मंगलवार, 9 अक्टूबर 2012

बालोतरा में राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित

बालोतरा में राजस्थानी भाषा चिंतन परिषद् की कार्यकारिणी घोषित 
बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के सम्भाग उप पाटवी चन्दनिंसह भाटी के निर्देशानुसार घटक राजस्थानी चिंतन परिषद के बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्रिंसह कंवरली ने कार्यकारिणी का गठन किया। अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी में संरक्षक देवदत त्रिपाठी, सालगराम परिहार, देवीसिंह महेचा, माधोसिंह चारण, उपाध्यक्ष कैलाश महेश्वरी, कपिल श्रीमाली, महामंत्री नारायणसिंह भाटी, जोगेन्द्रिंसह सो़ा, सचिव जेठूलाल कुमावत, संयुक्त सचिव राजीव सारण, मंत्री प्रेमिंसंह सिसोदिया, खेतिंसह महेचा, विजयसिंह चौधरी, भगवतसिंह चारण, श्रवण कुमार सोनी, प्रवक्ता कमलिंसह पंवार को मनोनीत किया गया। चिंतन परिषद की कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर कहा कि पूरे राजस्थान में राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। बाड़मेर जिले में मायड़ भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जनजन को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर उपखंड अध्यक्ष भीखदान चारण ने कहा कि राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जल्द ही मोटियार परिषद व छात्र संघ परिषद का गठन किया जाएगा। राणीदान रावल ने कहा कि बालोतरा में राजस्थान भाषा अभियान के लिये पूरे प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने छात्रों को मायड़ भाषा से जोड़ने की बात कही। बैठक में बालोतरा में जल्द राजस्थानी भाषा सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की गई।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें