शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

सचिन नवंबर में ले सकते हैं संन्यास

सचिन नवंबर में ले सकते हैं संन्यास
नई दिल्ली। क्या मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर नवंबर में क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे? सचिन की बातों से तो ऎसा ही लग रहा है।

एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में सचिन ने कहा है कि अब उनके लिए क्रिकेट में करने के लिए कुछ खास नहीं बचा है। हालांकि सचिन ने कहा कि संन्यास का फैसला काफी कठिन है। मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वह वही करेंगे जो उनका दिल कहेगा। इस वक्त दिल कह रहा है कि मैं ठीक हूं।

सचिन ने कहा कि मैं फिलहाल सीरीज दर सीरीज पर ध्यान केन्द्रित कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेल सकता हूं। मैं खेलता रहूंगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम क्या सोचती है?

सचिन ने कहा कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं या क्या सोचते हैं? जवानी के दिनों से ही मैंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

मेरे भाई ने बताया था कि इन सब बातों से दूर रहकर सिर्फ अपने गेम पर फोकस करो। तारीफें और आलोचनाएं आती रहती है। महत्वपूर्ण यह है कि आप गेम पर फोकस रखें और उसमें सुधार करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें