शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

20 हजार चुराए,15 लाख को आग लगाई

20 हजार चुराए,15 लाख को आग लगाई
जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाका स्थित जगतपुरा पुलिया के नीचे की बृज विहार विस्तार कॉलोनी के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में चोरों ने गुरूवार रात हाथ साफ किया और करीब 20 हजार रूपए नकदी चुरा ली। जाते-जाते चोर डिपार्टमेंटल स्टोर को भी आग लगा गए।

इस अग्निकांड में करीब 15 लाख का सामान जल कर नष्ट हो गया। जगतपुरा पुलिया के नीचे स्थित बृज विहार विस्तार में सुविधा डिपोर्टमेंटल स्टोर के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने फोन से सुबह करीब तीन बजे स्टोर मालिक प्रकाश झालानी को सूचना दी थी कि उनकी दुकान में आग लग रही है। मौके पर पहुंचे स्टोर मालिक ने पुलिस को बुलाया।

करीब आधा दर्जन दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया गया। प्रताप नगर थाना प्रभारी महेंद्र गुप्ता के मुताबिक, डिपार्टमेंटल स्टोर के बगल की गैलरी के दरवाजे की ऊपर लगी रेलिंग और उसके बाद दुकान के ताले तोड़ कर चोर अंदर घुसे। यहां नकदी का गल्ला लेकर बाहर निकल आए और स्टोर को आग लगा दी। पुलिस ने स्टोर के बाहर से गल्ले व टूटे तालों को बरामद कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें