जूनागढ़। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दावा कि सोनिया की विदेश यात्रा पर 1880 करोड़ रुपए खर्च हुए। शाम होते-होते उन्हें कहना पड़ा, ‘मैंने तो सिर्फ अखबार में छपी खबर ही जनता तक पहुंचाई। यदि वह गलत है तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।’
विवेकानंद यात्रा पर निकले मोदी ने विसावदर तहसील में सुबह आयोजित सभा में सोनिया पर निशाना साधा था। सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग भी दिखाई। उन्होंने कहा कि हिसार (हरियाणा) के आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा ने सोनिया की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी। इसी के आधार पर 12 जुलाई को वहां के दैनिक अखबार ने यह जानकारी छापी थी।
इस बयान पर कांग्रेस के नेता बिफर पड़े। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को गैर-जिम्मेदाराना बयान नहीं देना चाहिए। हम हर झूठ पर प्रतिक्रिया देकर उसे महिमामंडित नहीं करना चाहते हैं। यह मोदी की कुंठा और बौखलाहट को दर्शाता है।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें