पुलिस अधीक्षक ने बाड़मेर की बेंको की सुरक्षा व्यवस्थाओ को परखा
बेंको में नाईट विजन कैमरे लगाने के निर्देश दिए ,बेंको के मुख्य द्वार पर लगेंगे कैमरे
बाड़मेर बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जैसलमेर में बेंक में सेंधमारी के बाद एहतियात के टूर पर कदम उठाते हुए आज शहर की विभिन्न बेंको में जाकर बेंको की सुरक्षा व्यवस्था को परखा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने शुक्रवार को शहर स्थित विभिन बेंको में जाकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था के बारे में प्रबंधको को दिशा निर्देश दिए उन्होंने जैसलमेर की घटना से सबक लेकर बेंको की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के बारे में चर्चा की .उन्होंने बताया की बेंको में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी बेंक प्रबंधको को नाईट विजन कैमरे लगाने ,बेंको को हॉट लाइन से सम्बंधित थानों से जोड़ने तथा बेंक के मुख्य द्वार एवं सड़क की और भी कैमरे लगाने के निर्देश दे कर एक सप्ताह में इसकी पालना के निर्देश दिए ,उन्होंने बताया की कई बार बेंक के द्वार पर ही डकेती या चोरी की घटाने हो जाती हें ऐसे में मुख्य द्वार पर सी सी टी वी कैमरे होने अत्यावश्यक हें ,उन्होंने बताया की ऐसे व्यवस्थाओ से कैमरे में नब्बे दिन की रिकोर्डिंग हो जाने से सूत्र मिलाने की संभावना रहती हें ,उन्होंने बताया की सभी बेंको के स्ट्रोंग रूम का बारीकी से अवलोकन किया जन्हा नज़र आई कमियों को सप्ताह भर में दूर करने के निर्देश दिए साथ ही उन्हें कार्यालय से पत्र लिखे जायेंगे .अधीक्षक के साथ उप अधीक्षक नाजिम अली भी थे .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें