नकली सोना देकर 24 लाख रुपए ठगने की फिराक में था, पकड़ा गया।
बाड़मेर का युवक गंगानगर में गिरफ्तार बाड़मेर बाड़मेर जिले के एक युवक को पुलिस ने पीतल की गिन्नियों को सोने की बताकर सस्ते भाव में बेचने का प्रयास करते पकड़ा। यह कार्रवाई मंगलवार शाम कोतवाली पुलिस ने की। आरोपी युवक राहुल (24) निवासी कगाऊ, थाना सदर, बाड़मेर को पुलिस कर्मी ने बोगस ग्राहक बनाकर पकड़ा। आरोपी युवक पुलिस कर्मी को आधे रेट पर सोना देकर करीब 24 लाख रुपए ठगने की फिराक में ही था। उससे एक किलो 650 ग्राम वजनी पीतल की गिन्नियां मिली। एसएचओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक मटका चौक एरिया में लोगों से सस्ते भाव पर सोने की गिन्नियां बेचने के लिए संपर्क कर रहा है। कोतवाली के हेड कांस्टेबल ताराचंद ने बोगस ग्राहक बनाकर उससे संपर्क किया तो उसने थैले में रखी गिन्नियां दिखाते हुए बताया कि यह सोने की है। वह उसे बाजार से आधे भाव 15 हजार रुपए तोला के हिसाब से उसे दे देगा। उसे परख कराने के लिए एक छोटी सी गिन्नी भी पुलिस कर्मी को दी। पुलिस के अनुसार राहुल को जब सिविल वर्दी में आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़ा तो उसने बताया कि उसके पास गिन्नियां सोने की बजाय पीतल की हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ ठगी के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। नकली सोना बेचने के आरोप मेें गिरोह पकड़ा नकली सोने के २८३ बिस्किट बरामद, सात महिलाओं को हिरासत में लिया सूरतगढ़ सोने के नकली बिस्किट बेचने के आरोप में सदर पुलिस ने मंगलवार को महिलाओं व पुरुषों के गिरोह को पकड़ा है। गिरोह में तीन पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से २८३ सोने के नकली बिस्किट बरामद किए हैं। महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपी जालौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गांव 15 एसजीआर के ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह शाम को गांव २८ पीबीएन में दुकान के आगे खड़ा था। वहां तीन व्यक्ति और छह-सात महिलाएं आईं। एक व्यक्ति ने उसे अलग ले जाकर बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं। खुदाई के दौरान उन्हें एक किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। सुना है कि खुदाई में मिला सोना सरकार का होता है। हम गरीब आदमी सोना बेचना चाहते हैं। ये सब सुनकर ओमप्रकाश उनकी बातों में आ गया। आरोपियों ने उससे कहा कि आप २० बिस्किट ले लो और हमें एक बार १० हजार रुपए दे दो, बाकी लेनदेन बाद में कर लेंगे। ओमप्रकश ने नकदी देकर बिस्किट ले लिए। सूरतगढ़ में आकर जब सुनार को बिस्किट दिखाए तो सुनार ने कहा कि ये नकली हैं। इसके बाद पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने बिस्किट बेचने वाले विशकी उर्फ विकास उर्फ कानाराम निवासी भीमपुर, देवाराम निवासी सोमता व शंकर निवासी आसना, तहसील भीनमाल, जिला जौलार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार विशकी से १५३, देवाराम से ९० और शंकर से ४० सोने के नकली बिस्किट बरामद हुए हैं।