शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

'सेक्स टेप' से पूर्व प्रेमिका का ब्लैकमेल



अपने से आधी उम्र की प्रेमिका से संबंध ख़त्म होने से नाराज़ एक शख़्स ने अपने सेक्स टेप सार्वजनिक करने की धमकी दी. अब इस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है.

इस व्यक्ति ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. 34 वर्षीय पॉल कलबर्ट ने अपनी पूर्व प्रेमिका को कोई टेक्स्ट मैसेज भेजे और धमकी दी कि वो सेक्स वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर डाल देगा.दरअसल पॉल कलबर्ट चाहते थे कि उनकी प्रेमिका वापस उनके पास आ जाए. स्कॉटलैंड के कूपर शेरिफ़ कोर्ट में वकील जोआना स्मिथ ने बताया कि इस कलबर्ट जब 33 वर्ष के थे, तो एक 17 वर्षीय लड़की के साथ उनके प्रेम संबंध थे, जो नौ महीने तक चला.

इसी दौरान ये 'सेक्स वीडियो' फ़िल्माया गया. इसे कलबर्ट के लैपटॉप में स्टोर भी किया गया. इसी वीडियो के आधार पर उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका को ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

दरअसल उनकी प्रेमिका ने जैसे ही रिश्ता ख़त्म करने की बात कही, उसके बाद से ही उन्हें ऐसे संदेश मिलने लगे.
धमकी

वकील जोआना स्मिथ के मुताबिक कलबर्ट की पूर्व प्रेमिका इस धमकी से काफ़ी परेशान थी और उन्हें लगा कि कलबर्ट अपनी धमकी पर अमल भी कर सकते हैं.

ये घटना इस साल जुलाई की है. इस शिकायत के बाद पुलिस उस लड़की के घर पहुँची और उन्होंने सारे टेक्स्ट मैसेज देखे. इसके बाद कलबर्ट की तलाश शुरू हुई और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप भी बरामद किया है. कलबर्ट ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सेक्स वीडियो पोस्ट करने की मंशा नहीं थी.

कलबर्ट ने ये भी बताया कि वे सिर्फ़ अपनी पूर्व प्रेमिका से गुस्सा निकाल रहे थे. अदालत ने अभी इस मामले में फ़ैसला नहीं दिया है, क्योंकि अदालत का मानना है कि पहले इस सेक्स टेप को नष्ट किए जाने की आवश्यकता है.

अदालत का ये भी कहना है कि वो इस बात को लेकर चिंतित है कि अभियुक्त के पास सेक्स टेप हैं और इसे स्थायी रूप से नष्ट करने के लिए तकनीकी सहायता की आवश्यकता है.

अब 11 अक्तूबर को इस मामले में सुनवाई होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें