मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

गरीबों का दर्द सुनकर भड़की वसुंधरा,



जयपुर. नदी-नालों में अतिक्रमण के नाम पर अनुसूचित जाति, जनजाति, किसानों और कमजोर वर्गों के लोगों को उजाडऩे का भाजपा विरोध करेगी। पार्टी का मानना है कि बहाव क्षेत्र में बसे लोगों के पास किसी न किसी सरकारी एजेंसी का पट्टा है। ऐसे लोगों को उजाडऩे से पहले मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए।


प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी की मौजूदगी में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में ऐसे लोगों को उजाडऩे की निंदा की गई। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे मामलों में अमानीशाह, जमवारामगढ़ के साथ ही बीकानेर, उदयपुर आदि जगहों के प्रकरण शामिल हैं। बैठक में सदन में उठने वाले जनहित के मुद्दों, 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलने वाले महंगाई, भ्रष्टाचार मिटाओ, कांग्रेस हटाओ और देश बचाओ अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, विपक्ष की नेता वसुंधराराजे, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, पूर्व मंंत्री गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र राठौड़ मौजूद थे। वसुंधरा राजे करीब 4 माह बाद कोर कमेटी की बैठक में आई हैं।
INPIX: गरीबों का दर्द सुनकर भड़की वसुंधरा, बोलीं नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जो उजाड़ती है कमजोरों को 
महिलाएं विधानसभा पर करेंगी प्रदर्शन पूर्व राजमाता विजयाराजे के जन्मदिन के मौके पर 12 अक्टूबर को महिला मोर्चा की ओर से रसोई गैस सिलेंडरों में कोटा सिस्टम लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वक्ताओं का प्रशिक्षण आज महंगाई एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को करारा जवाब देने के उद्देश्य से भाजपा जयपुर में वक्ताओं को प्रशिक्षण देगी।


बिड़ला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में 550 मंडलों के 1500 चुनिंदा कार्यकर्ता आएंगे। बाद में ये कार्यकर्ता 16000 से ज्यादा इकाइयों में जाकर आम जनता को इन मुद्दों की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, विपक्ष की नेता वसुंधराराजे, प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी सहित कई वक्ता रहेंगे।


सदन में सरकार को घेरेंगे विधायक भ्रष्टाचार, महंगाई, विदेशी निवेश, बिजली की दरों में वृद्धि, बिजली आपूर्ति में कमी, शिक्षा और किसानों के मुद्दों पर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे। मंगलवार को सुबह 11 बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। किसानों के बीच जाकर वसुंधरा बोलीं,मैं धन्य हो गई नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे सोमवार दोपहर पार्टी कार्यालय में चल रहे भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंची। किसान मोर्चा के अध्यक्ष सांवर लाल जाट उन्हें मंच तक ले गए।


उत्साहित किसानों के बीच वसुंधरा राजे ने कहा कि वो भी आप की तरह भाजपा की एक छोटी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में वो खुद को आम कार्यकर्ताओं के बीच में पाकर धन्य हो महसूस कर रही है। पार्टी कार्यालय में किसान मोर्चे का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रदेशभर से किसान प्रतिनिधि आए हुए थे। इसी वक्त कार्यालय में प्रथम तल पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी थी। कोर कमेटी से जब वसुंधरा राजे बाहर निकली तो बाहर किसानों की भीड़ दिखी। पता चलने पर वसुंधरा राजे, भाजपा के सचेतक राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह आदि किसान मोर्चे की बैठक में गए।

कटारिया ने दौरे किए, भाटी की यात्रा का पता नहीं: चतुर्वेदी जयपुर विधायक देवीसिंह भाटी की 17 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित जन चेतना यात्रा से भाजपा ने अपने आपको अलग कर लिया है, जबकि पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के अब तक आधा राजस्थान नाप लेने को पार्टी ने दौरे करार दिया है। पार्टी का कहना है कि यात्रा और दौरे में अंतर है। कोई भी कार्यकर्ता प्रदेश में अथवा अपने क्षेत्र में चाहे जितने दौरे कर सकता है।


अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर होगा विचार


पार्टी से निलंबित अथवा निकाले गए लोगों को पार्टी में वापस लिए जाने के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि अनुशासन समिति कुछ मामलों पर विचार कर रही है। समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को देगी। बाद में इन पर कोर कमेटी की बैठक में फैसला होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें