शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

राजस्थान के दो कलाकारों पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन



नई दिल्ली के राष्ट्रीय ललित कला अकादमी में
राजस्थान के दो कलाकारों पर बनी लघु फिल्मों का प्रदर्शन
नई दिल्ली, 05 अक्टूबर 2012।

नई दिल्ली के रविन्द्र भवन में राष्ट्रीय ललित कला अकादमी के सभागृह में राजस्थान के दो कलाकारों एवं लब्धप्रतिष्ठित चित्राकारों श्री विनय शर्मा एवं श्री विद्यासागर उपाध्याय पर बनी लघु फिल्मों का गुरूवार रात को प्रदर्शन किया गया।

श्री विनोद भारद्वाज और श्री रोहित सुरी द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में दोनों कलाकारों की मौलिक कृत्तियों के निर्माण को खुबसूरत़ग से प्रदर्शित किया गया है।

जयपुर जिले के लालसोट निवासी श्री विनय शर्मा की कृत्तियों एवं रचनाओं को ॔॔रिमेम्बरेंस ऑफ थिंग्स पास्टदी वर्ल्ड ऑफ विनय शर्मा’’ औैर आदिवासी बहुल क्षेत्रा बांसवाड़ा जिले के परतापुर निवासी श्री विद्यासागर उपाध्याय की कृत्तियों को ॔॔कॅलर शेम्फोनीदी आर्ट ऑफ विद्यासागर उपाध्याय’’ की कृत्तियों का खुबसूरत ं़ग से फिल्मांकन किया गया है।

..........................

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें