मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा .....


जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा .....

.एक युवक को किया गिरफ्तार


जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा ......एक युवक को किया गिरफ्तार

जैसलमेर पिछले दिनों जैसलमेर स्थित स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से सुरंग बना कर त्यासी लाख की चोरी का राज आज खुल गया .पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया हें ,गिरफ्तार युवकसुभाष पुत्र राणाराम प्रजापत निवासी हनुमानगढ़ को हनुमानगढ़ से पकड़ लिया हें ,प्रारंभी पूछताछ में उसकी निशानदेही पर ७३ लाख रुपये जो जैसलमेर में एक स्थान पर जमीन में गधे थे बरामद कर लिए ,सूत्रानुसार सुभाष पिछले एक साल से जैसलमेर में रह कर कट्टर चलाने का काम कर रहा था .पिछले एक माह से बेंक चोरी मामले में काम योजना को अंजाम देने में जुटा था . उससे गहन पूछताछ चल रही हें ,सूत्रों की माने तो उससे काफी रुपये बरामद भी हुए हें ,पुलिस अब उससे वारदात में शामिल लोगो की जानकारी जुटाने में लगी हें .जैसलमेर पुलिस उसे लेने हनुमानगढ़ गई हुई हेह देर रात तक उसे ले आना की संभावना हें a

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें