शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार

पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के माल क्षेत्र में अवैध संबंधों का आरोप लगाकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्नी को उलटा लटकाकर जमकर पीटा फिर अपने भाइयों के साथ मिलकर उसके गुप्तांग में मिर्च रगड़ दी। आरोप है कि ये लोग महिला के बाल काटकर उसे मारने की तैयारी में थे कि महिला अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली।

पुलिस ने बुधवार रात के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उधर, महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने अपनी तहरीर में बताया कि वह अपने पति शिवकुमार रावत और चार बच्चों के साथ केडौरा गांव में रहती है। शिवकुमार उसका भाई रामू और शिवचरन अवैघ शराब बनाकर बेचते हैं। इसी को लेकर उसमें और शिवकुमार में विरोध था। काफी कोशिश के बाद भी जब शिवकुमार ने धंधा बंद नहीं किया तो वह अपने मायके चली गई। यहां 28 तारीख को वह बहनोई पप्पू के साथ फिर से ससुराल लौट आई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें