शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा पालीवाल



नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा पालीवाल
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मनाया ब्लैक फ्राईडे



भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2011 से शुरू की गई नि:शुल्क दवा वितरण योजना की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन कर ब्लैक फ्राईडे मनाया गया।

भाजयुमो जिला महामंत्री डूंगरसिंह महेचा ने बताया कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्थानीय महावीर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा के नेतृत्व में रैली के रूप में नारेबाजी कर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला कलक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व संभाग प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप पालीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार की नि:शुल्क दवा वितरण योजना पूरी तरह से असफल हो चुकी है। इस योजना को शुरू हुए 1 वर्ष बीत चुका है। परन्तु जनता को लाभ के बजाय नुकसान ही पहुंचा है। नि:शुल्क दवा वितरण योजना जनता के साथ धोखा है। सरकार द्वारा लगभग 400 दवाईयां मरीजों को उपलब्ध करवाने का दावा किया जा रहा है जबकि वर्तमान में बाड़मेर में इससे आधे से भी कम दवाईयां ही बमुश्किल उपलब्ध हो पा रही हैं। तकरीबन हर मरीज की पर्ची पर ॔नॉट अवेलेबल’ की सील लगाकर उसे दुकान से लौटा दिया जाता है। वर्तमान में स्नेक बाईट की काफी घटनाएं हुई हैं, परन्तु इसके इलाज के लिए आवश्यक ।णैण्टण इंजेक्शन की उपलब्धता में कमी है तथा जो उपलब्ध हैं उनकी भी गुणवत्ता अच्छी नहीं है।

बीकानेर संभाग प्रभारी अभयसिंह राठौड़ ने कहा कि मरीजों को दवाईयां नि:शुल्क नहीं मिलने पर मजबूरन महंगे भावों पर दवाईयां खरीदनी पड़ रही है तथा जो दवाईयां मिल रही है उनकी गुणवत्ता भी कम हैं। इन दवाईयों के सैम्पल टेस्ट किये जा रहे हैं वे भी असफल हो रहे हैं।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र लेघा ने कहा कि राज्य में व्यापक स्तर पर मलेरिया फैल रहा है। इसके बावजूद बाड़मेर में मलेरिया का इंजेक्शन एक भी उपलब्ध नहीं करवाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त योजना के शुरू होने के बाद बाड़मेर में आज तक एक भी मलेरिया का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इस योजना में भ्रष्टाचार का भी बड़े स्तर पर बोलबाला है। विभिन्न दवा कम्पनियों द्वारा दवाओं की गुणवत्ता को ताक पर रखकर सप्लाई की जा रही है। इसके बावजूद इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त घटिया दवाओं की वजह से मरीजों पर इनका कोई असर नहीं हो रहा है। जिस कारण उन्हें बाहर से ब्रांडेड दवाईयां खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

भाजपा नेता कैलाश बेनिवाल ने कहा कि सरकार नि:शुल्क दवा वितरण योजना में पूर्ण रूप से विफल रही है। मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस अवसर पर भाजपा नेता भगवानदास ठारवानी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अजीतसिंह राठौड़, जिला मंत्री जगदीशसिंह, नगर अध्यक्ष महेन्द्र पुरोहित, गणेश मेघवाल, महेन्द्रसिंह सोा, चन्द्रभानसिंह राठौड़, रामेश्वर सोनी, नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा, ओमप्रकाश त्रिवेदी, रेवंतसिंह महाबार, एडवोकेट भगवानसिंह राठौड़, भोमसिंह बलाई, कपिल शर्मा, गौतम राजपुरोहित, परमेश्वर माली, नखतसिंह लुणु,, कपिल चण्डक, एडवोकेट प्रेम प्रजापत, भैराराम सुथार, संतोष घारू, अभिषेक गोस्वामी, अशोक सारला, घेवरचन्द दर्जी, कैलाश दर्जी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें