बुधवार, 10 अक्टूबर 2012

जयपुर इसी सप्ताह खुलेगा साइबर थाना!



इसी सप्ताह खुलेगा साइबर थाना!






जयपुर। गृह विभाग ने राज्य के पहले साइबर थाने की मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। प्रदेश का यह विशेष थाना स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के एसपी के अधीन होगा।

थानाधिकारी डिप्टी एसपी रैंक का अधिकारी होगा और अनुसंधान का जिम्मा इंस्पेक्टर संभालेंगे। अधिसूचना में थाने की नफरी 36 बताई गई है, जिसमें एक डिप्टी एसपी व नौ इंस्पेक्टर शामिल हैं। अनुसंधान में सहयोग के लिए डिपार्टमेंट ऑफ इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी के अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए जाएंगे। अब अधिकारियों की पोस्टिंग के साथ ही इसी सप्ताह थाना शुरू होने की उम्मीद है। थाने में सीधे एफआईआर दर्ज हो सकेगी। इसके अलावा अन्य थानों में दर्ज एफआईआर भी उच्चाधिकारियों व सरकार के आदेश पर अनुसंधान के लिए यहां भेजी जा सकेगी। इस थाने के खुलने से साइबर क्राइम के मामलों की तफ्तीश में सुधार होगा।

जोधपुर अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा


अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा

जोधपुर। पुलिस ने बासनी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ट्रांसपोर्ट कम्पनी के एक गोदाम में दबिश देकर छह-सात ट्रक अवैध पटाखे जब्त किए हैं। मंगलवार देर रात तक विस्फोटक को ट्रकों में भरकर थाने ले जाने की कार्यवाही चल रही थी। वहीं, सरदारपुरा, सोजती गेट व कटला बाजार स्थित पटाखे बेचने की तीन दुकानों पर भी पुलिस ने जांच करके भारी अनियमितताएं पकड़ी।

पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कम्पनी के गोदाम में बिना अनुज्ञा पत्र के भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री का स्टॉक होने की सूचना मिली। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त प्रीति जैन, बासनी थाना प्रभारी गौतम जैन व उप निरीक्षक चैनाराम ने पुलिस बल के साथ रात को वहां दबिश देकर तलाशी ली। जहां बड़ी संख्या में पटाखे के कार्टन पाए गए।

जिनका लाइसेंस कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के पास नहीं था। वहां विस्फोटक पदार्थो की सुरक्षा के संबंध में भी कोई इंतजाम नहीं मिले। गोदाम में अभिषेक ट्रेडिंग कम्पनी सरदारपुरा, चामुण्डा स्टोर सोजती गेट व सत्यनारायण लोहिया कटला बाजार की फर्मो का माल स्टॉक करके रखा था। यह विस्फोटक शिवाकाशी से मंगवाया गया था। बासनी थाने में देर रात कम्पनी संचालक दुष्यंत अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अघिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी।

सरदारपुरा थाना प्रभारी कालूराम मीणा ने सरदारपुरा सी रोड तथा सदर बाजार थाना प्रभारी ढगलाराम ने सोजती गेट व कटला बाजार स्थित दुकानों पर आधी रात को दबिश देकर तलाशी ली। प्रतिष्ठान संचालकों ने पटाखे विक्रय के लाइसेंस तो ले रखे थे, लेकिन आशंका है कि शर्तो का पालन नहीं कर रहे थे।

सिरोही ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन की मौत

सिरोही।कांडला राजमार्ग पर माकरोड़ा मोड़ के आगे एक होटल के समीप मंगलवार रात करीब आठ बजे एक ट्रोलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को सार्वजनिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। नाकाबंदी कर ट्रोलर को भी पकड़ लिया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।

कोतवाली थानाघिकारी बनवारीलाल धायल ने बताया कि धांता निवासी सूजाराम मेघवाल, पालड़ी आर निवासी अरविंद मेघवाल तथा खाम्बल निवासी पोपटराम मेघवाल मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजमार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान माकरोड़ा मोड़ के पास अनादरा की ओर जा रहे एक ट्रोलर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। घटना में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से तीनों को घटनास्थल से सार्वजनिक अस्पताल के लिए रवाना करवाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही तीनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस तीनों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। सूचना पर मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रकुमार मीणा, तहसीलदार हंसमुखकुमार तथा पुलिस उपअधीक्षक सीताराम मीणा ने भी अस्पताल पहुंचकर पुलिस से जानकारी प्राप्त की।

बीकानेर कैमरे में कैद डकैत आया गिरफ्त में

कैमरे में कैद डकैत आया गिरफ्त में

बीकानेर। पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के शो रूम में गोली चला कर संचालक को घायल करने व जेवर लूटने का प्रयास करने के मामले में जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने एक और आरोपी मनिन्दर उर्फ मणि निवासी नोरंगवाल पंजाब को प्रोडक्शन वारंट से मंगलवार को गिरफ्तार किया है। उसे पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। पिछले दिनों सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया था और फिर उसे साढे चार किलो सोने की लूट के मामले में एलनाबाद पुलिस ले गई थी।

थानाप्रभारी सुभाष्ा बिजारणिया ने बताया कि अब पांच दिन के रिमांड के दौरान चंपाराम ज्वैलर्स के यहां 29 जुलाई को हुई वारदात के सिलसिले में उससे पूछताछ होगी और हथियार व गाड़ी बरामद की जाएगी। इस मामले में पंजाब का सुक्खा व मुख्त्यार उर्फ चिड़क और बीकानेर के प्रशांत पूनिया की गिरफ्तारी शेष्ा है। उल्लेखनीय है बीकानेर पुलिस ने आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज समेत कई अहम सुराग पंजाब पुलिस को मुहैया कराए थे, इस आधार पर वहां की पुलिस ने इसे दिल्ली से गिरफ्तार किया।

लग्जरी कार व हथियार बरामद
आरोपियों ने बीकानेर में वारदात करने के लिए काम ली दो लग्जरी कारें भी फतेहाबाद पुलिस ने बरामद कर ली है। व्यास कॉलोनी पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने ये कारें भी अलग-अलग वारदातों में लूटी थी। पुलिस के अनुसार बीकानेर में वारदात के वक्त एक कार चंपालाल ज्वैलर्स की दुकान के पास व दूसरी रेलवे फाटक के दूसरी ओर खड़ी की थी, ताकि फाटक बंद होने पर आसानी से फरार हो सकें। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शातिर समाजकंटक है। पंजाब में लूट की का कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास यहां वारद ात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।

बीकानेर छात्र की मौत पर पीबीएम में हंगामा

बीकानेर नोखा। टैक्सी पलटने से घायल एक छात्र की मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत पर परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सकों व कर्मचारियों ने इलाज में कोताही बरती। करीब डेढ़ घंटे तक पीबीएम कर्मचारियों, चिकित्सकों व परिजनों के बीच तनातनी रही। सूचना मिलने के बाद पीबीएम पुलिस चौकी प्रभारी और कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आर.पी. अग्रवाल, सदर थानाप्रभारी प्रशांत कौशिक, डॉ. तनवीर मालावत मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों की कमेटी गठित की गई है।

नोखा में चरकड़ा गांव के पास स् कूली बच्चों को ले जारी एक टैक्सी ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार पांच बच्चे घायल हो गए। इनमें नोखा के आदर्श विद्या मंदिर का 11वीं कक्षा के विद्यार्थी हरिराम (18) पुत्र कानाराम नायक को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल लाया गया। खबर मिलते ही सीलवा गांव से उसके परिजन भी आ गए।

आपातकालीन वार्ड में उपचार के बाद उसे सिटी स्कैन के लिए भेजा गया। जहां देरी होने तथा छात्र की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। बाद में चिकित्सकों ने पम्पिंग की, इंजेक्शन लगाया लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इस पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोçष्ात कर दिया। परिजनों ने चिकित्सकों व कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पीबीएम पुलिस चौकी स्टाफ और आरएसी को मौके पर बुला लिया गया। परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया। काफी समझाइश के बाद परिजन माने तब जा कर मामला शांत हुआ। शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

दोषी होने पर करेंगे कार्रवाई
मामले की जांच के लिए तीन चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है। बोर्ड में डॉ. जी.एल. मीणा, डॉ. सीताराम गोठवाल, डॉ. दिनेश सोढ़ी शामिल हैं। बोर्ड सदस्यों द्वारा रिपोर्ट पर दोष्ा साबित हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. आर.पी. अग्रवाल, कार्यवाहक अधीक्षक पीबीएम

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित

मारपीट के आरोपी दो कांस्टेबल निलम्बित
city news 
पाली। पाली जिले में सोजत रोड के माण्डा गांव में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने के मामले में पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) डीसी जैन ने मंगलवार देर रात सोजत रोड थानान्तर्गत माण्डा पुलिस चौकी के दो कांस्टेबल को निलम्बित व हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। युवक की तरफ से दोनों कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया।

कांस्टेबल दलपतसिंह व फूलसिंह को असलम शाह से मारपीट के आरोप में निलम्बित तथा हैड कांस्टेबल किशनाराम को लाइन हाजिर किया गया है। असलम के परिवाद की जांच वृत्ताघिकारी पाली (शहर) सरिता शत्रुघ्न को सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त सोजत रोड थाने में पीडित की तरफ से कांस्टेबल के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है।

देर रात आईजी के निवास पहुंचा फरियादी
पाली की इन्द्रा कॉलोनी निवासी असलम (30) का आरोप है कि गत रविवार वह माण्डा गांव स्थित अपने ननिहाल गया, जहां बस स्टैण्ड के बाहर उसकी एक व्यक्ति से कहासुनी हो गई। माण्डा पुलिस चौकी के दोनों कांस्टेबल सादा वर्दी में वहां आए और रस्सी से बांधकर मारपीट की। बाद में उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। फरियादी असलम अघिवक्ता के साथ देर रात आईजी के निवास पहुंचा और मामले की जानकारी दी। साक्ष्य देखने के बाद आईजी ने रात को ही कार्रवाई के आदेश जारी किए।

दस मामले दर्ज हैं फरियादी पर
पुलिस का कहना है कि पीडित असलम के खिलाफ चोरी, एटीएम तोड़ने सहित विभिन्न अपराधों के दस मामले दर्ज हैं। शराब के नशे में वह केसरसिंह नामक व्यक्ति से झगड़ा करने वहां गया था।

आरोपी असलम के खिलाफ पाली कोतवाली में सात, सोजतरोड थाने में एटीएम में चोरी समेत दो और रानी थाने में पुलिसकर्मी व चिकित्सक से मारपीट कर राजकार्य में बाधा पहुंचाने के दो मामले दर्ज हैं। बसों के विवाद में वह झगड़ा करने माण्डा आया था। शराब के नशे में उसने कांस्टेबल के कपड़े फाड़ डाले व हाथापाई की। पुलिस ने उसे शांति भंग में गिरफ्तार किया।'
प्रदीप शर्मा, थाना प्रभारी सोजत रोड, जिला पाली

टांके में धकेल कर विवाहिता की हत्या


टांके में धकेल कर विवाहिता की हत्या
गुड़ामालानी। क्षेत्र के गोलिया गर्वा में एक महिला के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर प्रताडित करने एवं टांके में धकेल कर उसकी हत्या करने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।

पुलिस के अनुसार जवाराराम पुत्र रूपाराम सोनी निवासी लीलसर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री श्रीमती गुड्डी (20) की शादी सवा वर्ष पूर्व गोलिया गर्वा में हुई थी। शादी के बाद उसके पति व ससुर व परिजन दहेज को लेकर उसे लगातार मारपीट कर प्रताडित कर रहे थे। सोमवार रात्रि दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों ने प्रताडित करते हुए पुरखाराम पुत्र रूपाराम सोनी वगैरह ने मारपीट कर गुड्डी देवी को टांके में धकेल कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपुर्द किया। हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच गुड़ामालानी पुलिस उप अधीक्षक अर्जुनसिंह ने शुरू की।



बौखलाई औरतों ने खूंखार क्रिमिनल को सरेआम दी सजा-ए-मौत


नागपुर। बस्ती में आतंक फैला रहे गुंडे पर महिलाओं का गुस्सा ऐसा फूटा कि उन्होंने पीट-पीटकर गुंडे की जान ले ली। डंडों और भालों से लैस महिलाओं ने पीछा करके गुंडे को बीच सड़क पर रोका। उसपर निर्मम वार किए।

PICS: बौखलाई औरतों ने खूंखार क्रिमिनल को सरेआम दी सजा-ए-मौत 



जिससे गुंडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद भी महिलाओं का गुस्सा नहीं थमा। पुलिस व वाहनों पर पथराव किया। बचाव में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

मंगलवार रात सीताबर्डी क्षेत्र के महाराजबाग रोड पर यह वारदात हुई। करीब 4 घंटे तक मार्ग पर अफरातफरी का माहौल रहा। समाचार लिखे जाने तक तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एहतियात के तौर पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है। मृतक का नाम इकबाल शेख (35) निवासी जरीपटका बताया गया है। इकबाल आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसका बड़ा भाई भुरु उर्फ शेख अकरम उर्फ साहिल जरीपटका क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है। पिछले कुछ वर्षो से शेख बंधु वसंतराव नाईक झोपड़पट्टी में रहने लगे थे। वे जुए का अड्डा चलाते थे। बस्ती में उनका आतंक था। बताया जाता है कि शेख बंधुओं ने कुछ दिन पहले एक युवक की हत्या कर शव को वसंतराव झोपड़पट्टी में ही दफना दिया था। उसे निकालने के लिए वे कुछ युवकों पर दबाव डाल रहे थे।वे जुए का अड्डा चलाते थे। बस्ती में उनका आतंक था। बताया जाता है कि शेख बंधुओं ने कुछ दिन पहले एक युवक की हत्या कर शव को वसंतराव झोपड़पट्टी में ही दफना दिया था। उसे निकालने के लिए वे कुछ युवकों पर दबाव डाल रहे थे।

भागने की तैयारी में था इकबाल : रात करीब 10 बजे भुरु का भाई इकबाल अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से सड़क से गुजरते दिखाई दिया। वह भागने की तैयारी में था। महिलाओं ने उसे घेर लिया। उसका मित्र भाग निकला। सड़क पर ही भीड़ ने इकबाल को मार डाला। इतने वार किए गए कि उसका चेहरा वीभत्स हो गया। पुलिस वाहन पर भी पथराव किया गया। लाठीचार्ज के बाद स्थिति काबू में आयी। करीब एक घंटे तक शव सड़क पर पड़ा रहा।



अधेड़ ने सो रही पत्नी को सरिए से मारा


अधेड़ ने सो रही पत्नी को सरिए से मारा
पुत्री को भी मारने दौड़ा, पड़ोसी ने बचाया पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 
रूण कुचेरा थाना क्षेत्र के रूण गांव में मंगलवार देर रात को एक अधेड़ ने घर में सो रही पत्नी पर लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी ने सोलह साल की पुत्री को भी मारने का प्रयास किया। पुत्री के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने उसे बचा लिया। इस दौरान आरोपी मौके से भाग गया। लेकिन पड़ोसियों व ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लिया। देर रात महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी गई।

कुचेरा थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि देर रात साढ़े दस बजे रूण गांव में एक महिला की हत्या होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने बताया कि रूण गांव की गीता देवी (45) की पति श्रवण राम मेघवाल ने लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी। गीता हत्या के कुछ समय पहले ही परिवार के साथ खाना खाकर सोई थी। उसे नींद आते ही श्रवण राम ने लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी। इस दौरान उसकी सोलह वर्षीय पुत्री छोटी भी वहीं थी। पत्नी की हत्या कर श्रवण उसकी पुत्री छोटी पर वार करने दौड़ा लेकिन वह भाग गई और चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आए पड़ोसी राधेश्याम ने उसे बचा लिया।

इस बीच पड़ोसी व ग्रामीण भी एकत्र हो गए गए। लोगों के एकत्र होते ही आरोपी भाग गया। इस पर ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव कब्जे में ले लिया। देर रात पुलिस कार्रवाई जारी थी। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया।







जंक्शन पुलिस ने की कार्रवाई सुरंग खोदने में लगे थे तीस दिन




सुभाष जिप्सी में नोट लादकर हनुमानगढ़ लाना चाहता था


 जंक्शन पुलिस ने की कार्रवाई सुरंग खोदने में लगे थे तीस दिन

जैसलमेर में सुरंग बनाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 83 लाख रुपए की चोरी करने के आरोपी युवक सुभाष कुम्हार ने पकड़े जाने के बाद पुलिस पूछताछ में कई रहस्य खोले। सुभाष कुम्हार ने बताया कि जैसलमेर में वह एक दुकान पर पत्थर काटने का काम करता था। एक माह पहले उसने मजदूरी का काम छोड़ दिया। उसने जैसलमेर शहर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में चोरी करने की योजना बनाई। तय योजना के तहत उसने बैंक के पास दस फीट लंबी सुरंग खोदी। इस काम में उसे लगभग तीस दिन लगे। किसी को शक न हो इसलिए वह दिन में सोता और रात्रि को सुरंग खोदता। खुदाई के दौरान इक_ी होने वाली मिट्टी को वह पास के पार्क में डालता रहा। रोजाना रात को खुदाई का काम कर सुबह वह सुरंग के बाहर पत्थर लगाकर चला जाता। ताकि किसी को शक न हो। आरोपी सुभाष ने पूछताछ में बताया कि हनुमानगढ़ में उसने परिवहन कार्यालय से तीन दिन पहले ड्राइविंग का लर्निंग लाइसेंस लिया। उसकी योजना जिप्सी खरीद कर जैसलमेर में पार्क के कचरे में दबाए 80 लाख रुपए लाद कर लाने की थी। ब्रोकर महेंद्र को सुभाष पर इसलिए शक हुआ कि दिखने में मजदूर लगने वाले सुभाष के पास इतने रुपए कहां से आए। ब्रोकर ने इसकी सूचना पुलिस चालक धीरसिंह को दी। धीरसिंह ने ही पुलिस अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में ले लिया। उन गड्डियों पर वही सीरियल नंबर थे, जो जैसलमेर से चोरी हुए थे। उधर देर रात पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हाउसिंग बोर्ड के एक मकान से दो लाख 90 हजार रुपए और बरामद किए। आरोपी ने इस मकान को किराए पर ले रखा था, हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। आरोपी सुभाष ने पकडऩे वाली कार्रवाई में एसआई सुभाष कछावा, एसआई सौरभ तिवाड़ी, एएसआई करतार सिंह, एएसआई प्रहलाद, रामप्रताप, कांस्टेबल मनोज लांबा, पृथ्वी, बलकार सिंह व चालक धीरसिंह शामिल थे।






गंगानगर में नकली सोना बेचते बाड़मेर के युवक सहित आठ जने गिरफ्तार


नकली  सोना देकर 24 लाख रुपए ठगने की फिराक में था, पकड़ा गया।  

बाड़मेर का युवक गंगानगर में गिरफ्तार

बाड़मेर बाड़मेर जिले के एक युवक को पुलिस ने पीतल की गिन्नियों को सोने की बताकर सस्ते भाव में बेचने का प्रयास करते पकड़ा। यह कार्रवाई मंगलवार शाम कोतवाली पुलिस ने की। आरोपी युवक राहुल (24) निवासी कगाऊ, थाना सदर, बाड़मेर को पुलिस कर्मी ने बोगस ग्राहक बनाकर पकड़ा। आरोपी युवक पुलिस कर्मी को आधे रेट पर सोना देकर करीब 24 लाख रुपए ठगने की फिराक में ही था। उससे एक किलो 650 ग्राम वजनी पीतल की गिन्नियां मिली।

एसएचओ नरेंद्र पूनिया ने बताया कि शाम को सूचना मिली थी कि एक युवक मटका चौक एरिया में लोगों से सस्ते भाव पर सोने की गिन्नियां बेचने के लिए संपर्क कर रहा है। कोतवाली के हेड कांस्टेबल ताराचंद ने बोगस ग्राहक बनाकर उससे संपर्क किया तो उसने थैले में रखी गिन्नियां दिखाते हुए बताया कि यह सोने की है। वह उसे बाजार से आधे भाव 15 हजार रुपए तोला के हिसाब से उसे दे देगा। उसे परख कराने के लिए एक छोटी सी गिन्नी भी पुलिस कर्मी को दी। पुलिस के अनुसार राहुल को जब सिविल वर्दी में आसपास मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़ा तो उसने बताया कि उसके पास गिन्नियां सोने की बजाय पीतल की हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ ठगी के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।




नकली सोना बेचने के आरोप मेें गिरोह पकड़ा

नकली सोने के २८३ बिस्किट बरामद, सात महिलाओं को हिरासत में लिया

सूरतगढ़ सोने के नकली बिस्किट बेचने के आरोप में सदर पुलिस ने मंगलवार को महिलाओं व पुरुषों के गिरोह को पकड़ा है। गिरोह में तीन पुरुष व सात महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से २८३ सोने के नकली बिस्किट बरामद किए हैं। महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपी जालौर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गांव 15 एसजीआर के ओमप्रकाश पुत्र मांगीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह शाम को गांव २८ पीबीएन में दुकान के आगे खड़ा था। वहां तीन व्यक्ति और छह-सात महिलाएं आईं। एक व्यक्ति ने उसे अलग ले जाकर बताया कि हम लोग मजदूरी करते हैं। खुदाई के दौरान उन्हें एक किलो सोने के बिस्किट मिले हैं। सुना है कि खुदाई में मिला सोना सरकार का होता है। हम गरीब आदमी सोना बेचना चाहते हैं। ये सब सुनकर ओमप्रकाश उनकी बातों में आ गया। आरोपियों ने उससे कहा कि आप २० बिस्किट ले लो और हमें एक बार १० हजार रुपए दे दो, बाकी लेनदेन बाद में कर लेंगे। ओमप्रकश ने नकदी देकर बिस्किट ले लिए। सूरतगढ़ में आकर जब सुनार को बिस्किट दिखाए तो सुनार ने कहा कि ये नकली हैं। इसके बाद पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने बिस्किट बेचने वाले विशकी उर्फ विकास उर्फ कानाराम निवासी भीमपुर, देवाराम निवासी सोमता व शंकर निवासी आसना, तहसील भीनमाल, जिला जौलार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार विशकी से १५३, देवाराम से ९० और शंकर से ४० सोने के नकली बिस्किट बरामद हुए हैं।

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट ने फर्जी दस्तखत कर फंड हड़पे?

सलमान खुर्शीद के ट्रस्ट ने फर्जी दस्तखत कर फंड हड़पे? 

दिल्ली. केंद्रीय कानून और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सलमान खुर्शीद मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं। निजी टीवी चैनल आज तक के स्टिंग 'ऑपरेशन दुर्योधन' में यह बात सामने आई है कि डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट, फर्रूखाबाद ने विकलांग कल्याण के नाम पर अफसरों के जाली दस्तखत और मोहर लगाकर करीब 71 लाख रुपयों का घोटाला किया है। यह फंड 2010 में दिया गया था।


सलमान खुर्शीद इस ट्रस्ट के अध्यक्ष और उनकी पत्नी लुइस खुर्शीद इसकी प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं। निजी टीवी चैनल आज तक ने इस स्टिंग ऑपरेशन में खुर्शीद को कठघरे में खड़ा किया है। एनजीओ के फंड केंद्र सरकार की ओर से दिए गए थे। चैनल ने दावा किया है कि डॉ. जाकिर हुसैन ट्रस्ट, फर्रूखाबाद का कामकाज उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में फैला हुआ है। इस एनजीओ का पता सलमान खुर्शीद दिल्ली में मौजूद स्थायी घर 4, गुलमोहर एवेन्यू, जामिया नगर, नई दिल्ली है। डॉ. जाकिर हुसैन सलमान खुर्शीद के नाना और देश के पूर्व राष्ट्रपति हैं। इस ट्रस्ट की स्थापना 1986 में हुई थी।

इस मुद्दे पर कांग्रेस ने चुप्पी साध ली है। पार्टी के प्रवक्ता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है। स्टिंग करने वाले टीवी चैनल के रिपोर्टर ने जब अल्वी से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। स्टिंग ऑपरेशन में दावा किया गया है कि डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट ने बिना किसी अधिकारी को जानकारी दिए जाली कागजात तैयार करवा कर फंड हड़प लिए। संबंधित अधिकारियों ने कहा है कि उनके जाली दस्तखत कर फंड हड़पे गए। टीवी चैनल ने कुछ विकलांगों के हवाले से कहा है कि उन्हें इस ट्रस्ट से कोई मदद नहीं मिली जबकि हकीकत यह है कि उन्हीं लोगों के नाम पर फंड का खर्च कागजों पर दिखाया गया है। विकलांगों को गाड़ी वगैरह दिए जाने के लिए जिलाधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, तहसीलदार को बाकायदा जानकारी दी जाती है और जिले के सीएमओ की मौजूदगी में उनकी अनुशंसा पर विकलांगों को गाड़ी वगैरह दिए जाने का प्रावधान है। यह कागजों पर विकलांगों को उपकरण बांटने का मामला तब सामने आया जब राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के नेता केके दीक्षित ने एक आरटीआई के जरिए डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट से आरटीआई के जरिए यह जानकारी मांगी थी कि ट्रस्ट ने किन लोगों की मदद की। जवाब में ट्रस्ट ने वह सूची उपलब्ध कराई। स्टिंग ऑपरेशन के दौरान सूची में जिन लाभार्थियों के नामों का जिक्र था, उनका पता लगाया गया तो मामला साफ हो गया कि जिन लोगों के नाम पर फंड लिए गए, उनमें से ज़्यादातर को कोई मदद नहीं की गई। जब इस बारे में ट्रस्ट से पूछा तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद ने जवाब के रूप में 2009-10 के दौरान मैनपुरी के सीडीओ रहे जेबी सिंह की ओर से एक हलफनामा भेजा। लेकिन जब टीवी चैनल के रिपोर्टर ने जेबी सिंह से हलफनामे के बाबत पूछा तो जेबी सिंह ने कहा कि जिस हलफनामे की बात हो रही है, उस पर उनके दस्तखत नहीं हैं। जेबी सिंह ने यह भी कहा, 'ऐसे मामले में मैं हलफनामा क्यों दूंगा? अगर जरूरत हुई तो जिला प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दी जाएगी।' स्टिंग ऑपरेशन करने वाले टीवी चैनल ने दावा किया है कि जब इस बारे में सलमान खुर्शीद से मुलाकात की गई तो वे कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए। समाजवादी पार्टी की ओर से सांसद शैलेंद्र कुमार ने इस मामले में जांच का आश्वासन दिया है। वहीं, बीजेपी के नेता लालजी टंडन ने कहा है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए एफआईआर की जरूरत नहीं है। जबकि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के गोपाल राय ने कहा है कि वे लोग इस मुद्दे को भी जोरशोर से उठाएंगे।

चित्तौड़गढ़ में युवती के साथ गैंगरेप?

चित्तौड़गढ़। चित्तौडगढ जिले में सोमवार रात एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादती की शिकार युवती के परिजनों को धमका दिया जिससे रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हो सकी लेकिन पुलिस के उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट के अभाव में कार्रवाई नहीं करने की बात कहीं।

शहर के उपरलापाडा क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की बाईस वर्षीय युवती बीती रात नौ बजे लापता हो गई। परिजनों की सूचना पर कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक बडीलाल के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों ने युवती की तलाश प्रारम्भ की तो एक घण्टे बाद पाडनमोल स्थित झरने पर उक्त युवती अस्त व्यस्त हालत में बैठी मिली जिसे पुलिस अस्पताल ले गई जहां से युवती को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास ने बताया कि हमें अभी युवती के लापता होने की रिपोर्ट मिली है जबकि ज्यादती के बारे में परिजन अभी असमंजस में है और रिपोर्ट नहीं दी है। जैसे ही परिजन रिपोर्ट देगें हम कार्यवाही करेंगे। उनका कहना है कि पुलिस दबाव में नहीं है लेकिन जब तक रिपोर्ट न मिले हम कार्यवाही नहीं कर सकते है। दूसरी ओर जानकार सूत्र बताते है कि बदमाशों ने पीडिता के परिजनों को रिपोर्ट नहीं देने के बदले कुछ रूपए देने के साथ ही धमकाया है जिस कारण पीडिता का परिवार अब घर छोड़कर चला गया है।

जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा .....


जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा .....

.एक युवक को किया गिरफ्तार


जैसलमेर बेंक सुरंग बनाकर की चोरी का खुलासा ......एक युवक को किया गिरफ्तार

जैसलमेर पिछले दिनों जैसलमेर स्थित स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से सुरंग बना कर त्यासी लाख की चोरी का राज आज खुल गया .पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया हें ,गिरफ्तार युवकसुभाष पुत्र राणाराम प्रजापत निवासी हनुमानगढ़ को हनुमानगढ़ से पकड़ लिया हें ,प्रारंभी पूछताछ में उसकी निशानदेही पर ७३ लाख रुपये जो जैसलमेर में एक स्थान पर जमीन में गधे थे बरामद कर लिए ,सूत्रानुसार सुभाष पिछले एक साल से जैसलमेर में रह कर कट्टर चलाने का काम कर रहा था .पिछले एक माह से बेंक चोरी मामले में काम योजना को अंजाम देने में जुटा था . उससे गहन पूछताछ चल रही हें ,सूत्रों की माने तो उससे काफी रुपये बरामद भी हुए हें ,पुलिस अब उससे वारदात में शामिल लोगो की जानकारी जुटाने में लगी हें .जैसलमेर पुलिस उसे लेने हनुमानगढ़ गई हुई हेह देर रात तक उसे ले आना की संभावना हें a

गरीबों का दर्द सुनकर भड़की वसुंधरा,



जयपुर. नदी-नालों में अतिक्रमण के नाम पर अनुसूचित जाति, जनजाति, किसानों और कमजोर वर्गों के लोगों को उजाडऩे का भाजपा विरोध करेगी। पार्टी का मानना है कि बहाव क्षेत्र में बसे लोगों के पास किसी न किसी सरकारी एजेंसी का पट्टा है। ऐसे लोगों को उजाडऩे से पहले मुआवजा देकर उनके पुनर्वास की व्यवस्था होनी चाहिए।


प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी की मौजूदगी में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में ऐसे लोगों को उजाडऩे की निंदा की गई। बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसे मामलों में अमानीशाह, जमवारामगढ़ के साथ ही बीकानेर, उदयपुर आदि जगहों के प्रकरण शामिल हैं। बैठक में सदन में उठने वाले जनहित के मुद्दों, 11 अक्टूबर से 20 नवंबर तक चलने वाले महंगाई, भ्रष्टाचार मिटाओ, कांग्रेस हटाओ और देश बचाओ अभियान पर चर्चा हुई। बैठक में राज्यसभा सांसद ओमप्रकाश माथुर, विपक्ष की नेता वसुंधराराजे, राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र यादव, पूर्व मंंत्री गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी और राजेंद्र राठौड़ मौजूद थे। वसुंधरा राजे करीब 4 माह बाद कोर कमेटी की बैठक में आई हैं।
INPIX: गरीबों का दर्द सुनकर भड़की वसुंधरा, बोलीं नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जो उजाड़ती है कमजोरों को 
महिलाएं विधानसभा पर करेंगी प्रदर्शन पूर्व राजमाता विजयाराजे के जन्मदिन के मौके पर 12 अक्टूबर को महिला मोर्चा की ओर से रसोई गैस सिलेंडरों में कोटा सिस्टम लागू करने के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। वक्ताओं का प्रशिक्षण आज महंगाई एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को करारा जवाब देने के उद्देश्य से भाजपा जयपुर में वक्ताओं को प्रशिक्षण देगी।


बिड़ला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में 550 मंडलों के 1500 चुनिंदा कार्यकर्ता आएंगे। बाद में ये कार्यकर्ता 16000 से ज्यादा इकाइयों में जाकर आम जनता को इन मुद्दों की जानकारी देंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, विपक्ष की नेता वसुंधराराजे, प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया, घनश्याम तिवाड़ी सहित कई वक्ता रहेंगे।


सदन में सरकार को घेरेंगे विधायक भ्रष्टाचार, महंगाई, विदेशी निवेश, बिजली की दरों में वृद्धि, बिजली आपूर्ति में कमी, शिक्षा और किसानों के मुद्दों पर भाजपा विधायक सदन में सरकार को घेरेंगे। मंगलवार को सुबह 11 बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। किसानों के बीच जाकर वसुंधरा बोलीं,मैं धन्य हो गई नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे सोमवार दोपहर पार्टी कार्यालय में चल रहे भाजपा किसान मोर्चा के कार्यक्रम में पहुंची। किसान मोर्चा के अध्यक्ष सांवर लाल जाट उन्हें मंच तक ले गए।


उत्साहित किसानों के बीच वसुंधरा राजे ने कहा कि वो भी आप की तरह भाजपा की एक छोटी कार्यकर्ता हैं। ऐसे में वो खुद को आम कार्यकर्ताओं के बीच में पाकर धन्य हो महसूस कर रही है। पार्टी कार्यालय में किसान मोर्चे का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रदेशभर से किसान प्रतिनिधि आए हुए थे। इसी वक्त कार्यालय में प्रथम तल पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक भी थी। कोर कमेटी से जब वसुंधरा राजे बाहर निकली तो बाहर किसानों की भीड़ दिखी। पता चलने पर वसुंधरा राजे, भाजपा के सचेतक राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री डॉ. दिगंबर सिंह आदि किसान मोर्चे की बैठक में गए।

कटारिया ने दौरे किए, भाटी की यात्रा का पता नहीं: चतुर्वेदी जयपुर विधायक देवीसिंह भाटी की 17 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक प्रस्तावित जन चेतना यात्रा से भाजपा ने अपने आपको अलग कर लिया है, जबकि पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के अब तक आधा राजस्थान नाप लेने को पार्टी ने दौरे करार दिया है। पार्टी का कहना है कि यात्रा और दौरे में अंतर है। कोई भी कार्यकर्ता प्रदेश में अथवा अपने क्षेत्र में चाहे जितने दौरे कर सकता है।


अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर होगा विचार


पार्टी से निलंबित अथवा निकाले गए लोगों को पार्टी में वापस लिए जाने के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि अनुशासन समिति कुछ मामलों पर विचार कर रही है। समिति अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को देगी। बाद में इन पर कोर कमेटी की बैठक में फैसला होगा।