मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

पुलिस को वारदात खुलने का भरोसा


आईजी ने किया बैंक का मौका मुआयना

जैसलमेर  पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज डी.सी. जैन ने सोमवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जैसलमेर शाखा का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों बैंक में 83 लाख रुपए की चोरी हुई थी। इसे लेकर पुलिस गंभीरता से मामले की परतें खोलने में जुटी हुई है। इसी क्रम में सोमवार को आईजी जैन जैसलमेर पहुंचे और बैंक शाखा का मौका मुआयना किया। उन्होंने सुरंग खोदने वाले स्थान से लेकर बैंक परिसर का पूरी तरह से अवलोकन किया। उन्होंने चेस्ट रूम को भी देखा। आईजी जैन ने पुलिस अधीक्षक ममता राहुल से मामले की बारीकी से जानकारी ली। वहीं बैंक मैनेजर से भी मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उनके साथ पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल विश्नोई, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, जैसलमेर उप अधीक्षक शायरसिंह, शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह तथा बैंक मैनेजर एस.एस. राजुपरोहित भी थे।

वारदात खुलने का पूरा भरोसा 
आईजी जैन ने बैंक चोरी की वारदात खुलने का पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बातचीत में बताया कि मामले की तहकीकात पुलिस सजगता से कर रही है। एक एक पहलू पर गौर किया जाकर बारीकी से जांच चल रही है। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी हो रही है। उन्होंने कहा कि देश में अन्य स्थानों पर इस प्रकार की चोरी की घटनाएं हुई है, उस संबंध में भी वहां के पुलिस अधिकारियों से चर्चा की जा रही है। आईजी जैन ने बताया कि जैसलमेर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के संबंध में जोधुपर में हर रोज फीड बैक लिया जा रहा है और शीघ्र ही वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा।

 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें