बाड़मेर में पुलिस कांस्टेबल के 247 पदों पर भर्ती
बाड़मेर कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 5152 दिनांक 28.09.2012 के अनुसार राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/बटालियन/युनिट में कान्स्टेबल सामान्य एवं कान्स्टेबल चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित किये गये है जिसमें जिला बाडमेर में कानिस्टेबल सामान्य में कुल 247 पदों (सामान्य वर्ग123, ओबसी 49, एसबीसी02, एससी44 एवं एसटी 29) पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है आवेदन वदसपदम ंचचसपबंजपवद वितउ में लिये जायेगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र ( बवउउवद ेमतअपबम बमदजमतद्ध के माध्यम से भरा जा सकता है इस हेतु अभ्यार्थी द्वारा रूपये 30/ (रूपये 20/ आवेदनपत्र भरने हेतु + रूपये 10 परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ) की राशि एवं परीक्षा शुल्क सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग हेतु 200/ रूपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक जो केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो 150/ रूपये सेवा प्रदाता को देनी होगी । आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरना चाहता है तो वह ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर टोकन नंबर प्राप्त कर वेबसाईट ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद के माध्यम से स्वयं आवेदन भर सकता है । अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज (4.5 ग 3.5 सेमी.) फोटोग्राफ ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर साथ लाए । ईमित्र कियोस्क या जनसुविधा केन्द्र अभ्यार्थी के लिए वैबकैमरे से फोटो खीचने की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके लिए आवेदक को रूप्ये 5/ अतिरिक्त शुल्क देना होगा । हाथ से भरे गए आवेदनपत्र/हार्ड कापी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे । आवेदन पत्र अभ्यार्थी दिनांक 08.10.2012 से दिनांक 06.11.2012 की रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकेंगे । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्जतार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें । भर्ती के संबंध में समयसमय पर जारी सूचना ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध कराई जाएगी ।
बाड़मेर कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक 5152 दिनांक 28.09.2012 के अनुसार राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/बटालियन/युनिट में कान्स्टेबल सामान्य एवं कान्स्टेबल चालक के 10000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदनपत्र आमंत्रित किये गये है जिसमें जिला बाडमेर में कानिस्टेबल सामान्य में कुल 247 पदों (सामान्य वर्ग123, ओबसी 49, एसबीसी02, एससी44 एवं एसटी 29) पर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है आवेदन वदसपदम ंचचसपबंजपवद वितउ में लिये जायेगे जिन्हे राज्य के निर्धारित ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र ( बवउउवद ेमतअपबम बमदजमतद्ध के माध्यम से भरा जा सकता है इस हेतु अभ्यार्थी द्वारा रूपये 30/ (रूपये 20/ आवेदनपत्र भरने हेतु + रूपये 10 परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ) की राशि एवं परीक्षा शुल्क सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग हेतु 200/ रूपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदक जो केवल राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो 150/ रूपये सेवा प्रदाता को देनी होगी । आवेदक यदि स्वयं अपने स्तर पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरना चाहता है तो वह ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर केवल परीक्षा शुल्क जमा कराकर टोकन नंबर प्राप्त कर वेबसाईट ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद के माध्यम से स्वयं आवेदन भर सकता है । अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र में फोटो अपलोड करने के लिए अपना नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज (4.5 ग 3.5 सेमी.) फोटोग्राफ ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर साथ लाए । ईमित्र कियोस्क या जनसुविधा केन्द्र अभ्यार्थी के लिए वैबकैमरे से फोटो खीचने की सुविधा भी उपलब्ध होगी जिसके लिए आवेदक को रूप्ये 5/ अतिरिक्त शुल्क देना होगा । हाथ से भरे गए आवेदनपत्र/हार्ड कापी के रूप में किसी भी प्रकार के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे । आवेदन पत्र अभ्यार्थी दिनांक 08.10.2012 से दिनांक 06.11.2012 की रात्रि 12.00 बजे तक भरे जा सकेंगे । आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम दिनांक का इन्जतार किए बिना समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन करें । भर्ती के संबंध में समयसमय पर जारी सूचना ूण्मगंउचवसपबमण्तंरेंजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध कराई जाएगी ।