बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

प्रापर्टी देखने गई महिला से गैंगरेप

प्रापर्टी देखने गई महिला से गैंगरेप
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में प्रापर्टी देखने गई एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मंगलवार रात सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि शाहदरा दिल्ली की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला मंगलवार रात प्रापर्टी डीलर भूपेन्द्र के साथ प्रापर्टी देखने गई थी।

इस दौरान भूपेन्द्र, उसके साथी रवि और एक अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया। इस सिलसिले में महिला की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं
कोलंबो। वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल के कमरे से तीन ब्रिटिश महिलाएं अरेस्ट की गई हैं। तीनों महिलाओं को श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार किया। गेल इस समय कोलंबो के एक होटल में ठहरे हुए हैं। गेल के कमरे में उस समय ड्वेन स्मिथ, आंद्रे रसेल और फिडेल एडवर्ड भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि तीनों महिलाएं इन प्लेयर की गेस्ट थीं।

मालूम हो कि श्रीलंका में इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। वर्ल्ड कप में भाग ले रही कई टीमों के खिलाड़ी यहां आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि खिलाडियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने कोलंबो के डिलक्स सिनमन ग्रैंड होटल से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया तथा बाद में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। ये तीनों ब्रिटेन की बताई जा रही हैं।

उधर, होटल सूत्रों का कहना है कि तीनों महिलाएं वेस्ट इंडीज के प्लेयर क्रिस गेल,आंद्रे, फिडेल व ड्वेन की गेस्ट थीं। ये सभी खिलाड़ी होटल की सातवीं मंजिल पर ठहरे हुए हैं। महिलाएं कुछ गलत काम नहीं कर रही थीं न ही खिलाडियों ने कोई गलती की है। होटल प्रबंधन ने आश्चर्य जताया कि आखिर पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों की। किसी खिलाड़ी का गेस्ट बनना कोई कानूनी अपराध नहीं है। इस मामले में फिलहाल आईसीसी और टीम प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ



राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ


आशाओं की मासिक बैठक में जननी एक्सप्रेस योजना की दी जानकारी 



बाडमेर। आाएं हमोा से ही विभागीय गतिविधियों में ब़चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे आगे भी कर्तव्य निश्ठता से कार्य करती रहेंगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति गंभीरता दिखाएं और टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के साथ ही योजनाओं के प्रचारप्रसार में योगदान दें। ये संबोधन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित भाहरी आाओं की मासिक बैठक में दी। इस मौके पर आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई और जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा ने भी आाओं को संबोधित किया। 

बैठक में आाओं को जननी एक्सप्रेस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उन्हें परिवार कल्याण लक्ष्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव को और अधिक ब़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। आा समन्वयक राको भाटी ने आाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे प्रत्येक कार्यक्रमों में कर्तव्य निष्ठता से भाग लें और अपनी अहम भूमिका अदा करें। बैठक के दौरान आाओं को परिवार कल्याण एवं जननी िु सुरक्षा योजना की विभिन्न आईईसी (सूचना, िक्षा एवं संचार) सामग्री भी प्रदान की गई। उन्हें नियमित रिपोर्टिंग प्रति माह भिजवाने के लिए निर्दोित किया गया। बैठक में आाओं ने अपने बकाया भुगतान को लेकर मुद्दा उठाया, जिस पर एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने आवासन दिया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा भविश्य में ऐसी समस्या नहीं आने दी जाएगी। आाओं को बताया गया कि अब नियमित रिपोर्ट देने पर आाओं को नियमित भुगतान विभाग द्वारा कर दिया जाएगा।

छात्रों के सामने न्यूड हुए प्रोफेसर

एक विश्वविद्यालय में कक्षा के दौरान ही अपने कपडे उतारने के बाद बिल्कुल निर्वस्त्र होकर छात्रों पर चिल्लाने वाले एक प्रोफेसर को एहतियाती रूप से हिरासत में ले लिया गया।
यह मामला अमेरिका की मिचिगन स्टेट विश्वविद्यालय का है। प्रोफेसर जोर-जोर से चिल्ला रहा था उसने भरी क्लास में अपने सभी कपडे उतार दिए।

पुलिस ने इसे हिरासत में लेेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया।


छात्र के अनुसार अचानक प्रोफेसर ने अचानक अपने सभी कपडे उतार दिए। उसने सिर्फ जुराब पहने हुई थे। प्रोफेसर के न्यूड होते ही सभी छात्र क्लास से बाहर भाग गए।

हिमाचल में चार नवंबर, गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को मतदान



नई दिल्ली. नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में चुनावों की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2012 को जारी कर दी जाएगी। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2012 होगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर 2012 को होगी। नामांकन वापस लेने का अखिरी दिन 20 अक्टूबर होगा और 4 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 20 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

गुजरात में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 नवंबर को और दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी। पहले चरण के चुनावों के लिए 24 नवंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 30 नवंबर 2012 तक नामांकन किए जा सकेंगे।
पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर 2012 को होगी जबकि दूसरे चरण के नामांकनों की जांच 1 दिसंबर 2012 को होगी। पहले चरण के लिए 28 नवंबर नाम वापसी का आखिरी दिन होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए 13 दिसंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी और तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को 24 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

अगले साल 17 जनवरी को हिमाचल और 10 जनवरी 2013 गुजरात की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें से 13 सीटें अनूसूचित जाति और 47 सीटें अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में कुल 3.87 करोड़ वोटर हैं। हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत वोटरों के पास फोटो आईडी कार्ड हैं। गुजरात में 99 प्रतिशत के पास हैं।

चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बीएस संपत ने बताया कि पहले उम्मीदवारों को दो शपथपत्र देने होते थे। एक में आपराधिक रिकॉर्ड और दूसरे मैं शैक्षिक योग्यता और संपत्ति की जानकारी दी जाती थी। अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही शपथपत्र दायर करनी होगी।

गुजरात में 44496 बूथ बनाए जाएंगे। यह पिछले चुनाव से दस प्रतिशत अधिक हैं। हिमाचल प्रदेश में 7252 पोलिंग बूथों पर चुनाव होगा। यह संख्या पिछले चुनावों से 16 फीसदी अधिक है।

चुनाव आयोग ने पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए कमेटी का भी गठन करने का ऐलान किया है। यह उम्मीदवारों की मीडिया कवरेज पर नजर रखेगी।

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई आपराधिक मामले दर्ज



अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा चौहटन चौराया पर मुलजिम रेवन्तसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. खारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 10 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार

बाड़मेर जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की इत्तला पर शिवनगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 1. राजूराम पुत्र किसनलाल 2. बंशीलाल पुत्र भूराराम 3. ओमप्रकाश पुत्र नरसींगाराम व 4. हिरालाल पुत्र गुलाबचंद जाति जटीया निवासीयान जटीयो का पुराना वास बाड़मेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश के पते व 8240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


मारपीट के कई मामले दर्ज

बाड़मेर माधाराम पुत्र राणाजी मीणा नि. रातड़ी ने मुलजिम आसाराम पुत्र भीमाराम मीणा नि. रातड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह सीतादेवी पत्नि रूपाराम मेगवाल नि. खण्डप ने मुलजिम जेराराम पुत्र चुनाराम मेगवाल नि. खण्डप वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को रास्ते जाती को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बुधाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई नि. राणासर कला ने मुलजिम कवराराम विश्नोई के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर खेत में लगे टॉवर के केबीन को जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हडवंताराम पुत्र हेमाराम सुथार नि. हॉल सुपर वाईजर पेराग्रिन लि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मोबाईल टावर में आग लगाकर केबल जलाकर नुकशान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बुलाराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा ने मुलजिम ईशराराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के पुत्र के मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर मकान की चारदिवारी तोड़ना मना करने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ के लिए विवाहिता को प्रताड़ना
बाड़मेर आसूराम पुत्र मूकनाराम विश्नोई नि. फूलण ने मुलजिम तेनाराम पुत्र संगराम विश्नोई नि. वायड़ जिला पाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

एडवोकेट राजेंद्र सिंह कंवरली राजस्थानी चिंतन परिषद् के बालोतरा अध्यक्ष


 एडवोकेट  राजेंद्र सिंह कंवरली राजस्थानी चिंतन परिषद् के बालोतरा अध्यक्ष


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् के बालोतरा अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह कंवरली को बालोतरा उप खंड अध्यक्ष भीख्दान चारण के संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार मनोनीत किया हें ,बालोतरा राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के उप खंड अध्यक्ष भीख्दान चारण ने बताया की जिले में चलाये जा रहे राजस्थानी भाषा को मान्यता अभियान से आम जन जुड़ रहा हें ,राजस्थानी भाषा अभियान को बालोतरा में जन जन तह पंहुचाने के उद्देश्य से बालोतरा में घटक राजस्थानी चिंतन परिषद् का गठन किया जाकर एडवोकेट राजेंद्र सिंह कंवरली को बालोतरा उप खाद का अध्यक्ष मनोनीत कर उन्हें सात दिन में कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश दिए हें ,उन्होंने बताया बालोतरा में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आम जन को जागरूक करने तथा आम जनता को अभियान से जोड़ने के लिए जल्द कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमे राजस्थानी भाषा से जुड़े प्रदेश के पदाधिकारी भाग लेंगे ,इससे पहले समिति के समस्त घटक संघथानो राजस्थानी मोटियार परिषद् ,राजस्थानी महिला परिषद् ,राजस्थानी छात्र परिषद् का गठन किया जा रहा हें .

गुजरात में विकास की बुनियाद कांग्रेस पार्टी ने रखी






राजकोट मोदी के गढ़ में पहुंचीं सोनिया ने कहा कि बड़ी-बड़ी बातें तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन गुजरात की उन्‍न्‍ाति के लिए जितना कांग्रेस ने किया, उतना किसी ने नहीं किया। लोग बेकार की बातें करते हैं, जिसके कारण अच्‍छी बातें सामने नहीं आ पाती हैं। उन्‍होंने कहा कि बापू के आदर्श ही कांग्रेस के आदर्श हैं। गुजरात में विकास की बुनियाद कांग्रेस पार्टी ने रखी। नर्मदा का पानी से लेकर रिफाइनरी तक कांग्रेस ने बनाई।
सोनिया ने कहा, 'मुझे दुख है कि सात साल में नर्मदा का पानी सौराष्‍ट्र में नहीं पहुंच सका। यहां किसानों की आत्‍महत्‍या भी हुई है। सूखे की वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। मैं चाहती हूं कि राज्‍य सरकार जल्‍द से जल्‍द इनके बारे में जरूरी आंकड़े इकट्ठा कर केंद्र को भेजे, ताकि मदद भेजी जा सके।' सोनिया ने कहा कि हमें यहां के मछुआरों की समस्‍याओं का अंदाज है। हमारी सरकार इस पर गंभीर है। यहां तरक्‍की के लिए केंद्र सरकार सक्रिय है। शिक्षा से लेकर मूलभूत बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए हम गंभीर हैं। कांग्रेस को हमेशा यही विश्‍वास रहा है कि जब तक किसान और गांव की तरक्‍की उस गति से नहीं होती, जिस गति से शहरों में हो रही है, तब तक हम सही प्रगति नहीं कर सकते।सोनिया के भाषण में किसान, यूपीए सरकार और मोदी ही रहे। सोनिया ने मोदी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा।

सोनिया ने महंगाई बढ़ाने के केंद्र सरकार पर लग रहे आरोपों का भी जवाब दिया। उन्‍होंने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सारी दुनिया भारी आर्थिक मंदी से जूझ रही है। हमें अपनी जरूरत के मुताबिक तेल बाहर से खरीदना पड़ता है। जो तेल 32 रुपए बैरल था, आज वह 140 रुपए हो गया है। बाहर इन चीजों की कीमत बढ़ती है तो हम पर भी असर पड़ता है। फिर भी केंद्र सरकार लोगों को राहत देने की दिशा में बढ़ रही है। उन्‍होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हु पूछा कि क्‍या इसमें राज्‍य सरकारों को भी अपनी भूमिका नहीं निभानी चाहिए? क्‍यों नहीं राज्‍य सरकारें वैट कम कर देती हैं। हमने अपनी पार्टी वाली राज्‍य सरकारों में यह कम किया है। यहां (गुजरात में) सबसे अधिक वैट है।

रिटेल में एफडीआई की मंजूरी क ा बचाव करते हुए सोनिया ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा। साथ में बिचौलियों से भी उन्‍हें राह‍त मिलेगी। सोनिया ने गुजरात सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्‍य में महिलाएं भी सुरक्षित नहीं हैं। गुजरात में दलित अपना अधिकार मांगते हैं तो उन्‍हें गोली मिलती है।
भ्रष्‍टाचार के मसले पर सोनिया ने कहा कि यह भाजपा ही थी जिसने लोकपाल बिल को राज्‍य सभा में पास नहीं होने दिया। आखिर ये किस मुंह से भष्‍टाचार की बात करते हैं। ये लोग भष्‍टाचार के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि सिर्फ हमारे विरोध में हैं।राजकोट में हुई सोनिया की इस सभा से पहले ही गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान पर निकले मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन पर निशाना साध कर माहौल गरमा दिया था। उन्‍होंने कहा था कि एक तरफ तो यूपीए सरकार सादगी की बात करती है और दूसरी तरफ सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं में जनता की गाढ़ी कमाई के 1880 करोड़ रुपये फूंक दिए जाते हैं। मोदी के इस हमले का जवाब तमाम कांग्रेसियों ने दिया। सोनिया के सिपहसालार दिग्विजय सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं और उन्हें आरएसएस ने यह झूठ बोलना सिखाया है।
पिछली बार गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान सोनिया गांधी ने मोदी को मौत का सौदागर कहा था। इसके बाद से मोदी लगातार सोनिया और राहुल पर हमला करते रहते हैं। हाल ही में उन्‍होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह इंटरनेशनल लीडर हैं और इटली से भी चुनाव लड़ सकते हैं।



जैसलमेर/विशाक्त भोजन के 300 के करीब छात्र बीमार


विशाक्त भोजन के 300 के करीब छात्र बीमार

3अक्टूबर, जैसलमेर/

मनीष रामदेव

Photo: ‎विशाक्त भोजन के 300 के करीब छात्र बीमार
3अक्टूबर, जैसलमेर/मनीष रामदेव
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल सम गांव में दिल्ली युनिवर्सिटी से घूमने आये करीब 300 छात्र विशाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड गये जिन्हें वहां स्थित सेना के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर अब उनका उपचार चल रहा है।
वीओ-दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्ञानोदय एक्सप्रेस रेल द्वारा कल जैसलमेर आये ये छात्र दोपहर में रेल्वे द्वारा प्रदान किये गये खाने के पैकेट लेकर तनोट माता के दर्शनों के लिये गये थे जहां पर दोपहर में इन छात्रों ने भोजन किया और भोजन करने के बाद एक के बाद एक बीमार पडना आरम्भ हो गये ऐसे में तनोट स्थित सेना चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया जहां से ये लोग सम गांव पहुंचे जहां पर इनके रूकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सम पहुंचने के बाद इन छात्रों की हालत और अधिक बिगडने लगी जिसके चलते सम स्थित सेना चिकित्सलय से चिकित्सकों को बुलवाया गया और इन बच्चों का इलाज किया गया लेकिन कुछ बच्चों की हालत बिगडते देख सेना चिकित्सा कर्मियों ने इन बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय रैफर किया गया जहां पर इतनी बडी सख्या में एकसाथ आये मरीजों के लिये चिकित्सालय के सामने पार्किंग स्थल पर बडा सा टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बीमारों की मदद के लिये जैसलमेर के कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सामने आये जिन्होने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर बीमारों के उपचार में मदद की।‎
जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित पर्यटक स्थल सम गांव में दिल्ली युनिवर्सिटी से घूमने आये करीब 300 छात्र विशाक्त भोजन का सेवन करने से बीमार पड गये जिन्ह
ें वहां स्थित सेना के जवानों द्वारा जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां पर अब उनका उपचार चल रहा है।
वीओ-दिल्ली यूनिवर्सिटी से ज्ञानोदय एक्सप्रेस रेल द्वारा कल जैसलमेर आये ये छात्र दोपहर में रेल्वे द्वारा प्रदान किये गये खाने के पैकेट लेकर तनोट माता के दर्शनों के लिये गये थे जहां पर दोपहर में इन छात्रों ने भोजन किया और भोजन करने के बाद एक के बाद एक बीमार पडना आरम्भ हो गये ऐसे में तनोट स्थित सेना चिकित्सकों ने इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रवाना किया जहां से ये लोग सम गांव पहुंचे जहां पर इनके रूकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन सम पहुंचने के बाद इन छात्रों की हालत और अधिक बिगडने लगी जिसके चलते सम स्थित सेना चिकित्सलय से चिकित्सकों को बुलवाया गया और इन बच्चों का इलाज किया गया लेकिन कुछ बच्चों की हालत बिगडते देख सेना चिकित्सा कर्मियों ने इन बच्चों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर चिकित्सालय रैफर किया गया जहां पर इतनी बडी सख्या में एकसाथ आये मरीजों के लिये चिकित्सालय के सामने पार्किंग स्थल पर बडा सा टेंट लगा कर व्यवस्था की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बीमारों की मदद के लिये जैसलमेर के कई स्वयंसेवी संगठनों के लोग भी सामने आये जिन्होने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर बीमारों के उपचार में मदद की।

पीर शांतिनाथ को दी अंतिम विदाई देने उमड़े देश-विदेश के संत

जालोर.पीर शांतिनाथ महाराज को मंगलवार दोपहर सिरे मंदिर पर महासमाधि दी गई। इससे पूर्व तिलक द्वार के अंदर स्थित भैरूनाथ अखाड़े में उनकी पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। जहां हजारों भक्तों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उनके अंतिम दर्शनों के लिए पूरा शहर आतुर दिखा।  
उनके ब्रह्मलीन होने के समाचार से भक्त रात को ही सड़कों पर जमा होने लगे। जैसे ही उनकी पार्थिव देह यहां पहुंची हर आंख नम हो गई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया अखाड़े के बाहर भक्तों का सैलाब बढ़ता गया। जैसे ही संतों ने उनकी बैकुंठी मठ से बाहर निकाली हर किसी की आंखें आंसुओं से भर आई। उनकी अंतिम यात्रा में करीब 80 हजार भक्त शामिल हुए।


जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

पीरजी की बैकुंठी सुबह ग्यारह बजे रवाना हुई। रास्ते में हर जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सड़कों पर चारों ओर अपार जनसमूह था। घर दुकानों की छतों से लेकर जिसे जहां जगह मिली वह वहीं खड़ा रहा।


प्रदेश-देश के संत हुए शामिल

नाथजी की अंतिम यात्रा में राजस्थान के साथ अन्य प्रदेशों के संत भी शामिल हुए। गोल मठ महंत रावत भारती, थांवला महंत विष्णु भारती, राताडूंडा (नागौर) महंत मंगलनाथ, जागनाथ महंत गंगाभारती, पूनासा महंत बाबूगिरी महाराज, गजीपुरा महंत प्रेमभारती, रणुजा के प्रेमनाथ, रविधाम धानेरा (गुजरात) के महंत सत्यानंद महाराज, वालेरा महंत आशा भारती, धूणिया मठ महंत रघुनाथपुरी, लहरभारती कुटिया सायला के राजभारती महाराज, सिणली (बाड़मेर) के महंत शंकरभारती, महंत शीतलाईनाथ महाराज, मलकेश्वर मठ महंत सेवाभारती, लुर महंत शिवगिरी महाराज, मडवारिया (सिरोही) महंत तीर्थ गिरि, सिरोही के कैलाश भारती, आंबेश्वर के शंभुनाथ महाराज, शिकारपुरा महंत दयाराम महाराज, पालासनी जोधपुर महंत कैलाशनाथ, रेवानाथजी का अखाड़ा, सिरोही के लहरभारती, बुडेश्वर महादेव मंदिर सिरोही महंत लहर गिरि, सुखदेवपुरी, करड़ा महंत काशीनाथ, विधायक रामलाल मेघवाल, सांसद देवजी एम पटेल, पूर्व विधायक जोगेश्वर गर्ग, सिरोही के पूर्व नरेश रघुवीरसिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समरजीत सिंह, दीपसिंह, रविंद्र सिंह बालावत, केएन भाटी, अनिल शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्रबालु अग्रवाल समेत ढाई सौ संत महात्मा और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

दर्शनों के लिए भक्तों की लगी कतारें

अलसुबह चार बजे पीर शांतिनाथ महाराज की पार्थिव देह जब जालोर पहुंची तो यह खबर आग की तरह पूरे जालोर में फैल गई। इसके बाद उनके अंतिम दर्शनों के लिए लंबी कतार लग गई। बच्चे, महिलाएं व पुरुषों की एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई थी।

बैंक में चोरी के मामले में 400 लोगों से हुई पूछताछ




बैंक में चोरी के मामले में 400 लोगों से हुई पूछताछ


पुलिस के हाथ नहीं लगा एक भी सुराग, चोरी का आंकड़ा पहुंचा 83 लाख तक, एक रैक में ही हुई चोरी, पुलिस ने कई जगह दी दबिश



 जैसलमेर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जैसलमेर शाखा में रविवार रात्रि में हुई चोरी की वारदात का कोईभी सुराग पुलिस को अभी तक हाथ नहीं लगा है। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए मजदूरों व बैंक के पास चल रहे निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को करीब 400 से अधिक लोगों से पूछताछ की। वहीं दूसरी तरफ बैंक में चोरी के लिए खोदी गई सुरंग को बंद करवा दिया गया है।

मामले को लेकर आरबीआई अधिकारी रतनलाल और एसबीआई के रीजनल मैनेजर पी.के. मोदी जैसलमेर पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। वहीं पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने मंगलवार को घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही वारदात का खुलासा करने की बात कही है।

अब 83 लाख का आंकड़ा

बैंक सूत्रों के मुताबिक रविवार की रात्रि में चेस्ट रूम से एक रैक में हुई चोरी के दौरान चोर करीब 83 लाख रुपए चुरा ले गए हैं। 

गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस को बैंक अधिकारियों ने चोरी की रकम 70 लाख बताई थी। मगर केश की पूरी गिनती के बाद मंगलवार को यह आंकड़ा 70 से बढ़कर 83 लाख हो गया है।

डॉग स्क्वायड से फिर करवाई जांच

मंगलवार को दूसरे दिन भी बीएसएफ के डॉग स्क्वायड से जांच करवाई गई। ट्रेकर डॉग आसपास के क्षेत्रों में ही जा रहे हैं, संभावना जताई जा रही है कि जहां कहीं भी चोर गए थे वहां वहां डॉग पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक आगे का रास्ता पता नहीं चल पा रहा है।

पुलिस की टीमें सरगर्मी से कर रही है तलाश

पुलिस अधीक्षक ममता राहुल के निर्देश में पुलिस की अलग अलग टीमें गठित की गई है। इन टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसपी के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।




सुरक्षा में थी खामी

॥ बैंक की सुरक्षा व्यवस्था में खामी थी। कई बार बैंक अधिकारियों को सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने की बात कही जाती है, लेकिन उन पर गौर नहीं किया जाता है। चेस्ट रूम में नाइट विजन का सीसीटीवी कैमरा नहीं था और बैंक अधिकारियों का कहना है कि चेस्ट रूम से आवाज बाहर नहीं जाती है, इसलिए बैंक के गार्ड को घटना की जानकारी नहीं मिली जबकि वास्तविकता में चेस्ट रूम से आवाज बाहर जा रही है। इसके अलावा सोमवार को 70 लाख रुपए का आंकड़ा बताया गया था और अब 83 लाख चोरी होना बताया जा रहा है। मामले की जांच चल रही है। शीघ्र ही चोरों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

ममता राहुल विश्नोई, एसपी, जैसलमेर

अपूर्व उत्साह, हर ओर गूंजा वंदे मातरम

 10 हजार स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन, 20 हजार लोग पहुंचे विराट जनसभा में, अनुशासित, सुनियोजित व सुव्यवस्थित रहा पथ संचलन 

अपूर्व उत्साह, हर ओर गूंजा वंदे मातरम
loading...

 जैसलमेर कदम से कदम मिलाते हुए स्वयंसेवक जब शहर के मुख्य मार्गों से निकले तब शहर का माहौल ही बदल गया। लगभग शहर के हर कोने में स्वयंसेवकों की कदम ताल व बैंड वादन की धुन सुनाई पड़ रही थी। स्वयंसेवकों के पथ संचलन को देखने पूरा शहर उमड़ पड़ा। बाजार में जाम लग गया और कदम रखने तक की जगह नहीं मिली। जगह जगह पुष्प वर्षा और वंदे मातरम व भारत माता जयकारें लगाए जा रहे थे। यह नजारा था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध धारा पथ संचलन का जिसमें हिन्दुओं का रैला शहर के मुख्य मार्गों से निकला। मंगलवार को जैसलमेर में हुआ कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा। कई लोगों ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ।

सारी नीतियों में राजनीति चलती है: मंगलवार की शाम शहर के पूनमसिंह स्टेडियम में 20 हजार से अधिक लोगों की जनसभा को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने विदेशी किराणा निवेश पर बोलते हुए कहा कि सरकार की यह नीति खुदरा विक्रेताओं व किसानों को पीडि़त करने वाली नीति है। उन्होंने कहा कि सारी नीतियों में राजनीति चलती है और राजनीति वोटों के लिए होती है।

सभी मार्गों पर हुई पुष्प वर्षा: शहर के जिन इलकों से पथ संचलन करते स्वयंसेवक निकले वहां वहां पुष्प वर्षा हुई। लोगों ने स्वयंसेवकों का श्रद्धा भाव व आदरपूर्वक स्वागत किया। वहीं भारत माता की जयकार लगाते हुए उनका हौसला बढ़ाया। लोगों ने पहले से ही स्वागत की तैयारियां कर रखी थी।

20 क्विंटल पुष्पों से हुई वर्षा: शहर के फूल विक्रेताओं के अनुसार मंगलवार को पथ संचलन के स्वागत के लिए करीब 20 क्विंटल फूलों की बिक्री हुई। जगह जगह हुए स्वागत से शहर की सड़कों पर पुष्पों की चादर बिछ गई। शहर के हर कोने में पुष्पों की महक छा गई थी। किसी ने छत से तो किसी ने सड़क किनारे खड़े रहकर पथ संचलन पर पुष्प वर्षा की।

शहर में उत्सव का माहौल: मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक के हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही थी। मंगलवार को पूरे शहर में उत्सव का माहौल था। गली गली में लोग पथ संचलन का इंतजार कर रहे थे वहीं ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की तादाद में लोग शहर पहुंचे। सुबह से ही शहर में रौनक नजर आ रही थी। हर कोई तैयारियों में जुटा था। शहर के हर कोने में ध्वजाएं लहरा रही थी। विराट जनसभा में करीब 20 हजार लोग पूनमसिंह स्टेडियम में पहुंचे।

एक हजार से अधिक वाहन पहुंचे: जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से हिन्दू शक्ति संगम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग पहुंचे। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 1 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों में भरकर कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। शेष पेज त्न ११

यातायात व्यवस्था नहीं थी: शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल नजर नहीं आई। एक तरफ 10 हजार से अधिक स्वयंसेवक अनुशासन में चल रहे थे वहीं दूसरी तरफ यातायात व्यवस्था बिल्कुल ही सुचारू नहीं थी। जगह जगह भीड़ एकत्र हो गई। गोपा चौक में तो इतनी भीड़ हो गई कि बड़ी मुश्किल से पथ संचलन के लिए मार्ग रखना पड़ा। इस बीच यातायात पुलिस कहीं नजर नहीं आई।

महिलाओं में दिखा उत्साह

शहर में हिन्दू शक्ति संगम के पथ संचलन को देखने के लिए महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आया। हर इलाके में महिलाओं की भागीदारी सर्वाधिक रही। घरों की छतों व सड़क के किनारे महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। वहीं महिलाओं व बालिकाओं ने ही शहर भर में रंगोलियां सजाकर शहर को रंग बिरंगा बना दिया।

शारीरिक प्रदर्शन ने मंत्रमुग्ध किया

पूनम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रदर्शन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। हाथों में दंड लिए स्वयंसेवकों ने अचंभित कर देने वाला प्रदर्शन किया। वहीं इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम भी हुआ और प्रार्थना भी हुई। सहगीत हिन्दू जगे देश जगे के अलावा सूर्य नमस्कार व काव्य गीत भी प्रस्तुत किया गया।

घर घर से जुटाए भोजन के पैकेट

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस कार्यक्रम के लिए बाहर से आने वाले स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं के लिए घर घर से भोजन के पैकेट जुटाए थे। करीब 30 हजार भोजन के पैकेट एकत्रित किए गए। किसी घर से दो तो किसी घर से 5 पैकेट दिए गए। कार्यक्रम समाप्ति पर बाहर से आए स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं को भोजन पैकेट वितरित किए गए।

जिला संघ चालक ने जताा आभार

जिला संघ चालक त्रिलोकचंद खत्री ने पूनम स्टेडियम में आयोजित जनसभा में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रदर्शित किया। उन्होंने जैसलमेर में संघ के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का देश की समस्याओं के प्रति ध्यान खींचा। उन्होंने जिला प्रशासन व कार्यकर्ताओं आभार जताया। मंच पर संघ प्रमुख के अलावा ललित कुमार जो. प्रांत संघचालक, शांतिलाल चौपड़ा सहविभाग संघचालक, पुरूषोतम कुमार क्षेत्रीय संघचालक, त्रिलोकचंद खत्री जिला संघचालक व सत्यपाल हर्ष जोधपुर विभाग संघ चालक भी उपस्थित थे।

हर घर के आगे रंगोली

हिन्दू शक्ति संगम के तहत शहर रंग बिरंगा नजर आया। कहीं केसरिया ध्वजाएं लहरा रही थी तो कहीं रंग बिरंगी रंगोलियां आकर्षित कर रही थी। पथ संचलन के सभी मार्गों पर लगभग हर घर के आगे रंगोली सजाई गई। इसके लिए लोगों ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी।

पोकरण से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल

भास्कर न्यूज. पोकरण जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित हुए विश्व हिंदू शक्ति संगम में पोकरण तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला सह कार्यवाहक चिरंजीलाल सोनी ने बताया कि पोकरण तहसील क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता अपने निर्धारित समय पर पोकरण पहुंचे। वहीं कई कार्यकर्ता उमंग व जोश के साथ अपने गांवों से बसों में सवार होकर पोकरण पहुंचे। जहां इन बसों तथा अन्य वाहनों को नम्बर दिए गए। वहीं सेलवी फांटा के पास प्रभारी चंदनसिंह देवत द्वारा जिला मुख्यालय जा रहे कार्यकर्ताओं के वाहनों का पंजीयन किया गया।

शहर से गुजरा सरसंघचालक भागवत का कारवां

जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आह्वान पर आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन में शामिल होने के लिए संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत का कारवां मंगलवार को पोकरण की सड़कों से गुजरते हुए जैसलमेर के लिए रवाना हुआ। सरसंघचालक भागवत की गाडिय़ों के कारवां के पोकरण सीमा में प्रवेश के साथ ही पुलिस थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में मय जाब्ता उनकी सुरक्षा के लिए पहुंचे। वहीं पोकरण शहर में प्रवेश के साथ ही नेशनल हाइवे पर पुलिस के जवानों की तैनातगी देखी गई।







मंगलवार, 2 अक्टूबर 2012

एम्स का नाम बदलना सरकार का तर्कहीन कदम : जसोल

एम्स का नाम बदलना सरकार का तर्कहीन कदम : जसोल
जोधपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल ने कहा है कि एम्स से मीरा बाई का नाम हटाना सरकार का तर्कहीन व बुद्धिहीन कदम है, जो आमजन को स्वीकार नहीं है। जनहित की जगह यह जनता के विचारों के साथ खिलवाड़ है, इसका शुद्धिकरण जरूरी है। जसोल सोमवार को अपने फॉर्म हाउस पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से सम्पर्क करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी सहयोग चाहेंगे। सभी जन-प्रतिनिधियों को भी इसके लिए प्रयास करने चाहिए। जसोल के अनुसार एम्स के शिलान्यास के लिए उन्होंने केन्द्रीय वित्तमंत्री होने के नाते बजट जारी किया था, यह बजट " मीरां बाई एम्स" के लिए ही जारी हुआ और उसी नाम से शिलान्यास किया गया।

तीन केन्द्रीय मंत्री, तत्कालीन मुख्यमंत्री व सांसद भी शिलान्यास समारोह में आए थे। अब उस नाम को हटाना कतई उचित नहीं है। ऎसा करना राजस्थान की संस्कृति से खिलवाड़ होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस बयान को भी गलत बताया जिसमें उन्होंने कहा कि "पैसे पेड़ पर नहीं उगते हैं"। जसोल के अनुसार एफडीआई की मंजूरी से देश के खुदरा व्यापारियों के रोजगार पर संकट आ जाएगा। सब्सिडी कम करनी है तो सरकार को भ्र्रष्टाचार रूपी टैक्स हटाना चाहिए। प्रदेश की राजनीति पर उन्होंने कहा कि यहां न तो राज है और ना ही कोई इसकी नीति।

सौंपा ज्ञापन
भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स जोधपुर नामकरण जन अधिकार समिति के पदाधिकारियों ने एम्स में मीरा बाई का नाम पुन: जोड़ने के प्रयास करने की मांग को लेकर जसोल का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मीरा बाई का नाम पुन: रखवाने के लिए प्रदेश के सभी सांसदों का सहयोग लिया जाएगा। समिति ने जसवन्तसिंह जसोल को 1 फरवरी, 2004 को बनाए एक कार्टून को दिखाया, जिस पर उन्होंने अपने हाथ से लिखा था कि"संजीवनी से मीरा बाई के नाम पर आधारित एम्स ईश्वर की कृपा से ही पाया है।"

ये थे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में जेएनवीयू, राजस्थानी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. कल्याणसिंह शेखावत, पूर्व न्यासी शिवसिंह राठौड़, राजस्थान युवा साहित्यकार परिषद् के अध्यक्ष ए.जे. खान, हिन्दू सेवा मंडल के सचिव विष्णु प्रजापति, जितेन्द्र लोढ़ा, देवेन्द्रसिंह परेवड़ी, ईश्वरसिंह, पूर्व पार्षद दलपतसिंह खींची, पूर्व पार्षद गिरीश माथुर, भूपतसिंह व नटवरसिंह शेखावत शामिल थे।

अपने बयान के लिए मोदी ने मांगी सोनिया गांधी से माफी



जूनागढ़। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दावा कि सोनिया की विदेश यात्रा पर 1880 करोड़ रुपए खर्च हुए। शाम होते-होते उन्हें कहना पड़ा, ‘मैंने तो सिर्फ अखबार में छपी खबर ही जनता तक पहुंचाई। यदि वह गलत है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।’

 

विवेकानंद यात्रा पर निकले मोदी ने विसावदर तहसील में सुबह आयोजित सभा में सोनिया पर निशाना साधा था। सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग भी दिखाई। उन्होंने कहा कि हिसार (हरियाणा) के आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा ने सोनिया की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी। इसी के आधार पर 12 जुलाई को वहां के दैनिक अखबार ने यह जानकारी छापी थी।



इस बयान पर कांग्रेस के नेता बिफर पड़े। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए। हम हर झूठ पर प्रतिक्रिया देकर उसे महिमामंडित नहीं करना चाहते हैं। यह मोदी की कुंठा और बौखलाहट को दर्शाता है।’

इस गोरी के साथ फुटबॉल क्लब चलाते थे अपने 'बापू'

2 अक्टूबर का दिन वैसे तो देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी का जन्मदिन है, लेकिन देशवासी बापू को याद करने के साथ-साथ इस दिन सरकारी छुट्टी का मजा भी उठाते हैं। आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के अहम मुकाबले ने इस छुट्टी का मजा दोगुना कर दिया है।OMG FACTS: इस गोरी के साथ फुटबॉल क्लब चलाते थे अपने 'बापू' 
महात्मा गांधी एक दमदार नेता, बेहतरीन वकील और शानदार इंसान थे, लेकिन उनके मन में देशभक्ति के साथ खेल भावना का भी खास स्थान था।

गांधी जी का सोशल और पॉलिटिकल रूप तो सभी जानते हैं, लेकिन खेल दुनिया से भी उनका खास कनेक्शन रहा। गांधी जी के इस पहलू से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं।