शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज



महाराज अग्रसेन जयंती 16 को, खेलकूद प्रतियोगिता आज
महिलाओं द्वारा हाट बाजार आयोजित



बाड़मेर। महाराजा अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में मंगलवार को शोभायात्रा एवं पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा एवं रविवार को जयंती महोत्सव कार्यक्रमों में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शनिवार को शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता व एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई। महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल द्वारा रियायती दरों पर खानपान की स्टॉल (हाट बाजार) का रहा।

अग्रसेन जयंती महोत्सव के मीडिया प्रभारी राजाराम सर्राफ ने बताया कि महाराज अग्रसेन जयंती महोत्सव पर मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी व रविवार को टी.टी. पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसमें नन्हेमुन्ने बच्चों की जलेबी दौड़, तीन वर्गों में कबड्डी, विवाहित पुरूष वर्ग व महिला वर्ग की रस्साकसी प्रतियोगिता होगी। वहीं 50 मीटर व 100 मीटर की दौड़ हाई स्कूल के पीछे वाले मैदान में रखी गई है। युवक व पुरूष वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता पी.डब्ल्यू.डी. डाक बंगले में रखी गई है। रविवार को सांय बालकबालिकाऐं, युवकयुवतियों की डांस प्रतियोगिता अग्रवाल पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी।

सर्राफ ने बताया कि शनिवार को कक्षा 3 से 6 तक के बालकबालिकाओं की शिक्षाप्रद कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में नीरव गुप्ता प्रथम व वरूण गुप्ता द्वितीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में हीना सिंहल व कनिका गोयल प्रथम, प्राची सिंहल द्वितीय रही। सर्राफ ने बताया कि शनिवार की सायं अग्रवाल पंचायत भवन में अग्रवाल महिला मण्डल व जानकी अग्रवाल सत्संग मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में रियायती दरों पर हाट बाजार का आयोजन किया गया जिसमें भेलपुरी, पावभाजी, चाऊमीन, पानी पूरी, आईस्क्रीम, झमक, सैण्डविच, छोला टिक्की की स्टॉलें लगाई गई जिस पर स्वजातीय बंधुओं को बाजार से रियायती दरों पर खानेपीने का सामान उपलब्ध था। स्वजातीय बंधुओं ने खानेपीने का जमकर लुत्फ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें