मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

आधी रात को भिड़े दो ट्रक, तीन लोगों व 27 बछड़ों की मौत


आधी रात को भिड़े दो ट्रक, तीन लोगों व 27 बछड़ों की मौत
 
मौलासर (नागौर) जिले के मौलासर थाने से गुजरने वाले मेगा हाइवे पर कीचक गांव के पास रविवार आधी रात को दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक ट्रक में भरे 44 बछड़ों में से 27 बछड़ों की मौत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में सवार तीन लोग व सात बछड़े भी घायल हुए। हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर बिखर गए और रास्ते पर जाम लग गया।

मौलासर थानाधिकारी दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि रविवार रात को करीब 11:30 बजे कीचक गांव के पास दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हुई। एक ट्रक डीडवाना से बछड़े भरकर भरतपुर की तरफ जा रहा था तो दूसरा ट्रक परबतसर से लकडिय़ां भरकर बीकानेर की तरफ जा रहा थ। जोरदार टक्कर में दोनों ट्रक बुरी तरह से बिखर गए और दोनों ट्रकों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 27 बछड़े भी इस हादसे में मर गए। ट्रक में सवार तीन अन्य लोग भी घायल हुए। इनमें से दो लोगों को मामूली चोटें आई जो हादसे के कुछ देर बाद मौके से भाग गए।

इनकी हुई मृत्यु

हादसे में लकडिय़ों से भरे ट्रक के चालक अजमेर जिले के गेगल थानांतर्गत गांव बबाइचा निवासी नसरूद्दीन पुत्र बजूखां देशवाली (25) व परबतसर थाने के गांव झालरा निवासी तेजाराम पुत्र श्योकरण जाट (30) व यूपी के एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे का शिकार तीन लोगों में से दो की पहचान सोमवार सुबह तीसरे की शाम को हुई। थानाधिकारी सोनी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से मिले फोन नंबर के आधार पर तीसरे व्यक्ति की पहचान बछड़ों से भरे ट्रक के चालक के रूप में यूपी के फर्रुखाबाद जिले के फतेहसिंहपुरा थाने के घनसावा गांव निवासी मोहित कटियार पुत्र अजय कटियार के रूप में हुई। एएसआई भंवरलाल भांबू ने बताया कि नसरूद्दीन व तेजाराम के शव परिजनों को शिनाख्तगी के बाद पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिये दे दिए गए ।

यह हुए घायल

हादसे में तीन लोगों के मरने के अलावा तीन लोग और थे जो घायल हुए। इनमें एक गंभीर घायल सुमित उर्फ कल्लू सिंह निवासी इटावा यूपी को मौलासर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के पश्चात अजमेर रेफर किया गया। जबकि पृथ्वी सिंह पुत्र महेश यादव निवासी इटावा यूपी व एक अन्य को मामूली चोटें आई जो घटना स्थल से भाग गए।

सड़क पर बिखर गए बछड़ों के शव

हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के क्षतिग्रस्त होने के बाद बछड़ों के शव निकलकर बाहर सड़क पर गिर गए और सड़क पर चारों तरफ खून बहने लगा। इसके अलावा करीब 10 बछड़े जिंदा बचे थे वे पास के खेतों में भाग गए। सात बछड़े घायल अवस्था में मिले। सोमवार सुबह उन्हें नागौर की श्रीकृष्ण गोशाला भेजकर उपचार शुरू किया गया।

एक ट्रक में भरे थे बछड़े, दूसरी ट्रक में थी बिना परमिट की लकड़ी, तेज गति की वजह से हुआ हादसा, हादसे में तीन अन्य लोग व 7 बछड़े घायल। चार घंटे रहा मेगा हाइवे जाम।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें