मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

रेप तो पूरे देश में हो रहे हैं: सोनिया

जींद. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को सच्चा खेड़ा का दौरा किया। उन्‍होंने गैंगरेप के बाद आत्मदाहकरने वाली दलित किशोरी के परिजनों से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। एक टीवी चैनल के मुताबिक सोनिया ने आत्‍मदाह करने वाली लड़की की मां से कहा, 'वह तुम्‍हारी ही नहीं, मेरी भी लड़की थी।' बाद में पत्रकारों से बातचीत में सोनिया ने कहा कि ये सच है कि बलात्‍कार की घटनाएं बढ़ी हैं लेकिन ऐसा सिर्फ हरियाणा में नहीं देश के सभी राज्‍यों में हैं।
सोनिया ने सूबे की हुड्डा सरकार पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। सोनिया के जींद पहुंचने से ऐन पहले सूबे में बलात्‍कार के दो नए मामले सामने आए। इस बार पानीपत में 12 साल की एक लड़की से रेप जबकि अम्‍बाला में एक विधवा से रेप की खबर है।

एक माह में हरियाणा में गैंगरेप व दुष्कर्म की 13 घटनाएं हो चुकी हैं। 9 सितंबर को हिसार के डाबड़ा में गैंगरेप के बाद अपराधों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके साथ ही कांग्रेस नीत सरकार की फजीहत होनी शुरू हो गई। 6 अक्टूबर को सच्चा खेड़ा में पीड़ित किशोरी द्वारा खुदकुशी कर लेने से पानी सिर से ऊपर निकल गया। यह दौरा दलितों व गरीबों की हिमायती बनने वाली कांग्रेस के लिए डैमेज कंट्रोल की तरह है।

यूपी में भी इस साल नौ महीनों में 1040 महिलाओं से रेप की घटनाएं सामने आई हैं। राज्‍य की पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को महारैली में यूपी को 'क्राइम स्‍टेट' करार दिया।

बालोतरा में राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित

बालोतरा में राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित 
बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सम्भाग उप पाटवी चन्दनिंसह भाटी के निर्देशानुसार घटक राजस्थानी चिंतन परिषद के बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रिंसह कंवरली ने कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में संरक्षक देवदत त्रिपाठी, सालगराम परिहार, देवीसिंह महेचा, माधोसिंह चारण, उपाध्यक्ष कैलाश महेश्वरी, कपिल श्रीमाली, महामंत्री नारायणसिंह भाटी, जोगेन्द्रिंसह सो़ा, सचिव जेठूलाल कुमावत, संयुक्त सचिव राजीव सारण, मंत्री प्रेमिंसंह सिसोदिया, खेतिंसह महेचा, विजयसिंह चौधरी, भगवतसिंह चारण, श्रवण कुमार सोनी, प्रवक्ता कमलिंसह पंवार को मनोनीत किया गया। चिंतन परिषद की कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर कहा कि पूरे राजस्थान में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बाड़मेर जिले में मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जनजन को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अध्यक्ष भीखदान चारण ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जल्द ही मोटियार परिषद व छात्र संघ परिषद का गठन किया जाएगा। राणीदान रावल ने कहा कि बालोतरा में राजस्थान भाषा अभियान के लिये पूरे प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने छात्रों को मायड़ भाषा से जोड़ने की बात कही। बैठक में बालोतरा में जल्द राजस्थानी भाषा सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की गई।





बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पांच लाख लोगो तक पहुंचा डेढ़ साल में

बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पांच लाख लोगो तक पहुंचा डेढ़ साल में

दोस्तों आज फिर आप सभी का शुक्रिया ..आज आपके सहयोग से बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के पांच लाख विवर्स पुरे हुए अब तक इस न्यूज़ बलोग  को पांच लाख पांच हज़ार लोग देख चुके हें ,दो रोज पूर्व इसका कलेवर कुछ बदला हें .जिसके बाद पार्टी दिन इसे देखने वालो की संख्या छः से सात हज़ार पहुच गई ,मुझे ख़ुशी हें की राजस्थान के सरहदी जिलो सहित स्तरीय समाचार आप तक पहुँचाने में सफल रहा .दोस्तों कुछ समाचार होते हें जो नहीं चाहते हुए देने पड़ते हें समाचार समाचार होते हें अछे बुरे सभी को समाज के सामने रखने होते हें ,इसके अतिरित मेरा पूरा प्रयास रहा की राजस्थान की लोक कला ,संस्कृति ,साहित्य ,इतिहास ,लोक जीवन की विविधाताओ को आप तक पंहुचाया जाये धार्मिक स्थलों की जानकारियों भी इस न्यूज़ ब्लॉग के माध्यम से आप तक पहुँचाने की छोटीसी कोशिश की ,आगे भी महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ तत्काल समाचार आप तक पहुचने का पूरा प्रयास रहेगा ,कुछ सुझाव हो तो आप जरुर दिरावे


स्सनेह आपका दोस्त 
Chandan Singh Bhati
चन्दन सिंह भाटी

जैसलमेर भारतीय को पाकिस्तान जाते मार गिराया



जैसलमेर भारतीय को पाकिस्तान जाते मार गिराया

जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के नाचना के समीप सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट के समीप से पाकिस्तान जाने के प्रयास में एक भारतीय नागरिक को सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने म,आर गिराया .सूत्रों के अनुसार जिले के नाचना सरहद के पास सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट के समीप से तारबंदी पार कर पाकिस्तान जाने के प्रयास में एक व्यक्ति को जवानो ने मार गिराया .घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष हें

:एक पुलिस स्टेशन जहां जाने के लिए लगा लोगों का तांता

PHOTOS:एक पुलिस स्टेशन जहां जाने के लिए लगा लोगों का तांता


पुणे. पुणे शहर का 'बंद गार्डन पुलिस स्टेशन' पूरे देश के लिए भले ही न सही लेकिन, पुणेवासियों के लिए अचानक एक पिकनिक स्पॉट में बदल गया.

पुलिस स्टेशन, जहां जाने से हर कोई कतराता है वहां जाना लोगों के लिए एक शगल बन जाए यह बात थोडा अजीब सी लगती है. लेकिन इस अजीब सी घटना के पीछे है दो बहनों की ऐसी दास्तान जिसे पढ़कर आप भी चौंक सकते हैं... 2008 में पुणे के 'बुंद गार्डन पुलिस स्टेशन' में सब-इंस्पेक्टर के तौर पर रोहिणी और मोहिनी सोनार की नियुक्ति हुई. ये दोनों पुलिस अधिकारी न सिर्फ एक ही मां-बाप की संतान हैं बल्कि, जुड़वां भी हैं और इनका प्रोफ़ाइल भी एक ही है. इनके पिता विजय दत्तात्रय सोनार भी मुंबई पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. दोनों बहनें महज पांच सेकेण्ड के अंतराल पर पैदा हुईं थीं. दोनों की लंबाई भी समान (159 सेमी)है. दोनों अंग्रेजी साहित्य में स्नातक हैं. इत्तेफाकों का दौर यहीं समाप्त नहीं होता. दोनों बहनों ने पुलिस की परीक्षा में भी एक साथ ही भाग लिया था और इन्हें मिलने वाले अंक भी लगभग समान ही थे. 2008 में जब इन दोनों बहनों को एक ही पुलिस स्टेशन पर तैनात किया गया तो उनके सहयोगियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन इन दोनों बहनों की पोस्टिंग ने अचानक ही इस थाने को पिकनिक स्पॉट में तब्दील कर दिया. लोग सिर्फ इस जोड़ी की झलक पाने के लिए इस थाने के चक्कर लगाने लगे. दोनों बहनों ने एक ही विषय (अंग्रेजी साहित्य) में अपना स्नातक पूरा किया. पोस्ट ग्रैजुएशन के पहले साल में ही दोनों बहनें महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल हुईं और लगभग समान अंकों के साथ एग्जाम पास किया. 2005 में महाराष्ट्र पुलिस अकादमी में चुने जाने के बाद इन्हें ट्रेनिंग के लिए नाशिक भेजा गया जहां सितंबर 2007 में इनका प्रशिक्षण पूरा हुआ. इन दोनों बहनों ने एक ही पुलिस स्टेशन में पोस्टिंग के लिए अधिकारियों से विशेष अनुरोध किया. काफी प्रयास के बाद अधिकारी इस बात पर सहमत हुए और 2008 में दोनों बहनों की पोस्टिंग बंद गार्डन पुलिस स्टेशन में की गई. इनके पिता विजय दत्तात्रय सोनार को उनके सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जा चुका है. इन्होने ही दोनों बहनों को पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया. दोनों ने कॉलेज के दिनों में भी एनसीसी में बढ़-चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान जहां मोहिनी ने नौसेना में सर्वोच्च प्रदर्शन किया वहीं रोहिणी ने एनसीसी की सेना विंग में टॉप किया.

कोर्ट से भागा कैदी लाल बत्ती की गाड़ी में गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने 29 सितंबर को किया था गिरफ्तार, पुलिस दबाए बैठी रही मामले को 


कोर्ट से भागा कैदी लाल बत्ती की गाड़ी में गिरफ्तार 


भीनमाल कोर्ट परिसर से पिछले माह पेशी के दौरान फरार हुए एक कैदी भरतकुमार पुत्र छगताराम को पुलिस ने गुजरात के जामनगर जिले से पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया है। ये पांचों अभी गुजरात पुलिस के रिमांड पर चल रहे हैं और भीनमाल पुलिस शीघ्र ही इन्हें गिरफ्तार करेगी।

गिरफ्तारी के समय वह अपने चार अन्य साथियों के साथ लाल बत्ती लगी टवेरा गाड़ी में था। साथ ही इनके पास तीन देशी रिवॉल्वर और तीन जिंदा कारतूस भी थे। इनकी लोकेशन की जानकारी स्थानीय पुलिस ने गुजरात पुलिस को दी थी। जिसके आधार पर पिछली 29 सितंबर को पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गुजरात पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर 10 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पांचों आरोपियों को तस्दीक के लिए रविवार को भीनमाल लाया गया था।

भरी कोर्ट से हुआ था फरार : आरोपी भरत कुमार धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज के मामले में भीनमाल उप कारागृह में बंद था। गत 10 सितंबर को उसे चालानी गार्ड बेसराराम मेघवाल व विजय बहादूरसिंह उसे पेशी के लिए कोर्ट में लेकर आए थे। पेशी के बाद भरत पुलिस को चकमा देकर योजनाबद्ध तरीके से एक कार में सवार होकर फरार हो गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दीपककुमार ने भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव के निर्देशन में एएसआई हुजूरखां के नेतृत्व में कांस्टेबल जगराम, रमेशचंद, पूनमचंद, बाबूलाल व किशनाराम की विशेष टीम का गठन किया था। यह टीम एक माह से इस पूरे मामले में छानबीन कर रही थी।
भरत को भगाने वाले गिरफ्तार 

टीम प्रभारी हुजूरखां ने बताया कि गत 10 सितंबर को आरोपी भरतकुमार को न्यायालय परिसर से पुलिस थाना जोधपुर अंतर्गत आसोप निवासी सुमेरसिंह पुत्र भंवरलाल चौधरी व बाड़मेर जिलांतर्गत रोहिणा निवासी ओमप्रकाश पुत्र लादूराम विश्नोई कार में बिठाकर ले गए थे। रास्ते में वाड़ाभाडवी निवासी सुनील उर्फ सुमका पुत्र हरिराम विश्नोई व खंगारा उर्फ छोटिया पुत्र बलवंता विश्नोई ने गुजरात तक पहुंचाने में सहयोग किया था। टीम प्रभारी हुजूरखां के अनुसार हत्या के मामले में गिरफ्तार ओमप्रकाश को पटियाला पुलिस चार माह पूर्व पेशी पर सांचौर लेकर आई थी। इस दौरान ओमप्रकाश ने योजनाबद्ध तरीके से पटियाला पुलिस को शराब पिलाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया था।

चार अन्य साथी भी गिरफ्तार, तीन देशी रिवॉल्वर व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद, वाहन चोरी के अनेक मामले खुलने की संभावना




11 सितंबर को भागा था

पुलिस समेत जिलेवासियों को इस घटना ने चौंका दिया था। १० सितंबर को अचानक अनेक लोगों की मौजूदगी में भागा था आरोपी, कार में सवार थे अन्य साथी। पुलिसकर्मियों को दिखाई थी रिवॉल्वर।

> उठे थे सवाल

घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे, अगले ही दिन जब अन्य कोर्ट परिसर में देखा गया तो पुलिसकर्मी लापरवाही के साथ कैदियों को लाते ले जाते देखे गए। घटना के बावजूद हालात नहीं सुधरे थे।

> एक माह बाद गिरफ्तार

घटना का खुलासा करने में पुलिस को लगा एक माह, इस दौरान कई जगह दी गई दबिश, सर्च की गई मोबाइल लोकेशन, लेकिन नहीं लगा कोई सुराग, सप्ताह भर पूर्व पुलिस को मिली सूचना, गुजरात पुलिस ने दबोचा।

> खुलेंगे कई राज

पूछताछ में पुलिस को कई राज खुलने की उम्मीद, अधिकांश मामले वाहन चोरी के। गुजरात और जालोर जिले समेत जोधपुर, बाड़मेर, पाली और सिरोही में की हैं वारदातें। अन्य साथी भी इन वारदातों में शामिल।

> अधिकांश हैं भगोड़े

गिरफ्तार सभी आरोपी आला दर्जे के अपराधी, अधिकांश भाग चुके हैं जेलों से। जेलों में होती है मुलाकात और फिर बन जाते हैं एक दूसरे के सहयोगी। वारदातों में करते हैं सहयोग और भागने में करते हैं मदद।

> ऐसे बचते हैं अपराधी

सभी आरोपी मिले लाल बत्ती की कार में, जिले में भी घूमते हैं ऐसे कई संदिग्ध वाहन, जिन पर लिखे होते हैं बड़े पदनाम और लगी होती है लाल पट्टी। नहीं होती कोई रोक टोक। बच जाते हैं अपराधी।






हाईकोर्ट के आदेश पर रतनी गई परिजनों के साथ


हाईकोर्ट के आदेश पर रतनी गई परिजनों के साथ
परबतसर(नागौर) जिले के खोखर गांव के बहुचर्चित रतनी अपहरण मामले में सोमवार को नारी निकेतन से जोधपुर राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश की अपह्त युवती रतनी ने न्यायालय के समक्ष अपने पिता के साथ रहने की इच्छा जताई। हाईकोर्ट के आदेश पर रतनी को उसके पिता रामेश्वर के साथ भेज दिया गया। अब इस मामले में परबतसर पुलिस रतनी के बयान लेगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर इस प्रकरण के मुख्य आरोपी रामनिवास जाट का अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

प्रकरण के अनुसार अपह्त युवती रतनी को सोमवार को नारी निकेतन से उच्च न्यायालय में पेश किया। यहां रतनी ने न्यायालय के समक्ष इच्छा जताई कि वह अपने परिजनों के साथ जाना चाहती है। फिलहाल यह खुलासा नहीं हुआ है कि तीन माह की अवधि के दौरान लापता रतनी कहां कहां रही और उसके साथ क्या हुआ। उच्च न्यायालय के निर्देश पर परबतसर थानाधिकारी राजू राम ज्याणी ने युवती को उसके पिता रामेश्वर के सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी ज्याणी ने बताया कि अब आगे की कार्रवाई के तहत युवती के 161 व 164 के तहत बयान करवाए जाएंगे। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रामनिवास का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि रतनी एक जुलाई का लापता हुई थी। उसके बाद अपहरण की रिपोर्ट रामनिवास जाट के खिलाफ दी गई। कई दिन तक रतनी का पता नहीं लगने पर पीडि़त ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी।

आरोपी की कुर्क संपति मामले की सुनवाई 18 को

लापता युवती का पता नहीं लगने पर परबतसर थानाधिकारी के प्रार्थना पत्र पर गत 19 सितंबर को एसीजेएम नीरजकुमार ने आरोपी रामनिवास क ी संपति कुर्क करने क ा वारंट जारी कर थानाधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे। रामनिवास का महादेव कॉलोनी परबतसर में निर्माणाधीन मकान कुर्क किया गया तथा रामनिवास की राजस्व भूमि को कुर्क करने के लिए जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस ने रामनिवास के तीन बैंक खाते भी सीज करा दिए हैं। कुर्की मामले में आगामी सुनवाई 18 अक्टूबर को होगी।

खोखर गांव से तीन माह पूर्व युवती के अपहरण का मामला, अपहरण का आरोपी अभी नहीं चढ़ा पुलिस के हत्थे, आगे की कार्रवाई के तहत युवती के 161 व 164 के तहत बयान करवाए जाएंगे






आधी रात को भिड़े दो ट्रक, तीन लोगों व 27 बछड़ों की मौत


आधी रात को भिड़े दो ट्रक, तीन लोगों व 27 बछड़ों की मौत
 
मौलासर (नागौर) जिले के मौलासर थाने से गुजरने वाले मेगा हाइवे पर कीचक गांव के पास रविवार आधी रात को दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ट्रक में भरे 44 बछड़ों में से 27 बछड़ों की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में सवार तीन लोग व सात बछड़े भी घायल हुए। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर गए और रास्ते पर जाम लग गया।

मौलासर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि रविवार रात को करीब 11:30 बजे कीचक गांव के पास दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हुई। एक ट्रक डीडवाना से बछड़े भरकर भरतपुर की तरफ जा रहा था तो दूसरा ट्रक परबतसर से लकडिय़ां भरकर बीकानेर की तरफ जा रहा थ। जोरदार टक्कर में दोनों ट्रक बुरी तरह से बिखर गए और दोनों ट्रकों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27 बछड़े भी इस हादसे में मर गए। ट्रक में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए। इनमें से दो लोगों को मामूली चोटें आई जो हादसे के कुछ देर बाद मौके से भाग गए।

इनकी हुई मृत्यु

हादसे में लकडिय़ों से भरे ट्रक के चालक अजमेर जिले के गेगल थानांतर्गत गांव बबाइचा निवासी नसरूद्दीन पुत्र बजूखां देशवाली (25) व परबतसर थाने के गांव झालरा निवासी तेजाराम पुत्र श्योकरण जाट (30) व यूपी के एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का शिकार तीन लोगों में से दो की पहचान सोमवार सुबह तीसरे की शाम को हुई। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से मिले फोन नंबर के आधार पर तीसरे व्यक्ति की पहचान बछड़ों से भरे ट्रक के चालक के रूप में यूपी के फर्रुखाबाद जिले के फतेहसिंहपुरा थाने के घनसावा गांव निवासी मोहित कटियार पुत्र अजय कटियार के रूप में हुई। एएसआई भंवरलाल भांबू ने बताया कि नसरूद्दीन व तेजाराम के शव परिजनों को शिनाख्तगी के बाद पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिये दे दिए गए ।

यह हुए घायल

हादसे में तीन लोगों के मरने के अलावा तीन लोग और थे जो घायल हुए। इनमें एक गंभीर घायल सुमित उर्फ कल्लू सिंह निवासी इटावा यूपी को मौलासर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के पश्चात अजमेर रेफर किया गया। जबकि पृथ्वी सिंह पुत्र महेश यादव निवासी इटावा यूपी व एक अन्य को मामूली चोटें आई जो घटना स्थल से भाग गए।

सड़क पर बिखर गए बछड़ों के शव

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के क्षतिग्रस्त होने के बाद बछड़ों के शव निकलकर बाहर सड़क पर गिर गए और सड़क पर चारों तरफ खून बहने लगा। इसके अलावा करीब 10 बछड़े जिंदा बचे थे वे पास के खेतों में भाग गए। सात बछड़े घायल अवस्था में मिले। सोमवार सुबह उन्हें नागौर की श्रीकृष्ण गोशाला भेजकर उपचार शुरू किया गया।

एक ट्रक में भरे थे बछड़े, दूसरी ट्रक में थी बिना परमिट की लकड़ी, तेज गति की वजह से हुआ हादसा, हादसे में तीन अन्य लोग व 7 बछड़े घायल। चार घंटे रहा मेगा हाइवे जाम।






पाक ने सीमेंट की बोगी में भेजी 106 किलो हेरोइन

अमृतसर पाक से भेजी गई हेरोइन व कारतूसों की खेप दिखाते कस्टम अधिकारी।
 

500 जिंदा कारतूस भी मिले

अमृतसर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के दौरे के एक दिन बाद कस्टम ने अमृतसर रेल कारगो से हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की। सोमवार को ट्रेन जैसे ही अनलोडिंग के लिए पहुंची, कस्टम अधिकारियों ने उसे घेरे में ले लिया। गहन छानबीन के दौरान सीमेंट से लदी बोगी में से 106 किलो हेरोइन और 500 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हेरोइन 101 पैकेटों में छुपाकर रखी गई थी। कस्टम को खबर मिली थी कि पाकिस्तान से बड़ी मात्रा में हेरोइन की तस्करी हो सकती है।

अबतक की सबसे बड़ी बरामदगी : कस्टम के डिप्टी कमिश्नर विजय बहादुर के अनुसार हेरोइन की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने 56 किलो हेरोइन जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में बरामद की थी।

पं. नवल किशोर शर्मा नहीं रहे


loading...

पं. नवल किशोर शर्मा नहीं रहे
कई दिन से बीमार थे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, देर रात थम गईं सांसें, आज जयपुर के आदर्श नगर श्मशान में होगा अंतिम संस्कार

जयपुर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और गुजरात के पूर्व राज्यपाल पंडित नवल किशोर शर्मा का सोमवार को यहां फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया। 88 वर्षीय शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार थे, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। शर्मा पिछले साल भर से अस्वस्थ थे, उन्हें चार बार हार्ट अटैक आया था, इस दौरान कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पिछले दो दिन से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, सोमवार रात 11.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके पुत्र बृजकिशोर शर्मा राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री हैं।

शर्मा की पार्थिव देह को सुबह फोर्टिस अस्पताल से उनके जनता कॉलोनी स्थित निवास बी-50 ले जाया जाएगा, वहां सुबह 7.30 बजे से पार्थिव देह को जनता के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा। दोपहर बाद 3.30 बजे आदर्श नगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शर्मा के निधन के समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और जयपुर सांसद महेश जोशी भी अस्पताल में मौजूद थे।

शर्मा के निधन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान, प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने शोक जताया है। हवामहल और दौसा क्षेत्र से कई कांग्रेस कार्यकर्ता और आम लोग अस्पताल की ओर दौड़े। पं. शर्मा अपने जमाने के कद्दावर नेता रहे। वे पांच बार कांग्रेस से सांसद रहने के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष, खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष, नेफेड के अध्यक्ष सहित कई अहम सार्वजनिक पदों पर रहे।

युवाओं को प्रोत्साहन दिया : गहलोत

पंडित नवल किशोर शर्मा के साथ एक पूरी पीढ़ी चली गई है। उनका मेरे प्रति बड़ा स्नेह रहा। वे पुरानी पीढ़ी के बड़े स्तंभ थे। वे स्टेट-फॉरवर्ड नेता थे और अपने खुले विचारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बेबाक बयानी से कभी परहेज नहीं किया। अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार

दलगत राजनीति से ऊपर थे : वसुंधरा

प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे ने नवल किशोर शर्मा के निधन को न केवल कांगे्रस बल्कि प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि नवलजी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश हित में काम किया। वे आज ही उनसे मिलकर आईं थीं। अहसास नहीं था कि वे इतनी जल्दी चले जाएंगे।

देसी बाबा विदेशी भक्त...

जैसलमेर. जैसलमेर भ्रमण पर आई विदेशी बाला साधु के साथ उसी 



मुद्रा में फोटो खिंचवाने बैठ गई। 

फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया



अजमेर.रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की टिकट कलेक्टर भर्ती मुख्य लिखित परीक्षा में रविवार को डीबीएन स्कूल सेंटर में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी पटना बिहार निवासी विनय कुमार अपने साथी संजीत कुमार की जगह परीक्षा में बैठा था। रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारियों की सजगता से आरोपी को दबोच लिया गया। मौके पर ही उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ा गया।रेलवे अधिकारियों ने आरोपियों को रामगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने भादंसं की धारा 419 व 420 और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष वीडीएस कासवान की ओर से आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि टिकट कलेक्टर भर्ती की द्वितीय चरण की लिखित परीक्षा रविवार सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई थी।

रामगंज स्थित डीबीएन स्कूल परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, अटेंडेंस शीट और मूल आवेदन पत्र की जांच के दौरान परीक्षक को एक परीक्षार्थी बिहार के चक नवादा पटना निवासी संजीत कुमार पुत्र योगी यादव के फोटो मिलाने पर शक हुआ था। परीक्षक ने भर्ती बोर्ड के अधिकारियों को संदिग्ध परीक्षार्थी के बारे में जानकारी दी।

अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 10 में संजीत कुमार की जगह परीक्षा दे रहे अभ्यर्थी को निगरानी में रखा। परीक्षा समाप्त होने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पकड़े गए युवक ने पहले तो खुद को संजीत कुमार बताया, लेकिन उसकी हैंड राइटिंग, अंगूठा निशानी और फोटोग्राफ मिलान के बाद उसने सच्चाई उगल दी। उसने कबूल किया कि वह पटना सलेमपुर निवासी विनय कुमार केवट पुत्र बुध देव केवट है। उसने संजीत यादव की जगह फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दी है। आरोपी से पूछताछ के दौरान एक अन्य अभ्यर्थी पटना निवासी बिशुनदेव कुमार पुत्र ओमप्रकाश मौके पर पहुंचा और उसने विनय कुमार को संजीत कुमार के नाम से संबोधित करते हुए रेलवे अधिकारियों के सामने उसकी पैरवी की।
अधिकारियों ने उसे भी आरोपी का सहयोगी मानते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने सहयोगी के खिलाफ भी धारा 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दोस्ती की खातिर

पुलिस के अनुसार आरोपी विनय कुमार यादव से गहनता से पूछताछ की जा रही है। शक है कि उसका संबंध परीक्षाओं में नकल कराने वाले बड़े गिरोह से है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विनय कुमार ने बताया कि असली अभ्यर्थी संजीत कुमार उसका दोस्त है। उसकी मदद के लिए वह उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस को आरोपी के बयान में सच्चई नजर नहीं आ रही है।

शक है कि परीक्षाओं में धन लेकर फर्जी परीक्षार्थी मुहैया कराने वाला बड़ा गिरोह सक्रिय है। आरोपी के सहयोगी बिशुनदेव से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। बिशुनदेव ने विनय के पकड़े जाने पर उसे बचाने की कोशिश की थी। थाना प्रभारी कुशाल चौरड़िया ने बताया कि असली अभ्यर्थी की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों से इनके नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल सहित एक अभ्यर्थी पकड़ा

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि टिकट कलेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा को संवेदनशील मानते हुए चैकिंग के सख्त इंतजाम किए गए थे। परीक्षा के दौरान पटना के बाढ़ निवासी संजय कुमार जायसवाल पुत्र सुशील कुमार के पास मोबाइल फोन बरामद किया गया। परीक्षा नियमों के अनुसार परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, लैपटॉप और अन्य सामग्री ले जाने पर रोक है। इस बारे में अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए थे। पकड़े गए अभ्यर्थी का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। सख्त चैकिंग व्यवस्था का नतीजा

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष वीडीएस कासवान ने बताया कि रेलवे टीसी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा को संवेदनशील माना जाता है। इस कारण एहतियात के तौर पर चैकिंग व्यवस्था कड़ी की गई थी। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी और फोटो लिए गए थे।

प्रवेश पत्र, उपस्थिति शीट और मूल आवेदन पत्रों में फोटो का मिलान किया गया था। कड़ी चैकिंग का नतीजा था कि फर्जी अभ्यर्थी विनय कुमार पकड़ा गया। कासवान ने बताया कि परीक्षा में गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए बोर्ड ने विशेष चैकिंग व्यवस्था बनाई है। इसे गोपनीय रखा गया है।

देश के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक ही दिन कराई परीक्षा

रेलवे में टिकट कलेक्टर पदों पर भर्ती के लिए देश भर के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड ने रविवार 7 अक्टूबर को एक ही दिन मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इसका फायदा यह है कि इस पद के लिए एक अभ्यर्थी एक ही भर्ती बोर्ड में आवेदन और परीक्षा कर सकता है। इससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को मौका मिलता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर की ओर से रोजगार सूचना संख्या 03/2008 कोटि संख्या-5 टिकट कलेक्टर के 30 पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय चरण लिखित परीक्षा 303 अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा था। परीक्षा में 54.46 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए।

पुलिस को वारदात खुलने का भरोसा


आईजी ने किया बैंक का मौका मुआयना

जैसलमेर  पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज डी.सी. जैन ने सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जैसलमेर शाखा का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बैंक में 83 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसे लेकर पुलिस गंभीरता से मामले की परतें खोलने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को आईजी जैन जैसलमेर पहुंचे और बैंक शाखा का मौका मुआयना किया। उन्होंने सुरंग खोदने वाले स्थान से लेकर बैंक परिसर का पूरी तरह से अवलोकन किया। उन्होंने चेस्ट रूम को भी देखा। आईजी जैन ने पुलिस अधीक्षक ममता राहुल से मामले की बारीकी से जानकारी ली। वहीं बैंक मैनेजर से भी मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल विश्नोई, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जैसलमेर उप अधीक्षक शायरसिंह, शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह तथा बैंक मैनेजर एस.एस. राजुपरोहित भी थे।

वारदात खुलने का पूरा भरोसा 
आईजी जैन ने बैंक चोरी की वारदात खुलने का पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बातचीत में बताया कि मामले की तहकीकात पुलिस सजगता से कर रही है। एक एक पहलू पर गौर किया जाकर बारीकी से जांच चल रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य स्थानों पर इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हुई है, उस संबंध में भी वहां के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। आईजी जैन ने बताया कि जैसलमेर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जोधुपर में हर रोज फीड बैक लिया जा रहा है और शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।

 






पंचमुखी हनुमान के अद्भुत करिश्मे



कराची। पाकिस्तान के कराची शहर में एक मंदिर है। जिसका रहस्य काफी पुराना और पाताल लोक से है। शास्त्रों के मुताबिक उस मंदिर में भगवान राम भी पहुंच चुके हैं। मंदिर का निर्माण 1882 में हुआ था।
 


मंदिर में डेढ़ हजार साल पुरानी एक पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति है। लेकिन मूर्ति की कहानी 17 लाख साल पुरानी है। क्योंकि उस मूर्ति का संबंध त्रेता युग से है।



शास्त्रों के मुताबिक पंचमुखी हनुमान समुद्र निवासी थे। लेकिन कुछ साल पहले उस जगह पर एक विचित्र घटना घटी थी। जब कोई मंदिर नहीं था। मंदिर के स्थान पर एक तपस्वी तपस्या किया करते थे। सालों तक तपस्या करने के बाद उन्हें एक दिन सपने में पंचमुखी हनुमान का दर्शन हुआ। सपने में हनुमान जी ने उनसे कहा कि मैं इस जगह के नीचे पाताल लोक में निवास कर रहा हूं। लेकिन तुम मुझे यहां स्थापित करो।मान्यता है कि सपने में कहे अनुसार पंचमुखी मूर्ति जमीन के अंदर से निकालने लगे। जिस जगह पर स्थित है उस जगह से ठीक 11 मुट्ठी मिट्टी हटाई गई थी और हनुमान जी मूर्ति प्रकट हुई।



मंदिर के पुजारी के मुताबिक मंदिर में सिर्फ 11 या 21 परिक्रमा लगाने से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है। अब तक लाखों लोग अपने दुखों से निजात पा चुके हैं।



कराची के उस मंदिर में हिंदू परंपरा के तमाम देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। लेकिन उस मंदिर में हर समुदाय के लोग जाते हैं।

खटाखट खबरे जैसलमेर की

खटाखट खबरे जैसलमेर की 


आबकारी कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पोकरण ग्राम पंचायत बारहठ का गांव स्थित भाखरी गांव में सोमवार की शाम को आबकारी अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध जताया। आबकारी अधिकारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम को भाखरी गांव स्थित खेतदान पुत्र तेजदान चारण के यहां दबिश दी। लेकिन किसी प्रकार का कोई माल नहीं मिला। आबकारी अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने आबकारी की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आबकारी टीम के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के बाद भी उन्होंने घर पर दबिश दी तथा उनके घर पर आए मेहमान को उठाकर ले जाने लगे। आबकारी टीम के इस रवैये के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने पोकरण आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।  ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा देर शाम तक समझाईश का दौर जारी रहा।


संसदीय सचिव ममता भूपेश ने अमन चैन की दुआ मांगी
जैसलमेर संसदीय सचिव ममता भूपेश सोमवार को जैसलमेर पहुंची। उन्होंने सोमवार को ही तनोट माता के दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं तनोट के रास्ते में आए गांवों में ग्रामीणों से भी मिलीं। संसदीय सचिव ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा भी किया।  
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर संसदीय सचिव ममता भूपेश से पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुलाकात कर जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया। उनके साथ यूथ कांग्रेस के अमरदीन फकीर भी थे। विधायक शाले मोहम्मद ने संसदीय सचिव को जैसलमेर के संबंध में जानकारी दी और उनका अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। निशुल्क दवा के रूप में बहुत बड़ी योजना शुरू की है। कांग्रेस सरकार ने इन चार वर्षों में इतना विकास किया है जितना पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ है। इसी के बलबूते कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है। कांग्रेस में आपसी फूट के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की फूट नहीं है। फूट तो भाजपा में नजर आ रही है। उनकी अंदरूनी कलह सड़कों पर आती है।


गोचर व ओरण भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग

पोकरण  ग्राम पंचायत नोख के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नोख में खसरा संख्या 1597, 1226, 1703, 1672, 1536 गोचर, ओरण भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत के उपरोक्त खसरा संख्या राजस्व रिकॉर्ड में गोचर ओरण भूमि दर्ज है।

जिसमें बाहर के लोगों एवं गांव के लोगों ने जानबूझकर नाजायज तौर पर कब्जा कर उस पर पत्थर की पट्टियां व लोहे की जाली लगाकर उस भूमि में काश्त कर दी है, जो अवैध काश्त है। उन्होंने बताया कि यह भूमि गोचर है तथा इस प्रकार नाजायज कब्जा करने से अन्य कई लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यदि समय रहते नहीं हटाया गया तो मौके पर शांतिभंग होने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में तीन बार तहसीलदार को मिलकर बात की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तोम मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रंजनसिंह भाटी, दिलिपसिंह, भंवरसिंह, नखतसिंह, सांगसिंह, भैराराम, रतनाराम, चुतराराम, इंद्रसिंह, शंकराराम, आसुराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।