।

टांके में डाल हत्या करने का आरोप


टांके में डाल हत्या करने का आरोप 

बाड़मेर. आदर्श उंडखा गांव में शुक्रवार रात विवाहिता के टांके में गिरने से हुई मौत में मामले में शनिवार को पीहर पक्ष ने महिला पुलिस थाना में दहेज प्रताडऩा व हत्या का मामला दर्ज करवाया। इससे पहले एएसपी नरेंद्रसिंह मय पुलिस गांव पहुंचे और विवाहिता का शव टांके से बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी तिलोकाराम पुत्र प्रभुराम सुथार ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बहन पप्पू को पति जोगाराम पुत्र किसना राम व सास मीरा देवी दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात पति व सास ने पप्पू को टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा



नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा 
गड्ढे में पलटी मिनी ट्रक, क्षतिग्रस्त वाहन के मुआवजे की मांग 
कवास  क्षेत्र में केयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा रेलवे ट्रैक व 112 हाइवे के जीरो पॉइंट के नीचे से माडपुरा बरवाला स्थित एन.आर.साइट से नागाणा एमपीटी तक पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई थी। करीब चार माह पहले पाइप लाइन लीक होने से रेलवे ट्रैक व जीरो पॉइंट स्थित पुलिया के नीचे हाइवे क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने केयर्न के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे कवास स्थित जीरो पॉइंट पर दस फीट का गड्ढा हो गया जिससे सड़क धंस गई। इस दौरान सुबह पांच बजे जोधपुर से बाड़मेर आ रहा सब्जी से भरा मिनी ट्रक आर.जे. 04 जीए 7273 गड्ढे में गिरने से असंतुलित होकर पलटी खा गया। मिनी ट्रक पलटने से मंगले की बेरी निवासी चालक हुकमाराम पुत्र हरदानराम घायल हो गया। गड्ढे में जिस समय मिनी ट्रक गिरा उस दौरान ठीक उसके पीछे बोलेरो गाड़ी आ रही थी जो क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने नागाणा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नागाणा थाना से एएसआई नत्थाराम माली, दुर्जनसिंह भाटी, हरिराम टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच हाइवे को बंद कर बड़े हादसे को टाल दिया। अन्यथा पीछे आ रही रोडवेज की बस में सवार करीब चालीस यात्री हादसे के शिकार हो जाते।

अलसुबह मिनी ट्रक के पलटने के बाद ट्रक मालिक धन्ना राम माली व मुल्तान सिंह, श्यामलाल माली, पप्सा, एनआर सोलंकी ने क्षतिग्रस्त ट्रक सही करवाने को लेकर नेशनल हाइवे से एससी मुकेश भाटी, एईएन जोधाराम व केयर्न से जीके भाटी, राजावत व अन्य अधिकारियों से बातचीत की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से एक बार माहौल गरमा गया। इस दौरान नागाणा सीआई महावीर सिंह शेखावत व बाड़मेर तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई मौके पर पहुंच बातचीत कर सोमवार को बैठक आयोजित कर नेशनल हाइवे को फिर से सही करवाया जाएगा। गाड़ी मालिक को वाहन क्षतिग्रस्त का मुआवजा भी दिया जाएगा।





48 आरएएस अफसर बदले



48 आरएएस अफसर बदले
जयपुर . राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी 48 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें कई एसडीओ बदले हैं। कार्मिक विभाग के आदेश दिनांक 30 सितंबर, 2012 में मुकेश कुमार मीणा-प्रथम, प्रदीप बालाच, किशन लाल बड़ेतिया के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। अन्य अफसरों के बिना कार्यग्रहण काल का उपयोग किए तुरंत वर्तमान पद से मुक्त होकर नए स्थान पर पद संभालने के निर्देश दिए गए हैं। विशाल दवे जेडीए जोधपुर के उपायुक्त होंगे।

नाम वर्तमान पद नया पद

विशाल दवे एसडीओ, सोजत उपायुक्त जेडीए, जोधपुर




जगदीश चंद हेडा एसडीओ, देवगढ़ एसडीओ निंबाहेड़ा




महेंद्र सिंह राठौड़ एसीएम (मुख्यालय) सांभर एसडीओ, अनूपगढ़




राम किशोर मीणा एसडीओ, अनूपगढ़ एसडीओ, मनोहरथाना




कु. संतोष मीणा आयुक्त, नगरपालिका किशनगढ़ एसीएम (मु.) सांभर




सुखवीर सिंह चौधरी एसडीओ, नादौती एसडीओ, नोहर




शुभकरण बेनीवाल एसडीओ, नोहर एसडीओ, डेगाना




राजनारायण शर्मा आयुक्त, नगर परिषद, भरतपुर एसडीओ, नादौती




अशोक कुमार- चतुर्थ एसडीओ, खंडार एसडीओ, चौमूं




गिरवर सिंह देवल एसडीओ, चौमूं एसडीओ, खानपुर




सुभाष चंद शर्मा- प्रथम डीडीओ, टीएडी, बांसवाड़ा डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर




राजीव कुमार पांडेय डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर एसीएम, चौमूं




लोकेश कुमार सहल एसीएम, (मु.)सीकर एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर




महावीर सिंह प्रथम एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर




भागीरथ राम बिश्नोई उपायुक्त जेडीए, जोधपुर एसडीओ, पीपाड़ सिटी




नरेंद्र कुमार बंसल उपायुक्त जेडीए, जयपुर निदेशक, राजस्थान सिविल एविएशन




कॉरपोरेशन, जयपुर




राकेश शर्मा निदेशक, राजस्थान सिविल एसीएम (शहर) जयपुर (उत्तर)




एविएशन कॉरपोरेशन,जयपुर




सांवर लाल वर्मा एसीएम (शहर), जयपुर (उत्तर) डीएस, पीडब्ल्यूडी, जयपुर




राम निवास रजिस्ट्रार, कोटा विवि, कोटा सीईओ, जिला परिषद, दौसा




कु. अंजु राजपाल जीएम (प्रशासन), आमेर विकास विशेषाधिकारी लोकायुक्त, जयपुर




प्रबंध प्राधिकरण, जयपुर




रश्मि गुप्ता विशेषाधिकारी, लोकायुक्त, जयपुर एडी, महिला आधिकारिता




(पोषाहार) विभाग, जयपुर




वेद प्रकाश एसी (प्रशासन) वाणिज्यकर सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य




विभाग, जयपुर पुस्तक मंडल, जयपुर




जैसा राम चौधरी सचिव, राजस्थान राज्य एसी (प्रशासन)वाणिज्यिक विभाग, जयपुर




पाठ्य पुस्तक मंडल, जयपुर




दयानंद शर्मा एसडीओ, गंगधार एसडीओ, कुशलगढ़




अशोक कुमार शर्मा उपायुक्त जेडीए, जयपुर भूमि अवाप्ति अधिकारी, राज. राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि., जयपुर




नवल किशोर गुप्ता एडी, राजस्व अनुसंधान विशेषाधिकारी (परीक्षा) माध्यमिक




प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर शिक्षा बोर्ड, अजमेर




ओम प्रकाश बुनकर निजी सचिव, अध्यक्ष राजस्थान सचिव यूआईटी, श्रीगंगानगर




एससी विकास आयोग, जयपुर




राजेंद्र सिंह शेखावत भू प्रबंध अधिकारी, उदयपुर एडीएम, (न्याय), जयपुर (द्वितीय)




सुबोध शिवहरे डीपीओ, टीएडी, सिरोही, एसीईओ, जिला परिषद, धौलपुर




मु.माउंट आबू




राधेश्याम मीणा- प्रथम एसडीओ, टोडारायसिंह एसडीओ, बसेड़ी




भंवरसिंह सांदू डीडी, एचसीएम रीपा, उदयपुर एसीईओ, जिला परिषद, सिरोही




करण सिंह गोठवाल डीएस, राजस्व विभाग, जयपुर उपायुक्त पंचायती राज विभाग, जयपुर




जुल्फीकार बेग मिर्जा रजिस्ट्रार, वद्र्धमान महावीर सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर




ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा




भावना राघव गुर्जर एसीईओ, जिला परिषद, पाली उपायुक्त, राजस्थान प्रारंभिक




शिक्षा परिषद, जयपुर




श्याम लोट एडी, टाइगर रिजर्व, रणथंभौर एसडीओ, आसपुर,(डूंगरपुर)




मगनलाल योगी एडीएम शहर भीलवाड़ा एडीएम शहर बीकानेर




प्रीति माथुर प्राधिकृत अधिकारी बीआरटीएस, ओएसडी, जेसीटीएल, जयपुर




जेडीए जयपुर




अजीजुल हसन गौरी एसीएम (मु.) बीकानेर शहर एसडीओ, छत्तरगढ़




मदन लाल सिहाग एसीएम (मु.) धौलपुर एसीईओ, जिला परिषद, चूरू




कैलाश चंद यादव डीसी, जेडीए, जयपुर एसडीओ, सांगानेर, जयपुर द्वितीय




रामचंद्र बैरवा एसडीओ, बायतू एसडीओ, जायल




राधेश्याम मीणा एसडीओ, वैर एसीईओ जिल परिषद, जालौर




दीप्ति रामचंद्र मीणा आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी उप सचिव, यूआईटी, कोटा




महेंद्र सिंह प्रथम उपायुक्त, जेडीए, जोधपुर आयुक्त, नगरपालिका, माउंट आबू




सोहनलाल एसडीओ, आसपुर एसडीओ, खाजूवाला (बीकानेर)




कमरूद्दीन एसडीओ, बेगू एसडीओ, हिण्डौन (करौली)




अर्चना सिरोही आयुक्त, नगर परिषद, अलवर एसीएम मुख्यालय नदबई, भरतपुर




राजवीर सिंह यादव एपीओ एसीईओ, जिला परिषद, झूंझुनूं




विश्नोई को श्रद्धांजलि देने जोधपुर आई वसुंधरा राजे

विश्नोई को श्रद्धांजलि देने जोधपुर आई वसुंधरा राजे
जोधपुर। राज्य की प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को दोपहर बाद पावटा पोलो कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निवास पहंुचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिपक्ष नेता राजे दिवगंत विश्नोई के परिजनों से मिली और उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री विश्नोई का पिछले दिनों निधन हो गया था। प्रतिपक्ष नेता ने पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना जताई।

वसंुधरा राजे ने परिजनों से मिल विश्नोई के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। वे करीब 10 मिनट परिजनों एवं लोगों के बीच रही। बाद में विश्नोई परिवार की महिलाओं से मिली और संवेदना व्यक्त की। प्रतिपक्ष नेता के साथ विश्नोई के निवास पर पूर्व सांसद सुभाष्ा महरिया, विधायक सूर्यकांता व्यास, बाबूसिंह राठौड़, कमसा मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाहा, जिला महामंत्री पुखराज जांगिड़ और मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी शिवकुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण विश्नोई को सरल, सौम्य स्वभाव का व्यक्ति बताया और कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें रामनारायण विश्नोई के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में बताया कि विश्नोई भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे। दुख की इस घड़ी में वे एवं भाजपा परिवार विश्नोई परिवार के साथ है।

राजे का दिखा क्रेज
हालांकि प्रतिपक्ष नेता वसुधरा राजे पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निधन पर शोक जताने जोधपुर पहुंची और विश्नोई के निवास पर जाने के अलावा प्रतिपक्ष नेता का जोधपुर में अन्य कार्यक्रम निर्घारित नहीं था। प्रतिपक्ष नेता के पहुंचने की सूचना मिलने पर भाजपा के पदाधिकारी, नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का पूर्व मंत्री के पोलो कॉलोनी स्थित निवास पर जुटना शुरू हो गया। अपरान्ह तक पूर्व मंत्री के निवास के बाहर एवं अन्दर भीड़ का माहौल बन गया। पार्टी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग प्रतिपक्ष नेता के लौटने तक वहीं डटे रहे।

चौधरी ने भी जताई संवेदना
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निवास पहुंच निधन पर संवेदना जताई। चौधरी प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे के पहुंचने से कुछ समय पहले विश्नोई के निवास पर पहुंचे और कुछ देर वहां रूक श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्व मंत्री प्रतिपक्ष नता के पहंुचने से पूर्व ही रवाना हो गए।

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा
जोधपुर। केन्द्रीय कारागार के पीछे शिव मंदिर रोड स्थित निजी विद्यालय के बाहर शनिवार को दो छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। रातानाडा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। रात को पुलिस ने दोनों हमलावरों को संरक्षण में ले लिया।

थाना प्रभारी सुगनसिंह के अनुसार मूलत: सिवाणा (बाड़मेर) हाल जवाहर कॉलोनी हितेश कुमार (25) यहां शिव रोड स्थित एमआर आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। वह दसवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ाता है। शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर विद्यार्थियों के साथ-साथ हितेश भी घर जाने के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के बाहर किसी अन्य निजी विद्यालय के दो नाबालिग छात्र वहां आए और शिक्षक को रूकवाया। दोनों उससे झगड़ने लगे। इस दौरान एक छात्र ने चाकू निकाला और शिक्षक पर वार करने लगा।

उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने चाकू से आंख के पास गाल पर वार कर दिया। शिक्षक का खून बहने लगा। यह देख वहां छात्रों व अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच, दोनों हमलावर छात्र मौका देखकर वहां से भाग निकले। बाद में विद्यालय संचालक घायल शिक्षक को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कराया। फिर उन्होंने रातानाडा व हरिजन बस्ती निवासी दो हमलावर छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। एएसआई गोपाल ने रात को हमलावर व उसके सहयोग छात्रों को संरक्षण में ले लिया।

बाहरी विद्यालय के थे हमलावर
पुलिस का कहना है कि दो-तीन दिन पहले शिक्षक हितेश ने कक्षा में बदमाशी करने व चिल्लाने पर दो छात्रों को डांटा था। आशंका है कि इन्हीं में से एक छात्र के इशारे पर किसी अन्य निजी विद्यालय से दो साथी आए और चाकू से वार किया।

दिल्ली लौटे खुर्शीद को दिखाए काले झंडे



दिल्ली लौटे खुर्शीद को दिखाए काले झंडे


नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री रविवार को लंदन से स्वदेश लौट आए। वे जैसे ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरे,इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरने की कोशिश की।

आईएसी के कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। आईएसी के कार्यकर्ता "सलमान खुर्शीद चोर हैं" के नारे लगा रहे थे। "इस्तीफा दो"के बैनर लेकर आईएसी कार्यकर्ता शनिवार रात ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 


खुर्शीद के काफिले को घेरने की कोशिश के दौरान आईएसी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। इस बीच खुर्शीद चुपके से अपनी कार में बैठकर घर से निकल गए। 

खुर्शीद ने उस निजी चैनल के प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है जिसने स्टिंग ऑपरेशन कर विकलांगों के लिए जारी फंड में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। खुर्शीद अपनी सफाई में दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस कर कते हैं। 

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर
जैसलमेर। जैसलमेर मे बैंक चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाने व पोकरण क्षेत्र में चोरी व लूट के गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब जैसलमेर पुलिस गत माह कलक्ट्रेट स्थित उप पंजीयन कार्यालय में हुई तिजोरी चोरी की वारदात को सुलझाने में जुटी हुई है। इसके तहत टीमें भी बनाई गई है। गौरतलब है कि बैंक चोरी की वारदात के अनुसंधान के दौरान करीब एक हजार नकबजनों, शातिर चोरों, उठाईगिरो, आदतन अपराधियों व संदिग्ध लोगों के बारे में काफी जानकारी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। लगातार दो सफलताओं से उत्साहित पुलिस के निशाने पर अब तिजोरी के आरोपी हैं।

पेट्रोल पंप संचालकों से समझाइश
जैसलमेर शहर कोतवाली में पुलिस की ओर से बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने उन्हें चौकीदार रखने व ज्यादा नगद राशि नहीं रखने की सलाह दी। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया। उप अधीक्षक सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को कहा कि यदि बाहरी क्षेत्रों की कोई गाडियां पेट्रोल भराने के लिए आए तो उन पर रात्रि के समय विशेष नजर रखने की जरूरत है। कासं

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा
वाशिंगटन। एक अमरीकी महिला ने अपनी ममता को शर्मसार करते हुए अपनी दो वर्ष की बेटी को इतनी बेदर्दी से पीटा कि वे कोमा में चली गई। खबरों के अनुसार टेक्सास के डलास शहर में रहने वाली एलिजाबेथ एस्कालोना ने जुलाई में नन्हीं बच्ची के साथ यह दुर्व्यवहार किया था और इसी के चलते कोर्ट ने उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है।

खबरों की माने तो 23 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपनी बेटी जोसेलिन के पेट में लात मारी, उसे बर्तनों से पीटा तथा उसके हाथों पर चिपकाने वाला पदार्थ लगा उसे दीवार पर चिपका दिया।

डॉक्टरों से पता चला है कि जब उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसके माथे से खून बह रहा था तथा उसकी एक पसली में फ्रैक्चर भी था। बच्ची को कई और जगाहों पर भी चोट आई थी जिसके चलते वे कई दिनों तक कोमा में रही थी।

बहरहाल कोर्ट ने एलिजाबेथ को इस मामले में दोषी पाया है और उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है। फिलहाल बच्ची की देखरेख की जिम्मेदारी कोर्ट ने उसकी दादी ओफीलिया एस्कालोना को सौंपी है।

सनी बने पत्रकारिता विवि के पहले कुलपति

सनी बने पत्रकारिता विवि के पहले कुलपति
जयपुर। वरिष्ठ पत्रकार सनी सबेस्टियन को हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के आदेश शनिवार को जारी किए गए।

सनी लंबे समय तक हिंदू के राजस्थान में स्पेशल कोरसपोंडेंट रहे हैं। इसके बाद वे डिप्टी एडिटर भी बने। उनकी नियुक्ति का अनेक पत्रकार संगठनों ने स्वागत किया है। सनी का पत्रकारिता में लंबा अनुभव है। वे गंभीर रिपोर्टिग के लिए जाने जाते हैं।

महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज



महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज
महिलाओं द्वारा हाट बाजार आयोजित



बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में मंगलवार को शोभायात्रा एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा एवं रविवार को जयंती महोत्सव कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शनिवार को शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता व एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई। महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल द्वारा रियायती दरों पर खानपान की स्टॉल (हाट बाजार) का रहा।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी व रविवार को टी.टी. पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें नन्हेमुन्ने बच्चों की जलेबी दौड़, तीन वर्गों में कबड्डी, विवाहित पुरूष वर्ग व महिला वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता होगी। वहीं 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़ हाई स्कूल के पीछे वाले मैदान में रखी गई है। युवक व पुरूष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता पी.डब्ल्यू.डी. डाक बंगले में रखी गई है। रविवार को सांय बालकबालिकाऐं, युवकयुवतियों की डांस प्रतियोगिता अग्रवाल पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी।

सर्राफ ने बताया कि शनिवार को कक्षा 3 से 6 तक के बालकबालिकाओं की शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में नीरव गुप्ता प्रथम व वरूण गुप्ता द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में हीना सिंहल व कनिका गोयल प्रथम, प्राची सिंहल द्वितीय रही। सर्राफ ने बताया कि शनिवार की सायं अग्रवाल पंचायत भवन में अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रियायती दरों पर हाट बाजार का आयोजन किया गया जिसमें भेलपुरी, पावभाजी, चाऊमीन, पानी पूरी, आईस्क्रीम, झमक, सैण्डविच, छोला टिक्की की स्टॉलें लगाई गई जिस पर स्वजातीय बंधुओं को बाजार से रियायती दरों पर खानेपीने का सामान उपलब्ध था। स्वजातीय बंधुओं ने खानेपीने का जमकर लुत्फ उठाया।

सृजन क्षमता से मातृभाषा राजस्थानी को समृद्व बनायें










उदयपुर 13 अक्टूबर राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर, गांधी मानव कल्याण सोसायटी तथा डॉ. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के साझे में शनिवार को उदयपुर संभाग के राजस्थानी भाषा के साहित्यकारों का सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए चित्तौड़ग़ सांसद एवं लोक सभा कीे सचेतक डा. गिरिजा व्यास ने उदयपुर संभाग के राजस्थानी साहित्यकार समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद हमें राजस्थानी भाषा के लिये जो करना था वो भूलचूक हम अब सुधारेगें। उन्होंने कहा राजस्थानी का भोजपूरी के साथ ही मान्यता दिलवायेंगे। राजस्थानी का लोक एवं संत साहित्य के साथ दर्शन विज्ञान, गणित से जुड़ा भी पूराना साहित्य बहुत है, उस पर भी काम करना चाहिये। उन्होंने साहित्यकारों से कहा कि साहित्यकार अपनी सृजन क्षमता से मातृभाषा राजस्थानी को समृद्व बनायें।

पद्म विभूषण प्रो. जगत मेहता ने मातृभाषा की सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया। राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी बीकानेर के अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी मातृभाषा एवं मातृभूमि को याद रखेगा तभी उसकी संस्कृति बचेगी। मातृभाषा के बिना मातृसंस्कृति की कल्पना नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि कोई भी रचना सामाजिक सरोकारों से जुड़ी होगी वही कालजयी हो सकेगी। इसलिये सृजन में सामाजिक सरोकारों को चिन्तन मध्य रखेगा वो अपने युग में नेतृत्वकारी होगा।

उद्घाटन सत्र में बीज भाषण देते हुए डा. राजेन्द्र बारहठ ने कहा कि राजस्थानी भाषा आंठवी अनूसूची में जुड़ने से देश के अन्य प्रान्तों के युवाओं के समान राजस्थानी युवाओं को आई.ए.एस. परीक्षा में राजस्थानी माध्यम एवं 600 अंको का ऐच्छिक पेपर मिल सकेगा। साक्षात्कार में भी भाषा की सुविधा एवं रेल्वे परीक्षा, आर.ए.एस. , टेट परीक्षा में राजस्थानी प्रश्नपत्र मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की संस्कृति नीति, राजस्थानी फिल्म डवलपमेन्ट कोऑपरेशन का बनाना आवश्यक है। राज्य में अभिलेखिय एवं प्राच्य विद्या की अपार सामग्री है। इसलिये देश में प्राच्य विद्या विश्वविद्यालय राजस्थान में बन सकता है। राजस्थान सरकार में भाषा विभाग एवं राजस्थान ग्रन्थ अकादमी राजस्थानी को आवश्यक ग्रन्थ तैयार कर छपवाये। उन्होंने कहा कि अनिवार्य शिक्षा कानून को लागू करने की दिशा में पहला कदन एस.आई.ई.आर.टी. द्वारा तैयार पुस्तक का शीर्षक ॔हमारा राजस्थान’ का नाम ॔आपणों राजस्थान’ एवं माध्यम राजस्थानी किया जा सकता है। इसी तरह कक्षा 1 से 12 तक एक पुस्तक राजस्थानी की हो सकती है।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में डा. पुरूषोत्तम ॔पल्लव’ की सरस्वती वन्दना से हुई। जिसमें वाणी वन्दना हिम्मतसिंह उज्जवल ने एवं बधावा गीत नरोत्तम व्यास ने गाया।

उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में डा. मोहनसिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय एस. मेहता ने स्वागत भाषण दिया। धन्यवाद राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी के सचिव पृथ्वीराज रत्नू ने ज्ञापित किया।

द्वितिय सत्र के खास मेहमान उदपुर रेंज के आई.जी. टी.सी. डामोर ने कहा कि मातृभाषा में साहित्य का सृजन साहित्यकार एवं समाज का सौभाग्य होता है। डामोर ने कहा कि साहित्यकारों का सम्मान कर समाज अपने आप को गौरान्वित महसूस करता है। मुख्य अतिथी मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता अवश्य मिलेगी। सुखाड़िया वि.वि. शिक्षा एवं साहित्य के क्षैत्र मे काम कर रहे लोगो का सम्मान करेगा। प्रो. त्रिवेदी ने आगे कहा कि राजस्थानी भाषा साहित्य की सेवा करने वालों का सम्मान की श्रंखला शुरू करेगा।

अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा कि राजस्थानी अकादमी का गठन, आकाशवाणी में राजस्थानी में समाचार वाचन, आर.पी.एस.सी. में राजस्थानी, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं विश्वविद्यालय में राजस्थानी पाठ्यप्रकाश बनवाए गए। वेदव्यास ने आगे कहा कि राजस्थानी भाषा का सवाल जनता का सवाल है, इसे जन सवाल के रूप में रखा जाना चाहिये। अपनी भाषा के सवाल पर राजस्थानी लोग निन्द्रामग्न है जो गम्भीर है। हिन्दी एवं राजस्थानी के समन्वय से ही राष्ट्र भाषा का पक्ष प्रबल होता है। हमारा गौरव मायड़ भाषा में है।

इस अवसर पर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति के क्षैत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये स्व. दयालचन्द्र सोनी को मरणोपरान्त राजस्थानी साहित्य सम्मान से नवाजा गया जिसे उनकी 90 वर्षीय पत्नि ने ग्रहण किया। उदयपुर संभाग के राजस्थानी साहित्य को आगे ब़ाने एवं लेखन को बल प्रदान करने के लिये पुरूषोत्तम पल्लव उदयपुर, शुभकरण सिंह उज्जवल मावली, डा. हर्षवर्धन सिंह राव डूंगरपूर, हरीश व्यास प्रतापग़, शकुन्तला सरूपरिया उदयपुर, इकबाल हुसैन ॔इकबाल॔ उदयपुर, प्रो. जी.एस. राठौड़ उदयपुर, माधव दरक कुंभलग़, शिवराज सोनवाल रंगकर्मी उदयपुर, लोकेश मेनारिया राजस्थानी फिल्म निर्देशक उदयपुर इत्यादि को शॉल, सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान सत्र में हरीश व्यास प्रतापग़ की पुस्तक ॔॔कांठळ री कोर सूं’’ एवं डा. चन्दनबाला मारू की पुस्तक ॔॔वीर हमीर देव चौहान’’ का लोकार्पण किया गया।

धन्यवाद गांधी मानव कल्याण सोसायटी के संचालक मदन नागदा ने ज्ञापित किया। संचालन ट्रस्ट सचिव नन्दकिशोर शर्मा ने किया।








सदस्यता अभियान का होगा आगाज़ ,पुरे जिले में चलेगा ,

सदस्यता अभियान का होगा आगाज़ ,पुरे जिले में चलेगा ,

प्रभारी नियुक्त

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर के तवाधन में अगले सप्ताह से पुरे जिले में एक साथ सदस्यता अभियान का आगाज़ होगा .अभियान के तहत सदस्यों से संकल्प पत्र भराए जायेंगे .जोधपुर संभाग उप पाटवी और बाड़मेर जैसलमेर प्रभारी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवी सूचि में शामिल करने की मांग को लेकर चलाये जा रहे अभियान को गति देने और इससे आम जन को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान आरम्भ किया जाएगा उन्होंने बताया की अभियान के तहत जिले भर में सदस्यता अभियान का आगाज़ एक साथ किया जाकर आम जन को इससे जोड़ा जाएगा ,महासचिव विजय कुमार ने बताया की सदस्यता अभियान के लिए भीख्दान चारण को बालोतरा ,राजेन्द्र सिंह कंवरली को समदडी ,कल्याण सिंह दाखा को सिनधरी ,विजय सिंह भाटी को सिवाना ,राजेंद्र सिंह भिन्याड को शिव ,भोम सिंह बलाई को चौहटन ,रघुवीर सिंह तामलोर को रामसर अशोक सारला को धोरीमन्ना ,रमेश सिंह इन्दा को शहर बाड़मेर ,हिन्दू सिंह तामलोर को गडरा रोड ,महावीर जीनगर को बायतु ,बाबूलाल मांजू को गुड़ा मालानी का प्रभारी नियुक्त किया गया हें ,समिति के सह् संयोजक नरेश देव सारण ने बताया की समिति के सभी नए बनाने वाले सदस्यों से संकल्प पत्र भी भराए जायेंगे ,उन्होंने बताया की बाड़मेर जिले में प्रारंभिक चरण में एक लाख नए सदस्य बनाये जायेंगे ,उन्होंने बताया की सदस्यता अभियान को लेकर जिला स्तरीय बैठक जल्द आहूत की जाएगी

स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत




स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश  शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत

बाड़मेर केयर्न इण्डिया के तत्वाधान एवं लायन्स क्लब बाड़मेर के सहयोग से, स्माईल फाउण्डोन व हेल्पेज इण्डिया द्वारा बाड़मेर जिले के बायतु,बाड़मेर,सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र के विधालयों में भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

केयर्न इण्डिया के सहायक प्रबन्धक सुमन तालुकदार ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में विधार्थियों की सामान्य जॉच एवं नेत्र परीक्षण के साथ साथ रक्त समूह की पहचान एवं रक्त में हिमोग्लोबीन की मात्रा का परीक्षण किया जा रहा है। इस उपरान्त स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों विोशकर बालिकाओं को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जाती है एवं रक्त समूह की जानकारी होने पर आपातकालीन स्थिति में रक्त का आदान प्रदान आसानी से किया जा सकता है।

स्माईल फाउण्डोन, बाड़मेर के परियोजना समन्वयक संजय ठाकर ने बताया की आज दिनांक तक कुल 33 विधालयों में 2390 विधार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका ह,ै जिसमें 1293 छात्र एवं 1082 छात्राओं का परीक्षण कर विधार्थी स्वास्थ्य कार्ड बनाया गए है।

हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदारनाथ भार्मा ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्बन्धित भाला के प्रधान एवं अध्यापकों की समान सहभागिता रहती है। इस कार्यक्रम में अब तक 15 अध्यापकों ने भी अपना स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण करवा अपने रक्त समूह की जानकारी प्राप्त की है।

लायन्स क्लब, बाड़मेर के अध्यक्ष महेन्द्र हॉलावाला ने बताया की बाड़मेर जिला स्वास्थ्य के परिदृय में काफी पिछड़ा हुआ है। इस लिहाज से भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम अपने आप में एक अनुठा कार्यक्रम है। स्वास्थ्य जागरुकता का अभाव होने के कारण सन्तुलित आहार की जानकारी के अभाव में रक्त की कमी होना एक मुख्य समस्या है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जा रही है।

पुलिस के विशेष अभियान के तहत 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही

पुलिस के विशेष अभियान के तहत 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही


जैसलमेर  जिले में बढ  रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने हेतु ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालो, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालो वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के भी आदेश दिये तथा इसके अतिरिक्त चोरी की वारदातो को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियो को बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के भी आदेश दिये गये। उक्त आदेशो के तहत आज दिनांक 13.10.2012 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर शायरसिंह के निर्देशन में जिले के समस्त यातायात प्रभारियो एंव थानाधिकारी द्वारा अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में वाहन चैकिंग कर 236 वाहनो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा समस्त वाहन चालको को समझाईश की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।