सोनिया ने सूबे की हुड्डा सरकार पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। सोनिया के जींद पहुंचने से ऐन पहले सूबे में बलात्कार के दो नए मामले सामने आए। इस बार पानीपत में 12 साल की एक लड़की से रेप जबकि अम्बाला में एक विधवा से रेप की खबर है।
एक माह में हरियाणा में गैंगरेप व दुष्कर्म की 13 घटनाएं हो चुकी हैं। 9 सितंबर को हिसार के डाबड़ा में गैंगरेप के बाद अपराधों का सिलसिला शुरू हो गया। इसके साथ ही कांग्रेस नीत सरकार की फजीहत होनी शुरू हो गई। 6 अक्टूबर को सच्चा खेड़ा में पीड़ित किशोरी द्वारा खुदकुशी कर लेने से पानी सिर से ऊपर निकल गया। यह दौरा दलितों व गरीबों की हिमायती बनने वाली कांग्रेस के लिए डैमेज कंट्रोल की तरह है।
यूपी में भी इस साल नौ महीनों में 1040 महिलाओं से रेप की घटनाएं सामने आई हैं। राज्य की पूर्व सीएम मायावती ने मंगलवार को महारैली में यूपी को 'क्राइम स्टेट' करार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें