खटाखट खबरे जैसलमेर की
पोकरण ग्राम पंचायत बारहठ का गांव स्थित भाखरी गांव में सोमवार की शाम को आबकारी अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध जताया। आबकारी अधिकारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम को भाखरी गांव स्थित खेतदान पुत्र तेजदान चारण के यहां दबिश दी। लेकिन किसी प्रकार का कोई माल नहीं मिला। आबकारी अधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई का विरोध जताते हुए ग्रामीणों ने आबकारी की टीम पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आबकारी टीम के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं होने के बाद भी उन्होंने घर पर दबिश दी तथा उनके घर पर आए मेहमान को उठाकर ले जाने लगे। आबकारी टीम के इस रवैये के चलते गुस्साए ग्रामीणों ने पोकरण आबकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा देर शाम तक समझाईश का दौर जारी रहा।
संसदीय सचिव ममता भूपेश ने अमन चैन की दुआ मांगी
जैसलमेर संसदीय सचिव ममता भूपेश सोमवार को जैसलमेर पहुंची। उन्होंने सोमवार को ही तनोट माता के दर्शन कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं तनोट के रास्ते में आए गांवों में ग्रामीणों से भी मिलीं। संसदीय सचिव ने सीमावर्ती इलाकों का दौरा भी किया।
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर संसदीय सचिव ममता भूपेश से पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुलाकात कर जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया। उनके साथ यूथ कांग्रेस के अमरदीन फकीर भी थे। विधायक शाले मोहम्मद ने संसदीय सचिव को जैसलमेर के संबंध में जानकारी दी और उनका अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। निशुल्क दवा के रूप में बहुत बड़ी योजना शुरू की है। कांग्रेस सरकार ने इन चार वर्षों में इतना विकास किया है जितना पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ है। इसी के बलबूते कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है। कांग्रेस में आपसी फूट के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की फूट नहीं है। फूट तो भाजपा में नजर आ रही है। उनकी अंदरूनी कलह सड़कों पर आती है।
जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचने पर संसदीय सचिव ममता भूपेश से पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने मुलाकात कर जिले की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया। उनके साथ यूथ कांग्रेस के अमरदीन फकीर भी थे। विधायक शाले मोहम्मद ने संसदीय सचिव को जैसलमेर के संबंध में जानकारी दी और उनका अभिनंदन किया। इस दौरान संसदीय सचिव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। निशुल्क दवा के रूप में बहुत बड़ी योजना शुरू की है। कांग्रेस सरकार ने इन चार वर्षों में इतना विकास किया है जितना पिछले 50 वर्षों में भी नहीं हुआ है। इसी के बलबूते कांग्रेस दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कटिबद्ध है। कांग्रेस में आपसी फूट के संबंध में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार की फूट नहीं है। फूट तो भाजपा में नजर आ रही है। उनकी अंदरूनी कलह सड़कों पर आती है।
गोचर व ओरण भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग
पोकरण ग्राम पंचायत नोख के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नोख में खसरा संख्या 1597, 1226, 1703, 1672, 1536 गोचर, ओरण भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत के उपरोक्त खसरा संख्या राजस्व रिकॉर्ड में गोचर ओरण भूमि दर्ज है।
जिसमें बाहर के लोगों एवं गांव के लोगों ने जानबूझकर नाजायज तौर पर कब्जा कर उस पर पत्थर की पट्टियां व लोहे की जाली लगाकर उस भूमि में काश्त कर दी है, जो अवैध काश्त है। उन्होंने बताया कि यह भूमि गोचर है तथा इस प्रकार नाजायज कब्जा करने से अन्य कई लोगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यदि समय रहते नहीं हटाया गया तो मौके पर शांतिभंग होने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में तीन बार तहसीलदार को मिलकर बात की गई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई तोम मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठना होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में रंजनसिंह भाटी, दिलिपसिंह, भंवरसिंह, नखतसिंह, सांगसिंह, भैराराम, रतनाराम, चुतराराम, इंद्रसिंह, शंकराराम, आसुराम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें