शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत




स्वास्थ्य जागरुकता का सन्देश  शाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत

बाड़मेर केयर्न इण्डिया के तत्वाधान एवं लायन्स क्लब बाड़मेर के सहयोग से, स्माईल फाउण्डोन व हेल्पेज इण्डिया द्वारा बाड़मेर जिले के बायतु,बाड़मेर,सिणधरी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र के विधालयों में भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 

केयर्न इण्डिया के सहायक प्रबन्धक सुमन तालुकदार ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में विधार्थियों की सामान्य जॉच एवं नेत्र परीक्षण के साथ साथ रक्त समूह की पहचान एवं रक्त में हिमोग्लोबीन की मात्रा का परीक्षण किया जा रहा है। इस उपरान्त स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया जाता है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों विोशकर बालिकाओं को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जाती है एवं रक्त समूह की जानकारी होने पर आपातकालीन स्थिति में रक्त का आदान प्रदान आसानी से किया जा सकता है।

स्माईल फाउण्डोन, बाड़मेर के परियोजना समन्वयक संजय ठाकर ने बताया की आज दिनांक तक कुल 33 विधालयों में 2390 विधार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका ह,ै जिसमें 1293 छात्र एवं 1082 छात्राओं का परीक्षण कर विधार्थी स्वास्थ्य कार्ड बनाया गए है।

हेल्पेज इण्डिया के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी केदारनाथ भार्मा ने बताया की इस भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्बन्धित भाला के प्रधान एवं अध्यापकों की समान सहभागिता रहती है। इस कार्यक्रम में अब तक 15 अध्यापकों ने भी अपना स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण करवा अपने रक्त समूह की जानकारी प्राप्त की है।

लायन्स क्लब, बाड़मेर के अध्यक्ष महेन्द्र हॉलावाला ने बताया की बाड़मेर जिला स्वास्थ्य के परिदृय में काफी पिछड़ा हुआ है। इस लिहाज से भाला स्वास्थ्य कार्यक्रम अपने आप में एक अनुठा कार्यक्रम है। स्वास्थ्य जागरुकता का अभाव होने के कारण सन्तुलित आहार की जानकारी के अभाव में रक्त की कमी होना एक मुख्य समस्या है। इस कार्यक्रम में रक्त की कमी वाले विधार्थियों को उचित परामार प्रदान कर रक्त संवर्धन आहार की जानकारी प्रदान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें