शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक ट्रेलर जब्त तीन जने गिरफतार,




भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा ट्रक ट्रेलर जब्त तीन जने गिरफतार,
बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार मुखबीर की सूचना के आधार पर शुक्रवार की दरमियानी रात्री में श्री निंरजन प्रतापसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी तथा श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस जाब्ते ने मेगा हाईवे पर सरहद सिणधरी में स्थित करणी पेट्रोल पम्प के पास नाकाबन्दी कर ट्रक ट्रेलर नम्बर जीजे 08जेड-2335 को रूकवाकर चैक किया तो ट्रेलर में अवैध व बिना लाईसेन्स की हरियाणा निर्मित शराब भरी हुई पाई गई। ट्रक ट्रेलर में दो ड्राईवर 1. मुन्नाखां पुत्र जैनुअल्लाह तुर्क निवासी गोरा चौकी, थाना खुलारे जिला गोडा (उतरप्रदेश) 2. सुरेश पुत्र मिश्रीमल भाटी निवासी सादूलनगर जिला गोडा (उतरप्रदेश) व खलासी 3. विनोदकुमार पुत्र कपुराराम दमामी निवासी हाउसिंग बोर्ड पाली मिले जिनको मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक ट्रेलर में बीयर 5000 के 308 कार्टन, ग्रीन लेबल विस्की के 100 कार्टन, पार्टी स्पेशल विस्की के 276 कार्टन, मुगल मोनार्क विस्की के 46 कार्टन, एरीस्टोकेरेट विस्की के 12 कार्टन, डर्बी स्पेशल विस्की के 37 कार्टन, तथा रायल स्टेग विस्की के 128 कार्टन इस प्रकार कुल 1300 कार्टन में 11904 बोतल अंग्रेजी शराब व 7392 केन बीयर बरामद की गई। अवैध हरियाणा निर्मित शराब का बाजार मुल्य करीब 55 लाख रूपये आंका गया है। उल्लेखनीय है कि श्री राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुखबीर की सूचना के आधार पर विगत पांच दिनो में अवैध शराब यह दुसरी बड़ी खेप की बरामदगी है। तीन रोज पूर्व भी थाना गुड़ामालानी थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी।

















आबकारी अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा भीयाड़ में मुलजिम देवीलाल पुत्र शंकराराम गर्ग निवासी भीयाड़ को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 31 बोतल अंग्रेजी शराब व 48 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार
श्री लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा शिवनगर में मुलजिम मोहम्मदखां पुत्र वारसखां मुसलमान नि. उतरलाई द्वारा ट्रक ट्रर्बो में लगे प्रेसर होर्न को जोर जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाय जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1.प्रार्थी श्री केलाशचंद भास्कर हाल बीआईएस सुरक्षा नागाणा ने मुलजिम वाहन संख्या आरजे 04 टीए 884 के चालक नारायणाराम पुत्र सांगाराम जाट नि. नागाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एमपीटी नागाणा में से 500 किलोग्राम लोहा उक्त वाहन में डालकर चुराना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
2.प्रार्थी श्री अमोलकचंद पुत्र गोरखाराम गर्ग नि. इन्द्राकॉलोनी बाड़मेर ने मुलजिम गोपालदास पुत्र बखताराम गर्ग नि. मोहनजी का क्रेसर बाड़मेर वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के साथ गाली गलोच कर मारपीट कर अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
CHANDAN SINGH BHATI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें