बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

जंक्शन पुलिस ने की कार्रवाई सुरंग खोदने में लगे थे तीस दिन




सुभाष जिप्सी में नोट लादकर हनुमानगढ़ लाना चाहता था


 जंक्शन पुलिस ने की कार्रवाई सुरंग खोदने में लगे थे तीस दिन

जैसलमेर में सुरंग बनाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 83 लाख रुपए की चोरी करने के आरोपी युवक सुभाष कुम्हार ने पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में कई रहस्य खोले। सुभाष कुम्हार ने बताया कि जैसलमेर में वह एक दुकान पर पत्थर काटने का काम करता था। एक माह पहले उसने मजदूरी का काम छोड़ दिया। उसने जैसलमेर शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में चोरी करने की योजना बनाई। तय योजना के तहत उसने बैंक के पास दस फीट लंबी सुरंग खोदी। इस काम में उसे लगभग तीस दिन लगे। किसी को शक न हो इसलिए वह दिन में सोता और रात्रि को सुरंग खोदता। खुदाई के दौरान इक_ी होने वाली मिट्टी को वह पास के पार्क में डालता रहा। रोजाना रात को खुदाई का काम कर सुबह वह सुरंग के बाहर पत्थर लगाकर चला जाता। ताकि किसी को शक न हो। आरोपी सुभाष ने पूछताछ में बताया कि हनुमानगढ़ में उसने परिवहन कार्यालय से तीन दिन पहले ड्राइविंग का लर्निंग लाइसेंस लिया। उसकी योजना जिप्सी खरीद कर जैसलमेर में पार्क के कचरे में दबाए 80 लाख रुपए लाद कर लाने की थी। ब्रोकर महेंद्र को सुभाष पर इसलिए शक हुआ कि दिखने में मजदूर लगने वाले सुभाष के पास इतने रुपए कहां से आए। ब्रोकर ने इसकी सूचना पुलिस चालक धीरसिंह को दी। धीरसिंह ने ही पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया। उन गड्डियों पर वही सीरियल नंबर थे, जो जैसलमेर से चोरी हुए थे। उधर देर रात पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हाउसिंग बोर्ड के एक मकान से दो लाख 90 हजार रुपए और बरामद किए। आरोपी ने इस मकान को किराए पर ले रखा था, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। आरोपी सुभाष ने पकडऩे वाली कार्रवाई में एसआई सुभाष कछावा, एसआई सौरभ तिवाड़ी, एएसआई करतार सिंह, एएसआई प्रहलाद, रामप्रताप, कांस्टेबल मनोज लांबा, पृथ्वी, बलकार सिंह व चालक धीरसिंह शामिल थे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें