शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

बाड़मेर में पुलिस कांस्टेबल के 247 पदों पर भर्ती

बाड़मेर में पुलिस कांस्टेबल के 247 पदों पर भर्ती 

बाड़मेर कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 5152 दिनांक 28.09.2012 के अनुसार राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/बटालियन/युनिट में कान्स्टेबल सामान्य एवं कान्स्टेबल चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित किये गये है जिसमें जिला बाडमेर में कानिस्टेबल सामान्य में कुल 247 पदों (सामान्य वर्ग123, ओबसी 49, एसबीसी02, एससी44 एवं एसटी 29) पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है आवेदन वदसपदम ंचचसपबंजपवद वितउ में लिये जायेगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र ( बवउउवद ेमतअपबम बमदजमतद्ध के माध्यम से भरा जा सकता है इस हेतु अभ्यार्थी द्वारा रूपये 30/ (रूपये 20/ आवेदनपत्र भरने हेतु + रूपये 10 परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ) की राशि एवं परीक्षा शुल्क सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग हेतु 200/ रूपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक जो केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो 150/ रूपये सेवा प्रदाता को देनी होगी । आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरना चाहता है तो वह ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर टोकन नंबर प्राप्त कर वेबसाईट ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद के माध्यम से स्वयं आवेदन भर सकता है । अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज (4.5 ग 3.5 सेमी.) फोटोग्राफ ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर साथ लाए । ईमित्र कियोस्क या जनसुविधा केन्द्र अभ्यार्थी के लिए वैबकैमरे से फोटो खीचने की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके लिए आवेदक को रूप्ये 5/ अतिरिक्त शुल्क देना होगा । हाथ से भरे गए आवेदनपत्र/हार्ड कापी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे । आवेदन पत्र अभ्यार्थी दिनांक 08.10.2012 से दिनांक 06.11.2012 की रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकेंगे । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्जतार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें । भर्ती के संबंध में समयसमय पर जारी सूचना ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध कराई जाएगी ।

भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक ट्रेलर जब्त तीन जने गिरफतार,




भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक ट्रेलर जब्त तीन जने गिरफतार,
बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार मुखबीर की सूचना के आधार पर शुक्रवार की दरमियानी रात्री में श्री निंरजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी तथा श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ते ने मेगा हाईवे पर सरहद सिणधरी में स्थित करणी पेट्रोल पम्प के पास नाकाबन्दी कर ट्रक ट्रेलर नम्बर जीजे 08जेड-2335 को रूकवाकर चैक किया तो ट्रेलर में अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई पाई गई। ट्रक ट्रेलर में दो ड्राईवर 1. मुन्नाखां पुत्र जैनुअल्लाह तुर्क निवासी गोरा चौकी, थाना खुलारे जिला गोडा (उतरप्रदेश) 2. सुरेश पुत्र मिश्रीमल भाटी निवासी सादूलनगर जिला गोडा (उतरप्रदेश) व खलासी 3. विनोदकुमार पुत्र कपुराराम दमामी निवासी हाउसिंग बोर्ड पाली मिले जिनको मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक ट्रेलर में बीयर 5000 के 308 कार्टन, ग्रीन लेबल विस्की के 100 कार्टन, पार्टी स्पेशल विस्की के 276 कार्टन, मुगल मोनार्क विस्की के 46 कार्टन, एरीस्टोकेरेट विस्की के 12 कार्टन, डर्बी स्पेशल विस्की के 37 कार्टन, तथा रायल स्टेग विस्की के 128 कार्टन इस प्रकार कुल 1300 कार्टन में 11904 बोतल अंग्रेजी शराब व 7392 केन बीयर बरामद की गई। अवैध हरियाणा निर्मित शराब का बाजार मुल्य करीब 55 लाख रूपये आंका गया है। उल्लेखनीय है कि श्री राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुखबीर की सूचना के आधार पर विगत पांच दिनो में अवैध शराब यह दुसरी बड़ी खेप की बरामदगी है। तीन रोज पूर्व भी थाना गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी।

















आबकारी अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा भीयाड़ में मुलजिम देवीलाल पुत्र शंकराराम गर्ग निवासी भीयाड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 31 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा शिवनगर में मुलजिम मोहम्मदखां पुत्र वारसखां मुसलमान नि. उतरलाई द्वारा ट्रक ट्रर्बो में लगे प्रेसर होर्न को जोर जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाय जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री केलाशचंद भास्कर हाल बीआईएस सुरक्षा नागाणा ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 टीए 884 के चालक नारायणाराम पुत्र सांगाराम जाट नि. नागाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एमपीटी नागाणा में से 500 किलोग्राम लोहा उक्त वाहन में डालकर चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री अमोलकचंद पुत्र गोरखाराम गर्ग नि. इन्द्राकॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम गोपालदास पुत्र बखताराम गर्ग नि. मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ गाली गलोच कर मारपीट कर अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
CHANDAN SINGH BHATI

शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा पालीवाल



नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा पालीवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया ब्लैक फ्राईडे



भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 से शुरू की गई नि:शुल्क दवा वितरण योजना की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन कर ब्लैक फ्राईडे मनाया गया।

भाजयुमो जिला महामंत्री डूंगरसिंह महेचा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्थानीय महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा के नेतृत्व में रैली के रूप में नारेबाजी कर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व संभाग प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार की नि:शुल्क दवा वितरण योजना पूरी तरह से असफल हो चुकी है। इस योजना को शुरू हुए 1 वर्ष बीत चुका है। परन्तु जनता को लाभ के बजाय नुकसान ही पहुंचा है। नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा है। सरकार द्वारा लगभग 400 दवाईयां मरीजों को उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है जबकि वर्तमान में बाड़मेर में इससे आधे से भी कम दवाईयां ही बमुश्किल उपलब्ध हो पा रही हैं। तकरीबन हर मरीज की पर्ची पर ॔नॉट अवेलेबल’ की सील लगाकर उसे दुकान से लौटा दिया जाता है। वर्तमान में स्नेक बाईट की काफी घटनाएं हुई हैं, परन्तु इसके इलाज के लिए आवश्यक ।णैण्टण इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी है तथा जो उपलब्ध हैं उनकी भी गुणवत्ता अच्छी नहीं है।

बीकानेर संभाग प्रभारी अभयसिंह राठौड़ ने कहा कि मरीजों को दवाईयां नि:शुल्क नहीं मिलने पर मजबूरन महंगे भावों पर दवाईयां खरीदनी पड़ रही है तथा जो दवाईयां मिल रही है उनकी गुणवत्ता भी कम हैं। इन दवाईयों के सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं वे भी असफल हो रहे हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर मलेरिया फैल रहा है। इसके बावजूद बाड़मेर में मलेरिया का इंजेक्शन एक भी उपलब्ध नहीं करवाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के शुरू होने के बाद बाड़मेर में आज तक एक भी मलेरिया का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इस योजना में भ्रष्टाचार का भी बड़े स्तर पर बोलबाला है। विभिन्न दवा कम्पनियों द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को ताक पर रखकर सप्लाई की जा रही है। इसके बावजूद इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त घटिया दवाओं की वजह से मरीजों पर इनका कोई असर नहीं हो रहा है। जिस कारण उन्हें बाहर से ब्रांडेड दवाईयां खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

भाजपा नेता कैलाश बेनिवाल ने कहा कि सरकार नि:शुल्क दवा वितरण योजना में पूर्ण रूप से विफल रही है। मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नेता भगवानदास ठारवानी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजीतसिंह राठौड़, जिला मंत्री जगदीशसिंह, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पुरोहित, गणेश मेघवाल, महेन्द्रसिंह सोा, चन्द्रभानसिंह राठौड़, रामेश्वर सोनी, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, रेवंतसिंह महाबार, एडवोकेट भगवानसिंह राठौड़, भोमसिंह बलाई, कपिल शर्मा, गौतम राजपुरोहित, परमेश्वर माली, नखतसिंह लुणु,, कपिल चण्डक, एडवोकेट प्रेम प्रजापत, भैराराम सुथार, संतोष घारू, अभिषेक गोस्वामी, अशोक सारला, घेवरचन्द दर्जी, कैलाश दर्जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के ताजामाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के ताजामाचार 



बेंको की सुरक्षा व्यवस्था परखी पुलिस अधीक्षक ने 

बाड़मेर बैको में सुरक्षा के मध्यजनर  राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैक, स्टेट बैक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर मुख्य शाखा का सुरक्षात्मक उपायो की पर्याप्तता जांचने के लिए बैको का भ्रमण व निरीक्षण करके जायजा लिया जिसमें बैक की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति व बैक में तथा सलंग्न एटीएम मशीनो पर सीसीटीवी केमरो की उपलब्धता, चेष्ट रूम की सुरक्षा, नाईट वीजन केमरो की स्थापना तथा बैक से पुलिस थाने तक होटलाईन इत्यादि पहलुओं का निरीक्षण कर बैक प्रबधंन एवं अन्य बैक स्टाफ कर्मियो को पूर्ण सुरक्षा साधनो व उपायो को अपनाने की समझाईश की गई। बैको के भ्रमण के दौरान वृताधिकारी बाड़मेर व थानाधिकारी कोतवाली भी साथ रहे।

इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में वृताधिकारी बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कस्बा बालोतरा में स्थित एसबीबीजे सहित अन्य बैको का भ्रमण व निरीक्षण करके उपरोक्त सुरक्षात्मक पहलुओ को जांचा व परखा गया तथा कमियो को उजागर करते हुए बैक प्रबन्धन को अवगत करवाया गया।

इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीयकृत व अन्य वाणिज्यिक बैको का निरीक्षण करके सुरक्षात्मक उपायो की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी केमरो की उपलब्धता, चेष्ट रूम मय नाईट वीजन केमरो की स्थापना, रात्रि में बैक व एटीएम पर सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति एवं एटीएम मशीनो को जमीन में फिक्स करने के उपाय सुनिश्चित करने हेतु समस्त बैको का भ्रमण कर आवश्यक उपाय करवाने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुसार समस्त थानाधिकारीगण द्वारा उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।





 आबकारी धिनियम के तहत 8 प्रकरणों में अवैध शराब सहित मुलजिम गिरफ्तार
श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले 24 घंटो में जिले के विभिन्न थानो में 8 प्रकरण दर्ज किये जाकर अवैध शराब सहित 8 मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। दर्ज प्रकरणों का विवरण निम्न प्रकार है :

श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र चुतराराम जाट नि. चाडी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 25 बोतल 121 पव्वे अंग्रेजी शराब व 40 केन बीयर बरामद की गई।

श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लिखमाराम पुत्र मेहराराम जाट नि. थोरियो का तला, मालपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 11 बोतल, 10 पव्वे अंग्रेजी शराब व 24 केन बीयर बरामद की गई।

श्री शिवदानसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मदनसिंह पुत्र नरसिंग राजपूत नि. गोरडिया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल, 5 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

श्री विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमचंद विश्नोई नि. राणासर कला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 पव्वे अंग्रेजी शराब व 8 बोतल बीयर व मुलजिम श्रीराम पुत्र तुलछाराम विश्नोई नि. जालबेरी के कब्जा से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब व 9 केन बीयर के बरामद किये गये।

श्री मंगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणराम पुत्र जोधाराम सुथार के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल 4 पव्वे अंग्रेजी शराब व 8 केन बीयर बरामद की गई।

श्री नीम्बदान स.उ.नि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भंवरलाल पुत्र विशनाराम जाट नि. कोशरीया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 6 बोतल अंग्रेजी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद की गई।

श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम वेहनाराम पुत्र आईदानराम जाट नि. सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे अंग्रेजी शराब व 48 पव्वे देशी शराब बरामद की गई।

ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार

जिले में ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा राजकीय अस्पताल के पास मुलजिम रणछाराम पुत्र सागराराम भील नि. दरूडा द्वारा टेम्पो में लगे टेपरिकार्डर को जोर जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाय जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण





1.प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत नि. गंगावास ने मुलजिम बगतावरसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत नि. गंगावास वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा हमलावर होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेशकर मारपीट कर चोटे पहुंचाना व पतरे तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

जैसलमेर कॉपीराईट एक्ट के तहत मामले दर्ज


जैसलमेर  कॉपीराईट एक्ट के तहत मामले दर्ज

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल के निर्देशानुसार अवैध रूप से मोबाईल क्लिप बनाने एंव गाने डाउनलोड करने वालों के खिलाफ जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत पोकरण में श्री विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के निर्देशन एवं थानाधिकारी पोकरण रमेश शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पोकरण कस्बे मे सोनी इलेक्ट्रोनिक्स एंव वॉच कम्पनी तथा नेहा कम्प्युटर सेन्टर पर छापा मारा, जहां बैठे दुकान मालिक क्रमशः अशोककुमार पुत्र लीलाधर सोनी व अशोककुमार पुत्र सोनाराम माली निवासी पोकरण जो अवैध रूप से कम्प्युटर के माध्यम से कार्ड रीडर के द्वारा गाने डाउनलोड करते पाये गये, दोनों के पास कोई वैध लाईसेन्स व परमिट नहीं पाया जाने पर उनके कब्जा से कम्प्युटर सामान, मोनिटर, सी.पी.ूु., कीबोर्ड, माउस, कार्ड रीडर व मैमोरी कार्ड बरामद किये गयें। तथा उनके विरूद्ध जुर्म धारा 51,52ए,63,68ए कॉपीराईट एक्ट,1957 व 420 भा.द.स.में अलगअलग मामलों में दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया। मामलों में अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम मे श्रवणकुमार स.उ.नि., राणाराम स.उ.नि., सुरेशकुमार हैड कानि., शंकराराम हैड कानि., प्रवीणसिंह कानि. नारायणसिंह कानि. तेजुदान कानि., ओमप्रकाश कानि. व सवाईसिंह कानि. तथा  मनमोहन गुर्जर व धनश्याम शर्मा शामिल थे। पुलिस की इस कार्यवाही से कस्बा पोकरण में अवैध रूप से मोबाईल डाउन लोड़िग करने वालों में हडकम्प मच गया।

'सेक्स टेप' से पूर्व प्रेमिका का ब्लैकमेल



अपने से आधी उम्र की प्रेमिका से संबंध ख़त्म होने से नाराज़ एक शख़्स ने अपने सेक्स टेप सार्वजनिक करने की धमकी दी. अब इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.

इस व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 34 वर्षीय पॉल कलबर्ट ने अपनी पूर्व प्रेमिका को कोई टेक्स्ट मैसेज भेजे और धमकी दी कि वो सेक्स वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल देगा.दरअसल पॉल कलबर्ट चाहते थे कि उनकी प्रेमिका वापस उनके पास आ जाए. स्कॉटलैंड के कूपर शेरिफ़ कोर्ट में वकील जोआना स्मिथ ने बताया कि इस कलबर्ट जब 33 वर्ष के थे, तो एक 17 वर्षीय लड़की के साथ उनके प्रेम संबंध थे, जो नौ महीने तक चला.

इसी दौरान ये 'सेक्स वीडियो' फ़िल्माया गया. इसे कलबर्ट के लैपटॉप में स्टोर भी किया गया. इसी वीडियो के आधार पर उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका को ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

दरअसल उनकी प्रेमिका ने जैसे ही रिश्ता ख़त्म करने की बात कही, उसके बाद से ही उन्हें ऐसे संदेश मिलने लगे.
धमकी

वकील जोआना स्मिथ के मुताबिक कलबर्ट की पूर्व प्रेमिका इस धमकी से काफ़ी परेशान थी और उन्हें लगा कि कलबर्ट अपनी धमकी पर अमल भी कर सकते हैं.

ये घटना इस साल जुलाई की है. इस शिकायत के बाद पुलिस उस लड़की के घर पहुँची और उन्होंने सारे टेक्स्ट मैसेज देखे. इसके बाद कलबर्ट की तलाश शुरू हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप भी बरामद किया है. कलबर्ट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सेक्स वीडियो पोस्ट करने की मंशा नहीं थी.

कलबर्ट ने ये भी बताया कि वे सिर्फ़ अपनी पूर्व प्रेमिका से गुस्सा निकाल रहे थे. अदालत ने अभी इस मामले में फ़ैसला नहीं दिया है, क्योंकि अदालत का मानना है कि पहले इस सेक्स टेप को नष्ट किए जाने की आवश्यकता है.

अदालत का ये भी कहना है कि वो इस बात को लेकर चिंतित है कि अभियुक्त के पास सेक्स टेप हैं और इसे स्थायी रूप से नष्ट करने के लिए तकनीकी सहायता की आवश्यकता है.

अब 11 अक्तूबर को इस मामले में सुनवाई होगी.

ऑनर किलिंग: मां-बाप को मौत की सज़ा


वो घर जिसमें आशा-योगेश की हत्या की गई थी
दिल्ली की एक अदालत ने 'ऑनर किलिंग' के मामले में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत की सज़ा सुनाई है.

ऑनर किलिंग का ये मामला दिल्ली के स्वरूप नगर का है, जहां वर्ष 2010 में योगेश और आशा की निर्दयता से हत्या कर दी गई थी.हत्या की वजह ये थी कि योगेश और आशा एक दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन दोनों की जाति अलग-अलग थी जिस पर आशा के परिवार वालों को ऐतराज़ था.

गोकुलपुरी में रहने वाले आशा और योगेश को, आशा के परिवार वालों ने स्वरूप नगर स्थित उसके चाचा के घर पर बुलाया था.

यहां उनकी बर्बरता से पिटाई की गई थी और उन्हें बिजली के झटके लगाए गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया था.

अदालत ने इस मामले में पांच लोगों को हत्या का दोषी पाया है. इनमें आशा के माता-पिता, चाचा-चाची और एक चचेरा संबंधी शामिल है.

इन सभी को आशा-योगेश की हत्या के अगले ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया था.
प्रेम, जाति और ऑनर किलिंग



"इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि अभियोजन ने बिना किसी संदेह के ये साबित कर दिया है कि इन आरोपियों ने युगल को रस्सी से बांधकर, उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में करेंट लगाकर बेहरमी से मारा"


रमेश कुमार, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल ही ये व्यवस्था दी थी कि 'ऑनर किलिंग' के मामलों में दोषियों को मौत की सज़ा दी जानी चाहिए.

भारत में 'ऑनर किलिंग' के मामलों के सही आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन एक हालिया सर्वेक्षण में कहा गया है कि देश में हर साल उन सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाता है जो अपने परिवार की मर्जी के विपरीत अपना जीवनसाथी चुनते हैं.

आशा-योगेश के मामले में आशा के परिवार वालों की नजर में योगेश निचली जाति का था, इसलिए वे आशा की पसंद के खिलाफ थे.

भारत में ज्यादातर माता-पिता अपने बच्चों की शादी अपनी ही जाति में करना पसंद करते हैं और आमतौर पर दूसरी जाति में विवाह सही नहीं माना जाता.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने दोषियों को सज़ा सुनाते हुए कहा, ''इस निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है कि अभियोजन ने बिना किसी संदेह के ये साबित कर दिया है कि इन आरोपियों ने युगल को रस्सी से बांधकर, उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में करंट लगाकर बेहरमी से मारा.''

20 हजार चुराए,15 लाख को आग लगाई

20 हजार चुराए,15 लाख को आग लगाई
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाका स्थित जगतपुरा पुलिया के नीचे की बृज विहार विस्तार कॉलोनी के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में चोरों ने गुरूवार रात हाथ साफ किया और करीब 20 हजार रूपए नकदी चुरा ली। जाते-जाते चोर डिपार्टमेंटल स्टोर को भी आग लगा गए।

इस अग्निकांड में करीब 15 लाख का सामान जल कर नष्ट हो गया। जगतपुरा पुलिया के नीचे स्थित बृज विहार विस्तार में सुविधा डिपोर्टमेंटल स्टोर के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन से सुबह करीब तीन बजे स्टोर मालिक प्रकाश झालानी को सूचना दी थी कि उनकी दुकान में आग लग रही है। मौके पर पहुंचे स्टोर मालिक ने पुलिस को बुलाया।

करीब आधा दर्जन दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया गया। प्रताप नगर थाना प्रभारी महेंद्र गुप्ता के मुताबिक, डिपार्टमेंटल स्टोर के बगल की गैलरी के दरवाजे की ऊपर लगी रेलिंग और उसके बाद दुकान के ताले तोड़ कर चोर अंदर घुसे। यहां नकदी का गल्ला लेकर बाहर निकल आए और स्टोर को आग लगा दी। पुलिस ने स्टोर के बाहर से गल्ले व टूटे तालों को बरामद कर लिया है।

राजस्थान के दो कलाकारों पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन



नई दिल्ली के राष्ट्रीय ललित कला अकादमी में
राजस्थान के दो कलाकारों पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2012।

नई दिल्ली के रविन्द्र भवन में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के सभागृह में राजस्थान के दो कलाकारों एवं लब्धप्रतिष्ठित चित्राकारों श्री विनय शर्मा एवं श्री विद्यासागर उपाध्याय पर बनी लघु फिल्मों का गुरूवार रात को प्रदर्शन किया गया।

श्री विनोद भारद्वाज और श्री रोहित सुरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दोनों कलाकारों की मौलिक कृत्तियों के निर्माण को खुबसूरत़ग से प्रदर्शित किया गया है।

जयपुर जिले के लालसोट निवासी श्री विनय शर्मा की कृत्तियों एवं रचनाओं को ॔॔रिमेम्बरेंस ऑफ थिंग्स पास्टदी वर्ल्ड ऑफ विनय शर्मा’’ औैर आदिवासी बहुल क्षेत्रा बांसवाड़ा जिले के परतापुर निवासी श्री विद्यासागर उपाध्याय की कृत्तियों को ॔॔कॅलर शेम्फोनीदी आर्ट ऑफ विद्यासागर उपाध्याय’’ की कृत्तियों का खुबसूरत ं़ग से फिल्मांकन किया गया है।

..........................

पुलिस अधीक्षक ने बाड़मेर की बेंको की सुरक्षा व्यवस्थाओ को परखा

पुलिस अधीक्षक ने बाड़मेर की बेंको की सुरक्षा व्यवस्थाओ को परखा


बेंको में नाईट विजन कैमरे लगाने के निर्देश दिए ,बेंको के मुख्य द्वार पर लगेंगे   कैमरे

बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जैसलमेर में बेंक में सेंधमारी के बाद एहतियात के टूर पर कदम उठाते हुए आज शहर की विभिन्न बेंको में जाकर बेंको की सुरक्षा व्यवस्था को परखा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शुक्रवार को शहर स्थित विभिन बेंको में जाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में प्रबंधको को दिशा निर्देश दिए उन्होंने जैसलमेर की घटना से सबक लेकर बेंको की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के बारे में चर्चा की .उन्होंने बताया की बेंको में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी बेंक प्रबंधको को नाईट विजन कैमरे लगाने ,बेंको को हॉट लाइन से सम्बंधित थानों से जोड़ने तथा बेंक के मुख्य द्वार एवं सड़क की और भी कैमरे लगाने के निर्देश दे कर एक सप्ताह में इसकी पालना के निर्देश दिए ,उन्होंने बताया की कई बार बेंक के द्वार पर ही डकेती या चोरी की घटाने हो जाती हें ऐसे में मुख्य द्वार पर सी सी टी वी कैमरे होने अत्यावश्यक हें ,उन्होंने बताया की ऐसे व्यवस्थाओ से कैमरे में नब्बे दिन की रिकोर्डिंग हो जाने से सूत्र मिलाने की संभावना रहती हें ,उन्होंने बताया की सभी बेंको के स्ट्रोंग रूम का बारीकी से अवलोकन किया जन्हा नज़र आई कमियों को सप्ताह भर में दूर करने के निर्देश दिए साथ ही उन्हें कार्यालय से पत्र लिखे जायेंगे .अधीक्षक के साथ उप अधीक्षक नाजिम अली भी थे .

सोनिया के दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप

सोनिया के दामाद पर भ्रष्टाचार के आरोप

नई दिल्ली। अन्ना हजारे से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने सीधा सीधा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने सोनिया के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रार्बट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

केजरीवाल के आरोप

डीएलएफ ने वाड्रा को बिना किसी ब्याज के 60 करोड़ का लोन क्यों दिया
वाड्रा ने डिस्काउंट रेट पर डीएलएफ की संपत्ति खरीदी
क्या इसके लिए वाड्रा ने कांग्रेस को कोई फायदा पहुंचाया
वाड्रा ने 65 करोड़ की प्रोपर्टी 5 करोड़ में खरीदी
इससे डीएलएफ को कैसे फायदा हुआ?
गुड़गांव में डीएलएफ के पांच पेंटा हाउस हैं
वाड्रा ने अलग अलग कंपनियां बनाकर ये पेंटा हाउस खरीदे

मुंह छिपा कर भागी हिना?

मुंह छिपा कर भागी हिना?
इस्लामाबाद। अमरीका से पाकिस्तान लौटी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने मीडिया से कोई बात नहीं की। एयरपोर्ट पर मीडिया उनका इंतजार कर रहा था लेकिन वह मुंह छिपाकर निकल गई। बांग्लादेश के एक समाचार पत्र के मुताबिक हिना ने मीडिया से तो बात करना तो दूर अपना चेहरा दिखाना भी उचित नहीं समझा। हिना एयरपोर्ट से काले शीशे वाली कार में बैठकर घर के लिए निकल गई।

हिना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब उनके पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो से रोमांस की खबरें सामने आई थी। हिना की इस हरकत पर पाकिस्तान के विदेश सचिव शमसद अहमद ने कहा कि विदेश मंत्री को इस तरह अपना दामन बचाकर नहीं भागना चाहिए था।

उन्हें निडर होकर लोगों के सवालों का सामना करना चाहिए था। विदेश मंत्री सबसे बचना चाहती हैं,इसलिए वह मुंह छुपाकर चली गई। कुछ वक्त पहले पाकिस्तान की विदेश मंत्री जब भारत आई थीं तो पूरा देश उनकी अदाओं पर फिदा हो गया था लेकिन किसी को क्या पता था कि पाकिस्तान में भी उनके कम दीवाने नहीं हैं। यह दीवानगी भुट्टो हाउस तक जा पहुंची।

छात्राओं के संगीन आरोप, बोलीं- 'खतरे में है हमारी अस्मत'



सवाईमाधोपुर/जयपुर. वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने दो छात्राओं से ज्यादती का आरोप लगाते हुए गुरुवार शाम को हंगामा किया। आक्रोशित छात्राएं मुख्य द्वार तक आ गईं।

छात्राओं के संगीन आरोप, बोलीं- 'खतरे में है हमारी अस्मत' 

विद्यापीठ प्रशासन ने जब दरवाजा बंद कर दिया तो छात्राओं ने पास ही स्थित हॉल के शीशे तोड़ दिए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर टोंक एसपी एस. परिमाला, कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल मौके पर पहुंचे, लेकिन देर रात तक यह पता नहीं चल सका कि ज्यादती किन छात्राओं से हुई और वे कहां हैं। विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आदित्य शास्त्री ने किसी तरह की घटना से इनकार किया और इसे केवल बेबुनियाद बताया है। देर रात तक छात्राओं का विरोध जारी था।




विद्यापीठ की छात्राएं गुरुवार दोपहर बाद से ही आक्रोशित हो गईं। पहले हॉस्टल में विरोध किया और इसके बाद मुख्यद्वार पर आ गई। छात्राएं जब मीडियाकर्मियों से बात करने लगीं तो विद्यापीठ के गार्डों ने मीडिया से बदसलूकी की।


बाद में पुलिस प्रशासन ने छात्राओं की बात मीडिया से कराई। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि विद्यापीठ की दो छात्राओं से ज्यादती हुई है।
ये लिखकर दिया मीडिया को : छात्रा अंशिका, शुचि, ऋतु, पूनम, कविता, सोनिया, पूजा, रुचिका, वैशाली और दिव्या ने मीडिया को लिखकर दिया है कि वनस्थली यूनिवर्सिटी की दो लड़कियों से ज्यादती हुई है। उनमें से एक गैंग रेप की शिकार हुई है, जो कि 11वीं कक्षा में पढ़ती है।
जब हमने इसके लिए आवाज उठाई तो यहां के कुलपति ने लड़की को करेक्टरलैस बता दिया और बात करने से मना करते हुए बोले कि मैं यहां था ही नहीं। कई हॉस्टल की लड़कियों को मीटिंग में आने भी नहीं दिया। हॉस्टल पर ताले लगा दिए। एक लड़की को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया।


मामला बेबुनियाद है : वीसी
मामला पूरी तरह से बेबुनियाद है। हादसा कब हुआ। किनके साथ हुआ, यह किसी को भी पता नहीं। पुलिस अधिकारियों ने विरोध कर रही छात्राओं से दोनों छात्राओं के बारे में पूछा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया। मैं तो विदेश से बुधवार शाम को ही लौटा हूं।


-प्रो. आदित्य शास्त्री, कुलपति वनस्थली विद्यापीठ


जांच कर रहे हैं : आईजी
हम जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


-अनिल पालीवाल, अजमेर रेंज आईजी



पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार

पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में अवैध संबंधों का आरोप लगाकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्नी को उलटा लटकाकर जमकर पीटा फिर अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके गुप्तांग में मिर्च रगड़ दी। आरोप है कि ये लोग महिला के बाल काटकर उसे मारने की तैयारी में थे कि महिला अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली।

पुलिस ने बुधवार रात के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उधर, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने पति शिवकुमार रावत और चार बच्चों के साथ केडौरा गांव में रहती है। शिवकुमार उसका भाई रामू और शिवचरन अवैघ शराब बनाकर बेचते हैं। इसी को लेकर उसमें और शिवकुमार में विरोध था। काफी कोशिश के बाद भी जब शिवकुमार ने धंधा बंद नहीं किया तो वह अपने मायके चली गई। यहां 28 तारीख को वह बहनोई पप्पू के साथ फिर से ससुराल लौट आई।

सचिन नवंबर में ले सकते हैं संन्यास

सचिन नवंबर में ले सकते हैं संन्यास
नई दिल्ली। क्या मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नवंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे? सचिन की बातों से तो ऎसा ही लग रहा है।

एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में सचिन ने कहा है कि अब उनके लिए क्रिकेट में करने के लिए कुछ खास नहीं बचा है। हालांकि सचिन ने कहा कि संन्यास का फैसला काफी कठिन है। मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वह वही करेंगे जो उनका दिल कहेगा। इस वक्त दिल कह रहा है कि मैं ठीक हूं।

सचिन ने कहा कि मैं फिलहाल सीरीज दर सीरीज पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। मैं खेलता रहूंगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम क्या सोचती है?

सचिन ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं या क्या सोचते हैं? जवानी के दिनों से ही मैंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

मेरे भाई ने बताया था कि इन सब बातों से दूर रहकर सिर्फ अपने गेम पर फोकस करो। तारीफें और आलोचनाएं आती रहती है। महत्वपूर्ण यह है कि आप गेम पर फोकस रखें और उसमें सुधार करते रहें।